रामगंजमंडी मे 63 नेत्रदाता परिवारो के घर के सामने लगाई "हमें नेत्रदाता परिवार होने पर गर्व है" लिखी नेम प्लेट रामगंजमंडी में साइन इण्डिया फाउंडेशन ने नेत्रदाताओ को गौरवान्वित महसूस करवाने के लिए नया नवाचार शुरू किया है। जिसके चलते नेत्रदाताओ के घर के सामने "हमें नेत्रदाता होने पर गर्व है" लिखी नेम प्लेट लगाई गई। शनिवार शाम 4 बजे करीब शाइन इंडिया के डॉ. कुलवंत गौड़ और डॉ. सुनीता गौड़ टीम के साथ रामगंजमंडी पहुंचे। जहाँ भारत विकास परिषद के सदस्यों के साथ मिल कर नेत्रदाताओ के घर के सामने प्लेट लगाई गई। बता दे कि शहर मे 63 नेत्रदान हुए है। जिसके चलते टीम एक के बाद एक नेत्रदाताओ के परिवार से मिल कर घर के बाहर नेम प्लेट लगा रही है। फाउंडेशन के डॉ. कुलवंत गौड़ ने बताया कि नेम प्लेट से नेत्रदाता परिवार मे गर्व की अनुभूति होंगी। उन्हें लगेगा कि हमारे परिवार ने दो लोगो को रोशनी देकर इस सुन्दर दुनिया को देखने का अवसर दिया। वही नेत्रदाता परिवार के लिए समाज का नजरिया भी बदलेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग इस पुनीत कार्य मे हिस्सा लेकर नेत्रदान करवाएंगे।
रामगंजमंडी मे 63 नेत्रदाता परिवारो के घर के सामने लगाई "हमें नेत्रदाता परिवार होने पर गर्व है" लिखी नेम प्लेट रामगंजमंडी में साइन इण्डिया फाउंडेशन ने नेत्रदाताओ को गौरवान्वित महसूस करवाने के लिए नया नवाचार शुरू किया है। जिसके चलते नेत्रदाताओ के घर के सामने "हमें नेत्रदाता होने पर गर्व है" लिखी नेम प्लेट लगाई गई। शनिवार शाम 4 बजे करीब शाइन इंडिया के डॉ. कुलवंत गौड़ और डॉ. सुनीता गौड़ टीम के साथ रामगंजमंडी पहुंचे। जहाँ भारत विकास परिषद के सदस्यों के साथ मिल कर नेत्रदाताओ के घर के सामने प्लेट लगाई गई। बता दे कि शहर मे 63 नेत्रदान हुए है। जिसके चलते टीम एक के बाद एक नेत्रदाताओ के परिवार से मिल कर घर के बाहर नेम प्लेट लगा रही है। फाउंडेशन के डॉ. कुलवंत गौड़ ने बताया कि नेम प्लेट से नेत्रदाता परिवार मे गर्व की अनुभूति होंगी। उन्हें लगेगा कि हमारे परिवार ने दो लोगो को रोशनी देकर इस सुन्दर दुनिया को देखने का अवसर दिया। वही नेत्रदाता परिवार के लिए समाज का नजरिया भी बदलेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग इस पुनीत कार्य मे हिस्सा लेकर नेत्रदान करवाएंगे।
- उपसरपंच चाह का उद्घाटन रामगंजमंडी❤️। महाकाल ढोल पार्टी रामगंजमंडी द्वारा सेवा नंबर 7240016932 🤌🏻1
- कोटामहोत्सव / कोटा_महोत्सव रामगंजमंडी1
- #STNTODAY 21 Dec 24 रामगंजमंडी-कोटा स्टोन जनक स्व किरीड भाई हिरा भाई पारीख की स्मृति मे1
- हनुमान जी कि कृपा से घुटनों 50%आराम मिला निवास खैराबाद रामगंजमंडी श्याम जी गुरुजी जय गौ माता 🙏🙏🙏🚩🚩🚩🚩1
- #STNTODAY 21 Dec 24 रामगंजमंडी हमें नेत्रदाता परिवार होने पर गर्व है1
- मैयाराणी♥️🔱🙌1
- Post by Madhubala Sen1
- Follow करे 😍🙏👉sanwariyasethdailydarshan1