नवगठित डोबड़ा ग्राम पंचायत में पहली बार पहुंचे शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के स्वागत में उमड़ा सैलाब ग्राम वासियों ने दिल खोलकर किया विकास रथ का स्वागत, दिलावर बोले वोट भी दिल खोलकर दिया कारो कोटा के रामगंज मंडी! राजस्थान की भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विकास रथ लेकर गांव-गांव घूम रहे मदन दिलावर ने आज रथ यात्रा के कारवे की शुरुआत नवगठित ग्राम पंचायत डोबड़ा से की! ग्राम पंचायत बनने के बाद पहली बार डोबड़ा गांव पहुंचे शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का ग्राम वासियों ने जबरदस्त स्वागत किया! ढोल- नगाड़ों, आतिशबाजी और गुलाब की पंखुड़ियों की पुष्प वर्षा कर पूरे गांव में दिलावर के विकास रथ को घुमाया गया! सभा स्थल पर पहुंचने पर मंच पर ग्रामीणों ने 51 फीट लंबा सफा पहनकर दिलावर के प्रति कृतज्ञ और आभार प्रकट किया! गांव के युवाओं की ओर से दिलावर को 51 किलो पुष्प से बना भारी भरकम हार पहनाया गया! कार्यक्रम में स्वागत भाषण करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा जो की मुलाकात है इसी गांव के रहने वाले हैं ने डोबड़ा गांव को ग्राम पंचायत बनाए जाने पर पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कि हमारे विधायक और राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री के कारण ही ग्राम डोबड़ा आज पंचायत बन गया है! हम सब इस गांव के निवासी मदन दिलावर के सदैव ऋणी रहेंगे! भाजपा नेता मोतीलाल मीणा ने एक-एक कर मदन दिलावर द्वारा दो वर्षो मे गांव के विकास के लिए कराए गए कामों को गिनाया! मोतीलाल मीणा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस गांव से हमेशा भारतीय जनता पार्टी चुनाव हारती है उसके बावजूद विधायक और सरकार के मंत्री मदन दिलावर ने जितना दिल खोलकर विकास का काम किया है उतना कोई नेता नहीं कर सकता! गांव के लोगों को यह सोचना चाहिए केवल बीजेपी के नेता और सरकार ही है जो लगातार उनका भला कर रही है! शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि डोबड़ा वासियो को बधाई देता हूं अब आपका गांव ग्राम पंचायत बन गया है! अब आपको अपने कामों के लिए ग्राम पंचायत कालिया खेड़ी नहीं जाना पड़ेगा! सरपंच भी आपका अपना होगा और विकास अधिकारी भी अब यही बैठेगा तो आपके सारे काम यही गांव में ही हो जाएंगे! श्री दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आपकी ग्राम पंचायत में 750 परिवारों को निशुल्क खाद्य सुरक्षा योजना का गेहूं देते हैं और 850 लोगों को 1250 रूपये पेंशन हर महीने मिलती है! श्री फ्लावर ने कालिया खेड़ी से डोबड़ा तक सड़क निर्माण से लेकर गांव में इंटरलॉकिंग, श्मशान घाट का विकास, स्कूल में मरम्मत के कार्य,सामुदायिक भवन में निर्माण सहित 2 वर्षों में गांव में कराए गए विकास कार्यों की सूची बताई! विकास रथ यात्रा के साथ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा,कोटा जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, मंडाना मंडल भाजपा अध्यक्ष नंदलाल मेघवाल, युवा मोर्चा के देहात जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर खटाना, ग्राम पंचायत कालिया खेड़ी की सरपंच बजरंगी भाई मीणा,पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश हाडा पूर्व मंडल अध्यक्ष हुकम चंद शर्मा,पूर्व मंडल महामंत्री तेजस शर्मा, दरा के सरपंच रामगोपाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता और नेता शामिल थे!
नवगठित डोबड़ा ग्राम पंचायत में पहली बार पहुंचे शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के स्वागत में उमड़ा सैलाब ग्राम वासियों ने दिल खोलकर किया विकास रथ का स्वागत, दिलावर बोले वोट भी दिल खोलकर दिया कारो कोटा के रामगंज मंडी! राजस्थान की भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विकास रथ लेकर गांव-गांव घूम रहे मदन दिलावर ने आज रथ यात्रा के कारवे की शुरुआत नवगठित ग्राम पंचायत डोबड़ा से की! ग्राम पंचायत बनने के बाद पहली बार डोबड़ा गांव पहुंचे शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का ग्राम वासियों ने जबरदस्त स्वागत किया! ढोल- नगाड़ों, आतिशबाजी और गुलाब की पंखुड़ियों की पुष्प वर्षा कर पूरे गांव में दिलावर के विकास रथ को घुमाया गया! सभा स्थल पर पहुंचने पर मंच पर ग्रामीणों ने 51 फीट लंबा सफा पहनकर दिलावर के प्रति कृतज्ञ और आभार प्रकट किया! गांव के युवाओं की ओर से दिलावर को 51 किलो पुष्प से बना भारी भरकम हार पहनाया गया! कार्यक्रम में स्वागत भाषण करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा जो की मुलाकात है इसी गांव के रहने वाले हैं ने डोबड़ा गांव को ग्राम पंचायत बनाए जाने पर पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कि हमारे विधायक और राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री के कारण ही ग्राम डोबड़ा आज पंचायत बन गया है! हम सब इस गांव के निवासी मदन दिलावर के सदैव ऋणी रहेंगे! भाजपा नेता मोतीलाल मीणा ने एक-एक कर मदन दिलावर द्वारा दो वर्षो मे गांव के विकास के लिए कराए गए कामों को गिनाया! मोतीलाल मीणा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस गांव से हमेशा भारतीय जनता पार्टी चुनाव हारती है उसके बावजूद विधायक और सरकार के मंत्री मदन दिलावर ने जितना दिल खोलकर विकास का काम किया है उतना कोई नेता नहीं कर सकता! गांव के लोगों को यह सोचना चाहिए केवल बीजेपी के नेता और सरकार ही है जो लगातार उनका भला कर रही है! शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि डोबड़ा वासियो को बधाई देता हूं अब आपका गांव ग्राम पंचायत बन गया है! अब आपको अपने कामों के लिए ग्राम पंचायत कालिया खेड़ी नहीं जाना पड़ेगा! सरपंच भी आपका अपना होगा और विकास अधिकारी भी अब यही बैठेगा तो आपके सारे काम यही गांव में ही हो जाएंगे! श्री दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आपकी ग्राम पंचायत में 750 परिवारों को निशुल्क खाद्य सुरक्षा योजना का गेहूं देते हैं और 850 लोगों को 1250 रूपये पेंशन हर महीने मिलती है! श्री फ्लावर ने कालिया खेड़ी से डोबड़ा तक सड़क निर्माण से लेकर गांव में इंटरलॉकिंग, श्मशान घाट का विकास, स्कूल में मरम्मत के कार्य,सामुदायिक भवन में निर्माण सहित 2 वर्षों में गांव में कराए गए विकास कार्यों की सूची बताई! विकास रथ यात्रा के साथ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा,कोटा जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, मंडाना मंडल भाजपा अध्यक्ष नंदलाल मेघवाल, युवा मोर्चा के देहात जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर खटाना, ग्राम पंचायत कालिया खेड़ी की सरपंच बजरंगी भाई मीणा,पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश हाडा पूर्व मंडल अध्यक्ष हुकम चंद शर्मा,पूर्व मंडल महामंत्री तेजस शर्मा, दरा के सरपंच रामगोपाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता और नेता शामिल थे!
- #protest #agitation 24/12/25 बकाया भुगतान की मांग: जेके फैक्ट्री के मजदूरों के आंदोलन को 310 दिन पूरे: सर्किट हाउस से कोटा कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर धरना स्थल पर आमसभा...1
- ग्राम गुलाब नगर पोस्ट केथूली तहसील भानपुरा जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में 15/01/2026 को क्रिकेट मैच टूनामेंट आयोजित किया जा रहा है।3
- कोटा, 310 वे दिन भी बकाया वेतन सरकार से भुगतान कि मांग को लेकर सीटू के बैनर तले जे के फैक्ट्री के सैकड़ो मजदूरों ओर महिला कामगारो ने सीटू के नेता व जे के सिंथेटिक कि तीनो मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर ओर कामरेड नरेंद्रसिंह के सयुक्त नैतृत्व मे अपने बकाया वेतन का सरकार से भुगतान करवाने कि मांग को लेकर सर्किट हॉउस से जिला कलेक्ट्रेट के गैट तक विशाल रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट के गैट के सामने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ओर धरना स्थल पर सभा कि सभा को का. गोपाल शर्मा, का. कालीचरण सोनी, का. नरेंद्रसिंह, का. अली मोहम्मद, का. सतीश चंद, का. उमाशंकर, का. हबीब खान का. रेशमा, का. निर्मला, का. अनीसा बानो, आदि ने सम्बोधित किया धरने को सम्बोधित करते हुए कामरेड हबीब खान, का. नरेंद्रसिंह ने कहा कि ज़ब तक सरकार से जे के फैक्ट्री के तमाम 4200 मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान नहीं करवा लेगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सरकार से मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करवाकर रहेंगे। 310 वे दिन धरने मे उपस्थित मजदूरों कि उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड महावीर प्रसाद ने कहा कि आज धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 670 महिलाओ ओर मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस दौरान सैकड़ो कि संख्या मे सीटू के कार्यकर्ता के साथ सीपीआईएम के कार्यकर्ता भी रैली मे मौजूद रहे सभी ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रशासन से मांग कि जल्द ही सरकार से जे के मजदूरों का बकाया वेतन का भुगतान कराओ। ओर केंद्र सरकार मजदूर विरोधी चारो श्रम सहिताओं को रद्द कर वापस मजदूर हित के 44 श्रमिक कानूनों मजदूर हित मे लागु करे।3
- जोधपुर की ऐसी घटना मेघवाल समाज में भी ऐसे योद्धा थे पहले जो अपनी जान देकर जान देकर इतिहास लिख गए1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- अलावदा खेड़ा के प्रजापति समाज का गांधी चौराहा मंदसौर पर प्रदर्शन1
- सेन समाज तहसील कनवास की मीटिंग कोटा सेन समाज तहसील कनवास के द्वारा श्री श्याम जी महाराज भव्य जयंती महोत्सव हेतु दत्तात्रेय आश्रम कनवास पर मीटिंग रखी गई जिसमें राजा मुचकन्देश्वर श्री श्याम जी महाराज मंदिर ट्रस्ट के कनवास तहसील अध्यक्ष ईश्वर जी सेन धूलेट ने बताया गया कि आगामी 31 जनवरी 2026 शनिवार को नगर फोर्ट जिला टोंक राजस्थान में श्याम जी महाराज के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा इसलिए लगभग सभी जिलों से भक्तगण नगर फोर्ट टोंक में पहुंचेंगे ऐसे में तहसील कनवास से भी आर्थिक सहयोग और कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया। तहसील अध्यक्ष महोदय ईश्वर सेन द्वारा बताया गया कि यह मंदिर राजा मुचकदेश्वर श्री श्याम जी महाराज का बहुत प्राचीन मंदिर है जिसका सांस्कृतिक और पुरातात्विक महत्व भी है। यह संगम है सभी सेन बंधुओ का ,इस पवित्र संगम में पुण्य कमाने हेतु आप सभी सादर आमंत्रित है। इस हेतु कनवास, धूलेट, दांता, मोहनपुरा, बालूहेडा चौकी,आवा,दरा आदि गांवों में घर घर जाकर संपर्क किया गया। जिसमें प्रभारी नरेंद्र जी सेन कनवास,सह प्रभारी: रामकिशन जी सेन, कोषाध्यक्ष चौथमल जी सेन अध्यापक मोहनपुरा, कनवास सेन जी महाराज के जन्मोत्सव के अध्यक्ष महेश जी सेन, मुकेश जी सेन, चंचल जी टांक, सोनू जी सेन, मुकेश जी सेन,पवन जी सेन, हिंगोनिया, चन्द्र प्रकाश जी सेन, महावीर जी सेन, बरखेड़ा, मुकेश जी सेन,केशोली, आदि सेन समाज के लोग उपस्थित रहे1
- #agitation #protest 23/12/25 कोटा में सीटू का हल्ला बोल: सरकार अरावली के मुद्दे पर बैक फुट पर: खनन पर लगाई रोक...1
- इस आदमी को पहले कुत्ते ने काटा था इसने कोई इलाज नहीं करवाया ना कोई टिटनेस का इंजेक्शन लगवाया इसलिए यह कुत्ते जैसी हरकतें करने लग गया इस1