एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन wec बहनों ने तामिया थाना के पदाधिकारियों को बांधा रक्षा सूत्र। रक्षा बंधन का कार्यक्रम तामिया थाना में मनाया गया।इस कार्यक्रम शुभारंभ ॐ उच्चारण के साथ शुरू किया गया।एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के केंद्रीय सह योजना प्रमुख श्रीमान दिलीप वाडिवा जी ने संस्था की संकल्पना को सरल शब्दों में प्रस्तुत किया, जो समाज में आत्मनिर्भरता, महिला सशक्तिकरण और सेवा भावना को बढ़ावा देने वाली है। एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर तामिया थाना प्रभारी श्री मान आशीष कुमार जेतवार जी ने सभी बहनों की सुरक्षा एवं रक्षा का बचन देते हुए कहा।एकल ग्रामोत्थान महिला सशक्तिकरण का पुण्य कार्य कर रहा है। आज समय है कि महिलाएँ समाज और परिवार में अपनी निर्णायक भूमिका निभाएं। हेलमेट पहनने जैसे छोटे–छोटे जागरूकता के कार्यों से लेकर, बच्चों को गलत राह पर जाने से रोकने तक, महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने सभी बहनों को सम्मानित किया और उनकी सुरक्षा एवं सम्मान की जिम्मेदारी स्वयं लेने का संकल्प लिया। एकल ग्रामोत्थान WEC ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामोत्थान केंद्र तामिया की सिलाई सेंटर की बहनों ने थाना स्टाफ को राखियाँ बांधकर उन्हें स्वस्थ, दीर्घायु एवं प्रगति की शुभकामनाएँ दीं। यह आयोजन आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना का एक प्रेरणादायी उदाहरण बना। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे एकल ग्रामोत्थान तामिया के अध्यक्ष श्री गोपाल साहू। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए रक्षाबंधन के सांस्कृतिक महत्व को सहज और सरल शब्दों में व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहीं – महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती किरण बाजपेयी जी, फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर श्रीमती सरोज साहू, सिलाई प्रशिक्षिका ज्योति कानोजिया, पार्लर प्रशिक्षिका प्रज्ञा विश्वकर्मा, एवं युथ क्लब प्रमुख सुश्री कशिश यादव। वहीं वरिष्ठ समाजसेवक श्री सतीश मिश्रा, सक्रिय सदस्य श्री विनोद अग्रवाल, मीडिया प्रभारी श्री मंतोष डहरिया, सदस्य श्री सुरेंद्र कुमार उइके एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्री निलेश डेहरिया की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया। इस आयोजन में भाई–बहन के पवित्र रिश्ते के साथ–साथ समाज व प्रशासन के सौहार्दपूर्ण संबंधों की झलक भी दिखाई दी। सभी उपस्थित अतिथियों एवं पुलिसकर्मियों ने इस पहल की भूरी–भूरी प्रशंसा की।
एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन wec बहनों ने तामिया थाना के पदाधिकारियों को बांधा रक्षा सूत्र। रक्षा बंधन का कार्यक्रम तामिया थाना में मनाया गया।इस कार्यक्रम शुभारंभ ॐ उच्चारण के साथ शुरू किया गया।एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के केंद्रीय सह योजना प्रमुख श्रीमान दिलीप वाडिवा जी ने संस्था की संकल्पना को सरल शब्दों में प्रस्तुत किया, जो समाज में आत्मनिर्भरता, महिला सशक्तिकरण और सेवा भावना को बढ़ावा देने वाली है। एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर तामिया थाना प्रभारी श्री मान आशीष कुमार जेतवार जी ने सभी बहनों की सुरक्षा एवं रक्षा का बचन देते हुए कहा।एकल ग्रामोत्थान महिला सशक्तिकरण का पुण्य कार्य कर रहा है। आज समय है कि महिलाएँ समाज और परिवार में अपनी निर्णायक भूमिका निभाएं। हेलमेट पहनने जैसे छोटे–छोटे जागरूकता के कार्यों से लेकर, बच्चों को गलत राह पर जाने से रोकने तक, महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने सभी बहनों को सम्मानित किया और उनकी सुरक्षा एवं सम्मान की जिम्मेदारी स्वयं लेने का संकल्प लिया। एकल ग्रामोत्थान WEC ने एक
विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामोत्थान केंद्र तामिया की सिलाई सेंटर की बहनों ने थाना स्टाफ को राखियाँ बांधकर उन्हें स्वस्थ, दीर्घायु एवं प्रगति की शुभकामनाएँ दीं। यह आयोजन आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना का एक प्रेरणादायी उदाहरण बना। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे एकल ग्रामोत्थान तामिया के अध्यक्ष श्री गोपाल साहू। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए रक्षाबंधन के सांस्कृतिक महत्व को सहज और सरल शब्दों में व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहीं – महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती किरण बाजपेयी जी, फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर श्रीमती सरोज साहू, सिलाई प्रशिक्षिका ज्योति कानोजिया, पार्लर प्रशिक्षिका प्रज्ञा विश्वकर्मा, एवं युथ क्लब प्रमुख सुश्री कशिश यादव। वहीं वरिष्ठ समाजसेवक श्री सतीश मिश्रा, सक्रिय सदस्य श्री विनोद अग्रवाल, मीडिया प्रभारी श्री मंतोष डहरिया, सदस्य श्री सुरेंद्र कुमार उइके एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्री निलेश डेहरिया की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया। इस आयोजन में भाई–बहन के पवित्र रिश्ते के साथ–साथ समाज व प्रशासन के सौहार्दपूर्ण संबंधों की झलक भी दिखाई दी। सभी उपस्थित अतिथियों एवं पुलिसकर्मियों ने इस पहल की भूरी–भूरी प्रशंसा की।
- *सिवनी में लोकायुक्त का छापा — धनौरा वेयरहाउस प्रबंधक 15,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार* संवाददाता – मोहित यादव जिला ब्यूरो चीफ़ सिवनी *9584667143* सिवनी! सिवनी जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन, धनौरा शाखा के वेयरहाउस प्रबंधक मुकेश परमार (41 वर्ष) को ₹15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के निर्देश पर की गई। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा! *आवेदक की शिकायत* *आवेदक – सुरेन्द्र जैन (58 वर्ष), निवासी ग्राम धनौरा, जिला सिवनी* आवेदक ने लोकायुक्त को शिकायत दी थी कि उनके ग्राम वई पिपरिया स्थित जैन वेयरहाउस से धान व अन्य अनाज ख़रीद से संबंधित दस्तावेज़ों पर कार्रवाई में आरोपी प्रबंधक अनुचित दबाव बना रहा था। *शिकायत के अनुसार*— आरोपी मुकेश परमार दस्तावेज़ों में“पर्याप्त सुविधाएं न होने” का हवाला देकर कार्यवाही रोक रहा था और इसके बदले ₹25,000 की रिश्वत की मांग कर रहा था।बातचीत में आरोपी ₹15,000 में सौदा करने को तैयार हुआ, जिसके बाद टीम ने ट्रैप प्लान किया। *ट्रैप कार्रवाई* आज 12 दिसम्बर 2025 को पूर्व निर्धारित योजना के तहत लोकायुक्त टीम धनौरा पहुंची।जैसे ही आरोपी मुकेश परमार ने रिश्वत की राशि ₹15,000 स्वीकार की, जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने उसे मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन, धनौरा के कार्यालय कक्ष से की गई। *आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार पर कानूनी कारवाही* निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धाराएं—धारा 7,धारा 13(1)(B),धारा 13(2)के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। *ट्रैप दल* निर्देशक – शशि मर्सकोले (ट्रैप प्रभारी) निर्देशक – राहुल गजभिए निर्देशक – बृजमोहन सिंह नरवरिया लोकायुक्त जबलपुर की विशेष टीम *कार्रवाई के बाद माहौल* इस कार्रवाई के बाद स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वेयरहाउस से जुड़े कई किसान और व्यापारी लंबे समय से कार्य में देरी तथा दबाव की शिकायत कर रहे थे। लोकायुक्त की कार्रवाई को आम जनता ने स्वागत योग्य बताया है।1
- ₹99 से Service Started in Seoni! My City Service लेकर आया है affordable और professional Kitchen Cleaning, House Cleaning और Home Services अब एक App पर – आसान, भरोसेमंद और लोकल। #99SeServiceStarted #MyCityService #CleaningService #HomeCleaning #KitchenCleaning #HouseCleaningService #CleaningNearMe #AffordableService #LocalService #TrustedService #Seoni #SeoniCity #SeoniService #MadhyaPradesh #IndianStartup #VocalForLocal #cityservice #nearbycleaningservice #nearbyplumber1
- motor winding work1
- जिला बैतूल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार द्वारा शहर में बीच सड़क खड़े वाहनों से आवागमन में हो रही परेशानी के चलते चालानी कार्यवाही की गई मुलताई थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार द्वारा शहर के मध्य से चलने वाले बड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई l जिससे बड़े वाहन चालकों में हड़कंप मच गया lथाना प्रभारी द्वारा कृषि उपयोग में आने वाले बड़े-बड़े थ्रेसरों को हार्वेस्टरों को नाका नंबर 1 से पकड़कर लाया गया एवं चालानी कार्रवाई की गई l थाना प्रभारी का कहना है की बड़े वाहनों की आवागमन पर सुबह 6:00 से रात के 9:00 तक पाबंदी लगाई गई है जिसका प्रचार प्रसार हेतु एल ई डी स्क्रीन पर विज्ञापन भी चलाया जा रहा है lउसके बाद भी बड़े वाहन निरंतर मध्य शहर से गुजरते रहते है l जिससे नगर के मध्य में हर दस मिनट में जाम की स्थिति बन जाती है l नगर वासियों का कहना है इस तरह की बड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई करने से शहर के बीच आवागमन की सुविधा अच्छे से रहेगी एवं जाम की स्थिति नहीं बनेगीl आज थाना प्रभारी द्वारा की गई चालानी कार्यवाही से नगर वासी प्रसन्नचित नजर आएlइस स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी ने आज शाम 6:00 बजे से नागपुर नाके से लेकर बस स्टैंड तक बड़े वाहनों को पकड़कर चालानी कार्यवाही की गईl एवम चालान काटे गए l इसी तरह अगर पुलिस द्वारा प्रतिदिन नगर के मध्य गुजरते हुए वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई तो शहर के मध्य से गुजरने वाले बड़े वाहनों पर अंकुश लगेगा एवं ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार होगा l लगता है मुलताई के नगर वासियों को ट्रैफिक जाम की स्थिति से जल्दी छुटकारा मिल जाएगा l पुलिस विभाग की ये कार्यवाही वाकई काबिले तारीफ है l नगर वासियों को इस कार्य के लिए हर संभव पुलिस की सहायता करनी चाहिए lताकि मुल्ताई आवागमन की सुविधा सुचारु रूप से बनी रहे l क्योंकि जब तक नगरवासी इस ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग नहीं करेंगे lतब तक नगर के बीच के सड़क की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल नहीं सकती l लेकिन जब से नवागत थाना प्रभारी ने मुलताई थाने की कमान संभाली है l तब से ट्रॉफीक व्यवस्था काफी हद तक चुस्त दुरुस्त नजर आई।1
- लियोने मेसी ने की राहुल गांधी को अर्जेंटीना वाली टीशर्ट गिफ्ट, अमित शाह बोले हमने लाल आतंक खत्म किया, पंकज चौधरी होंगे उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री गोपी ने किया भाजपाई डांस और थल सी अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने लगाई डिप्स... देखिए 6 बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- चलती बस पलटी गई जिस करना से कही मासूम लोगों की जान चली गई1
- पूर्व मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई बड़ी की है ।1
- वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन। खबर बैतूल जिले के मुलताई से जहां अदालत परिसर में वर्ष की अंतिम लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत की शुरुआत माँ सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर विधिवत पूजन के साथ की गई। लोक अदालत में एडीजे संदीप पाटिल,एडीजे संजय भलावी, न्यायाधीश वास्कले, लोक अभियोजन अधिकारी मालिनी देशराज, नायब नाजिर देवेंद्र मौखलगाये सहित अन्य न्यायिक अधिकारी कर्मचारी, अधिवक्ता एवं पक्षकार उपस्थित थे। लोक अदालत के इस भव्य आयोजन के दौरान नगर पालिका, विद्युत विभाग सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद हुए जहाँ आपसी सहमति से प्रकरणों के निराकरण का प्रयास किया गया, जिससे पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय मिल सके।1