*थाने शिकायत लेकर गई महिला को आरक्षी जगतपाल ने धमकाया,* हरदोई/पिहानी क्षेत्र के ग्राम रसूल पुर क्षेत्र में बनी गौशाला के निकट सरकारी जमीन को खोदकर बना दिया समंदर जैसा गहरा खनन माफियाओं ने।करीब एक माह से लगातार किया जा रहा अवैध खनन,खनन माफिया तेज रफ्तार वाहन लेकर चलते हैं जिससे हादसा होने का खतरा अधिक रहता है।सरकारी जमीन में हो रहे खनन का ग्रामीण अशोक ने विरोध किया तो खनन माफिया अंकित,अमित पुत्रगण कप्तान,वीरेस पुत्र बहादुर और छः अज्ञात लोग 25 अगस्त 2025 को समय करीब साढ़े सात बजे अचानक अशोक के घर के अंदर अवैध असलहा और डंडों से लैस होकर घुस आए और मार पीट करने लगे। पति को बचाने आई महिला को भी मारा पीटा। पीड़िता निर्मला देवी पत्नी अशोक निवासी रसूल पुर ने तहरीर देने गई तब आरक्षी जगत पाल ने धमकी दी की घर भाग जाओ किसी पर कोई कार्य वाही नहीं होगी खनन कोई बंद नहीं करा सकता खनन ऐसे ही चलेगा। पीड़िता ने तहरीर देकर न्याय को गुहार लगाई है। अब सोचने वाली बात यह है कि कोतवाल को किसी प्रकार की कोई नहीं जानकारी है। आखिर खनन कराने में कौन कौन थाने से सामिल है। जगत पाल के नंबर की काल रिकॉर्डिंग निकलवाई जाए सब साफ हो जाएगा। आरक्षी जगत पाल पर 20024 में भी लग चुका है महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप। सआदत नगर चौकी के कमरे में महिलाओं से को थी अभद्रता नही हुई थी कोई कार्यवाही।
*थाने शिकायत लेकर गई महिला को आरक्षी जगतपाल ने धमकाया,* हरदोई/पिहानी क्षेत्र के ग्राम रसूल पुर क्षेत्र में बनी गौशाला के निकट सरकारी जमीन को खोदकर बना दिया समंदर जैसा गहरा खनन माफियाओं ने।करीब एक माह से लगातार किया जा रहा अवैध खनन,खनन माफिया तेज रफ्तार वाहन लेकर चलते हैं जिससे हादसा होने का खतरा अधिक रहता है।सरकारी जमीन में हो
रहे खनन का ग्रामीण अशोक ने विरोध किया तो खनन माफिया अंकित,अमित पुत्रगण कप्तान,वीरेस पुत्र बहादुर और छः अज्ञात लोग 25 अगस्त 2025 को समय करीब साढ़े सात बजे अचानक अशोक के घर के अंदर अवैध असलहा और डंडों से लैस होकर घुस आए और मार पीट करने लगे। पति को बचाने आई महिला को भी मारा पीटा। पीड़िता निर्मला
देवी पत्नी अशोक निवासी रसूल पुर ने तहरीर देने गई तब आरक्षी जगत पाल ने धमकी दी की घर भाग जाओ किसी पर कोई कार्य वाही नहीं होगी खनन कोई बंद नहीं करा सकता खनन ऐसे ही चलेगा। पीड़िता ने तहरीर देकर न्याय को गुहार लगाई है। अब सोचने वाली बात यह है कि कोतवाल को किसी प्रकार की कोई
नहीं जानकारी है। आखिर खनन कराने में कौन कौन थाने से सामिल है। जगत पाल के नंबर की काल रिकॉर्डिंग निकलवाई जाए सब साफ हो जाएगा। आरक्षी जगत पाल पर 20024 में भी लग चुका है महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप। सआदत नगर चौकी के कमरे में महिलाओं से को थी अभद्रता नही हुई थी कोई कार्यवाही।
- शिकार समझकर सामने लगे हिरण के पोस्टर पर मगरमच्छ टूट पड़ा। पूरी ताकत लगाने के बाद भी जब उसे समझ आया कि यह असली शिकार नहीं बल्कि सिर्फ एक पोस्टर है, तब तक देर हो चुकी थी। न शिकार मिला, न इज़्ज़त बची। इस मज़ेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बेचारे मगरमच्छ के लिए हंसते-हंसते तरस भी खा रहे हैं। #ViralVideo #FunnyReels #Wildlife #Crocodile #PosterFail #FunnyMoment #InternetLaughs1
- Post by Dilnawaj Khan3
- हिंदुओं के शव दाह संस्कार और होलिका दहन के त्यौहार को प्रदूषण की वजह बताने वाले सपा सांसद आरके चौधरी को मुंहतोड़ जवाब1
- जैसी को तैसा ऐसा ही करना चाहिए था इसके साथ1
- contact us +91 77659 245671
- जैसे ही मलकागंज ने नन्दनगरी टीम को खदेड़ा, तुरन्त बरसे लाखों रुपए,1
- चित्तौड़गढ़ के थमलाव गांव में पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति की हत्या कर खुद कुएं में कूदने की कोशिश की, ग्रामीणों ने बचाया. पुलिस जांच में जुटी, गांव में मातम और दहशत का माहौल. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे थमलाव गांव में मातम छा गया. ग्रामीणों के अनुसार किसी को अंदेशा नहीं था कि पति-पत्नी के बीच का विवाद इतना खौफनाक मोड़ ले लेगा.जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी. आरोप है कि महिला ने पहले पति पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस हृदयविदारक घटना के बाद आरोपी पत्नी ने खुद भी कुएं में छलांग लगा दी, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई.1
- Post by Dilnawaj Khan1