*नशे में धुत्त चालक चला रहा था यात्रियों से भरी बस, रीठी पुलिस की समय रहते कार्रवाई से टली बड़ी दुर्घटना* कटनी – जिले में आज उस समय हड़कंप मच गया जब 25 से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही एक यात्री बस शराब के नशे में धुत्त चालक के हाथों सड़क पर लहराती हुई पाई गई। यदि रीठी पुलिस समय रहते सक्रिय नहीं होती, तो एक गंभीर सड़क हादसा होना तय था। *कैसे सामने आई पूरी घटना?* कटनी–दमोह मुख्यमार्ग पर कटनी से पन्ना की ओर जा रही यात्री बस क्रमांक MP41 R 0747 दोपहर के समय तेज रफ्तार में बार–बार सड़क पर असंतुलित होती दिखी। बस में मौजूद यात्रियों ने भी बताया कि चालक की हरकतें बेहद संदिग्ध थीं — ब्रेक अचानक लगाना, बस को बेतरतीब ढंग से मोड़ना, सड़क के किनारे जाकर वापस मुख्य लेन में आना। यात्रियों को साफ महसूस हो रहा था कि चालक गंभीर नशे की स्थिति में है। कई यात्री डर के कारण सीटों पर चिपक कर बैठ गए, तो कुछ ने एक-दूसरे को पकड़कर संतुलन बनाए रखा। बस में बच्चे, महिलाएँ और बुजुर्ग भी सवार थे, जिनकी जान हर पल खतरे में थी। *रीठी पुलिस को मिली सूचना, तत्काल घेराबंदी* रीठी कस्बे में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वाहनों की नियमित चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान राहगीरों और कुछ वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी कि एक बस लहराती हुई आ रही है और उसका चालक नशे में लग रहा है। सूचना मिलते ही थाना रीठी की पुलिस टीम ने चेक पोस्ट पर बस को रोकने की तैयारी की और जैसे ही बस पहुंची, पुलिस ने उसे सुरक्षा के साथ साइड में रुकवाया। *जांच में चौंकाने वाला खुलासा — चालक गहन नशे में* बस रोके जाने के तुरंत बाद पुलिस ने चालक की जांच की। परीक्षण में यह स्पष्ट हो गया कि चालक गंभीर शराब सेवन की अवस्था में था। उसकी चाल-ढाल, बोलने का तरीका और ब्रेथ एनालाइज़र की रिपोर्ट सभी यह साबित कर रहे थे कि वह सुरक्षित ड्राइविंग की स्थिति में बिल्कुल नहीं था। पुलिस टीम ने यह भी पाया कि चालक ने यात्रियों की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं की और शराब पीकर लंबी दूरी की बस को बेखौफ चला रहा था। *पुलिस की तुरंत और कड़ी कार्रवाई* यात्रियों की जिन्दगी दांव पर लगी हुई थी। इसलिए रीठी पुलिस ने बिना देर किए कार्रवाई की— बस को तुरंत जप्त कर लिया गया।चालक को मौके पर ही हिरासत में लेकर उसके खिलाफ धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारकर पास ही दूसरी बस की व्यवस्था कराई गई, ताकि उनका सफर बाधित न हो और वे सुरक्षित अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकें। यात्रियों ने राहत की सांस लेते हुए पुलिस का आभार जताया। कई यात्रियों ने कहा कि यदि बस कुछ किलोमीटर और आगे बढ़ती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
*नशे में धुत्त चालक चला रहा था यात्रियों से भरी बस, रीठी पुलिस की समय रहते कार्रवाई से टली बड़ी दुर्घटना* कटनी – जिले में आज उस समय हड़कंप मच गया जब 25 से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही एक यात्री बस शराब के नशे में धुत्त चालक के हाथों सड़क पर लहराती हुई पाई गई। यदि रीठी पुलिस समय रहते सक्रिय नहीं होती, तो एक गंभीर सड़क हादसा होना तय था। *कैसे सामने आई पूरी घटना?* कटनी–दमोह मुख्यमार्ग पर कटनी से पन्ना की ओर जा रही यात्री बस क्रमांक MP41 R 0747 दोपहर के समय तेज रफ्तार में बार–बार सड़क पर असंतुलित होती दिखी। बस में मौजूद यात्रियों ने भी बताया कि चालक की हरकतें बेहद संदिग्ध थीं — ब्रेक अचानक लगाना, बस को बेतरतीब ढंग से मोड़ना, सड़क के किनारे जाकर वापस मुख्य लेन में आना। यात्रियों को साफ महसूस हो रहा था कि चालक गंभीर नशे की स्थिति में है। कई यात्री डर के कारण सीटों पर चिपक कर बैठ गए, तो कुछ ने एक-दूसरे को पकड़कर संतुलन बनाए रखा। बस में बच्चे, महिलाएँ और बुजुर्ग भी सवार थे, जिनकी जान हर पल खतरे में थी। *रीठी पुलिस को मिली सूचना, तत्काल घेराबंदी* रीठी कस्बे में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वाहनों की नियमित चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान राहगीरों और कुछ वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी कि एक बस लहराती हुई आ रही है और उसका चालक नशे में लग रहा है। सूचना मिलते ही थाना रीठी की पुलिस टीम ने चेक पोस्ट पर बस को रोकने की तैयारी की और जैसे ही बस पहुंची, पुलिस ने उसे सुरक्षा के साथ साइड में रुकवाया। *जांच में चौंकाने वाला खुलासा — चालक गहन नशे में* बस रोके जाने के तुरंत बाद पुलिस ने चालक की जांच की। परीक्षण में यह स्पष्ट हो गया कि चालक गंभीर शराब सेवन की अवस्था में था। उसकी चाल-ढाल, बोलने का तरीका और ब्रेथ एनालाइज़र की रिपोर्ट सभी यह साबित कर रहे थे कि वह सुरक्षित ड्राइविंग की स्थिति में बिल्कुल नहीं था। पुलिस टीम ने यह भी पाया कि चालक ने यात्रियों की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं की और शराब पीकर लंबी दूरी की बस को बेखौफ चला रहा था। *पुलिस की तुरंत और कड़ी कार्रवाई* यात्रियों की जिन्दगी दांव पर लगी हुई थी। इसलिए रीठी पुलिस ने बिना देर किए कार्रवाई की— बस को तुरंत जप्त कर लिया गया।चालक को मौके पर ही हिरासत में लेकर उसके खिलाफ धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारकर पास ही दूसरी बस की व्यवस्था कराई गई, ताकि उनका सफर बाधित न हो और वे सुरक्षित अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकें। यात्रियों ने राहत की सांस लेते हुए पुलिस का आभार जताया। कई यात्रियों ने कहा कि यदि बस कुछ किलोमीटर और आगे बढ़ती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
- UUser9893Madhya Pradesh😡21 hrs ago
- ग्वालियर का OBC पिछड़ा वर्ग दलित आदिवासियों के हक अधिकार आरक्षण विरोधी आनंद स्वरूप पंडित के पुतला में जूता मार के पुतला जलाया1
- Post by Rajesh Yadav2
- #कमेंट में अपनी राय जरूर भेजें #बुन्देलखण्ड पृथक राज्य की जोरदार मांग प्रगति मानव कल्याण परिषद की प्रथम बैठक में उठा सशक्त स्वर, सागर जिले के मालथौन में गौधाम सिद्ध क्षेत्र से उठी जनता की आवाज1
- गांव खम्हरिया कला ग्राम पंचायत रजरवारा बिकास खंड नागोद जिला सतना सरपंच ॠी रामसिंग बागरी ने गांव से आनेवाले नाली के गंन्दे पानी को एक ट्क मुरुम डलवाकर नाली बंद करवादिया है जिसके कारण पूरा गांव परेशान है1
- 📰 मेहगांव कॉलेज में बड़ा नकल कांड! जीजिवि यूनिवर्सिटी की परीक्षा में 29 स्टूडेंट्स पर UMC, स्टाफ की भूमिका संदिग्ध ' •मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव स्थित राजकीय महाविद्यालय में जीजिवि (Jiwaji University) द्वारा आयोजित B.Sc/B.Ed परीक्षा के दौरान भारी नकल कांड सामने आया है। उड़नदस्ते (Flying Squad) की दबिश में 29 छात्रों को UMC (Unfair Means Case) में पकड़ा गया। सबसे चौंकाने वाली बात—केंद्र के स्टाफ की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसके बाद जांच तेज हो गई है। CCTV फुटेज में इस पूरे सामूहिक नकल का खुलासा हो गया है। --- 📌 क्या हुआ परीक्षा केंद्र पर? ➡️ परीक्षा के दौरान कई छात्र खुलेआम नकल सामग्री का इस्तेमाल कर रहे थे। ➡️ कमरे में बैठे छात्रों को लिखने में स्टाफ की मदद के संकेत मिले। ➡️ कुछ छात्रों को बाहर से उत्तर बताने का संदेह। ➡️ पूरे हालात CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुए। उड़नदस्ते ने मौके पर पहुँचकर पूरी स्थिति की जाँच की और तुरंत कड़ी कार्रवाई की। --- ⚠️ 29 छात्रों पर UMC दर्ज उड़नदस्ता टीम ने नियमों के तहत सीधे 29 परीक्षार्थियों पर UMC बनाया है। इन सभी पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है, जिसमें— ✔ उत्तरपुस्तिका रद्द ✔ वर्ष व परीक्षा निरस्त ✔ भविष्य की परीक्षाओं से निलंबन जैसी सजा शामिल हो सकती है। --- 🏫 स्टाफ की संलिप्तता—सबसे बड़ा खुलासा CCTV और现场 जांच में पाया गया कि 👉 परीक्षा केंद्र का कुछ स्टाफ नकल करवाने में शामिल था 👉 नकल सामग्री को रोकने की कोशिश भी नहीं की गई 👉 छात्रों की मदद की गई या आँखें बंद रखी गईं जीजिवि यूनिवर्सिटी ने संबंधित स्टाफ पर भी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। --- 🎥 CCTV फुटेज में सामूहिक नकल कैद इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि— ➡️ छात्र खुले में नकल कर रहे हैं ➡️ कोई रोक-टोक नहीं है ➡️ स्टाफ नकल पर ध्यान नहीं दे रहा यह फुटेज अब जांच का मुख्य आधार बना हुआ है। --- 📢 अधिकारियों की प्रतिक्रिया स्थानीय प्रशासन और विश्वविद्यालय अधिकारियों ने कहा— > “नकल में शामिल छात्रों और स्टाफ—दोनों पर सख्त कार्रवाई होगी। किसी भी कीमत पर परीक्षा की पारदर्शिता से समझौता नहीं किया जाएगा।” --- 🔍 आगे की कार्रवाई ✔ जीजिवि यूनिवर्सिटी ने रिपोर्ट मांगी ✔ परीक्षा केंद्र पर निगरानी बढ़ाई जाएगी ✔ स्टाफ का निलंबन संभव ✔ छात्रों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई --- 🗣 जनता की राय – सोशल मीडिया पर हंगामा इस मामले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के तीखे कमेंट आ रहे हैं— • “ये शिक्षा व्यवस्था को बदनाम करता है।” • “ऐसे केंद्रों को तुरंत बदलना चाहिए।” • “नकल करवाने वाले स्टाफ पर क्रिमिनल केस होना चाहिए।” --- 📍 Location: मेहगांव, भिंड (मध्य प्रदेश) 📰 Channel: Sach Tak Patrika News 🎙 Reporter: Deepak Vishwakarma 》 Sach Tak Patrika NEWS के साथ — हर खबर तक, सच के साथ। 》 "नमस्कार, मैं हूँ दीपक विश्वकर्मा। अगर आपको हमारा यह वीडियो और हमारी रिपोर्टिंग पसंद आई, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। देश और दुनिया की कोई भी बड़ी खबर आपसे छूट न जाए, इसके लिए अभी हमारे चैनल 'सच तक पत्रिका न्यूज़' deepak_vishwakarma_89 को सब्सक्राइब और फॉलो कर लें। जुड़े रहिए हमारे साथ और देखते रहिए... सच तक पत्रिका न्यूज़।"1
- बरही: बाउंड्रीवाल विवाद में बुजुर्ग दंपत्ति और उनकी बेटी पर जानलेवा हमला, पुलिस ने FIR दर्ज की संवाददाता बालकिशन नामदेव कटनी। बरही थाना क्षेत्र के विजयराघवगढ़ रोड पर बाउंड्रीवाल विवाद को लेकर एक बुजुर्ग दंपत्ति और उनकी बेटी पर पड़ोसी परिवार के करीब आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हुए। घटना गुरुवार शाम करीब 4:50 बजे की है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर लिया है। घटना का विवरण शिकायतकर्ता उत्तमचंद गुप्ता, जो स्थानीय स्तर पर दुकान चलाते हैं, ने बताया कि उनके खाली प्लॉट में बनी बाउंड्रीवाल को लेकर विवाद चल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी पक्ष के कृष्ण कुमार सोनी, सुनीता सोनी, राजा सोनी, राजकुमारी सोनी और प्रकाशचंद सोनी की पत्नी ने फावड़ा, लाठी और गैंती लेकर उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। हमलावरों ने उनके प्लॉट की बाउंड्रीवाल भी तोड़ दी। घायलों की स्थिति हमले में उत्तमचंद गुप्ता, उनकी पत्नी सुनीता गुप्ता और उनकी बेटी प्रियंका घायल हुई हैं। उत्तमचंद गुप्ता को कमर, चेहरा और पीठ पर चोटें आईं। सुनीता गुप्ता को फावड़ा और गैंती से मारा गया, जिससे कंधा और कलाई घायल हुई। प्रियंका के चेहरे और आंख के नीचे चोट पहुंची। हमलावरों की धमकी शिकायत में आरोप लगाया गया कि हमलावर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। पुलिस की कार्रवाई घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया और उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुलिस ने घर में घुसकर हमला करने, गंभीर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है और आरोपियों की भूमिका की पुष्टि की जा रही है।1
- https://youtu.be/o5MmZoX8_ng?si=S7LDStMTSTjhpRlg 👆👆👆👆👆👆👆👆 👉,, पीएम श्री वायु सेवा ने बचाई गर्भवती महिला की जान! मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित पीएम श्री वायु सेवा एक बार फिर ज़िंदगी की संजीवनी साबित हुई। लुहार्रा, हटा विधानसभा निवासी सपना लोधी की डिलीवरी के दौरान अचानक स्थिति गंभीर हो गई। ब्लड प्रेशर तेज़ी से गिरने पर जिला अस्पताल दमोह में प्राथमिक उपचार दिया गया। स्थिति नाजुक होने पर तत्काल हेलीकॉप्टर से भोपाल AIIMS रेफर किया गया।,,,, 👍 लाईक करे सब्सक्राइब करें बैल आइकन अवश्य दबाए 👍 👇👇👇 🙏 चैनल हेड 👉 भूपेंद्र राय 👉 विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें 👉 9981 76 2213,,,1
- बिरसिंहपुर की जीत—और मैदान की समस्या भी उजागर फाइनल जीत शानदार, पर मैदान की हालत चिंताजनक। वीडियो देखें। #BirSinghpur #LocalNews #SamsadTrophy #GroundIssue1