बस्ती न्यूज़............... जिला अधिकारी कार्यालय पर ग्रामीणों का धरना, BLO को हटाने की मांग बस्ती। जिले के बगही ग्राम पंचायत व ग्राम सभा के सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वर्तमान ग्राम प्रधान कमलावती के पति राम सिंह के सगे भाई रामगोपाल को बीएलओ (BLO) नियुक्त किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि रामगोपाल लगातार वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां करते रहे हैं और अभी भी धोखाधड़ी जारी है। पीड़ितों की मांग है कि उन्हें बीएलओ पद से हटाकर किसी अन्य व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाए। विकास खंड अधिकारी कुदरहा की जांच में यह बात सामने आई कि वास्तव में प्रधान का भाई ही बीएलओ है। इस पर ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई कर BLO को पद से नहीं हटाया गया तो वे सामूहिक रूप से सर मुंडन कर विरोध करेंगे। *विकास अग्रहरि* *9555581976*
बस्ती न्यूज़............... जिला अधिकारी कार्यालय पर ग्रामीणों का धरना, BLO को हटाने की मांग बस्ती। जिले के बगही ग्राम पंचायत व ग्राम सभा के सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वर्तमान ग्राम प्रधान कमलावती के पति राम सिंह के सगे भाई रामगोपाल को बीएलओ (BLO) नियुक्त किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि रामगोपाल लगातार वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां करते रहे हैं और अभी भी धोखाधड़ी जारी है। पीड़ितों की मांग है कि उन्हें बीएलओ पद से हटाकर किसी अन्य व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाए। विकास खंड अधिकारी कुदरहा की जांच में यह बात सामने आई कि वास्तव में प्रधान का भाई ही बीएलओ है। इस पर ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई कर BLO को पद से नहीं हटाया गया तो वे सामूहिक रूप से सर मुंडन कर विरोध करेंगे। *विकास अग्रहरि* *9555581976*
- यह मामला वाकई हैरान करने वाला है और कई सवाल खड़े करता है। उत्तर प्रदेश पुलिस की इंस्पेक्टर साहिबा द्वारा भाई-बहन को रोकने और भाई को गार्जियन न मानने का यह रवैया संवेदनशीलता और समझ की कमी को दर्शाता है। इस घटना के संबंध में कुछ मुख्य बातें यहाँ दी गई हैं: घटना का विवरण: एक भाई-बहन शीतला माता के दर्शन करने पहुँचे थे, जहाँ उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस की एक महिला इंस्पेक्टर ने कपल होने के संदेह में रोक लिया। भाई-बहन ने अपनी पहचान स्पष्ट की और इंस्पेक्टर ने परिवार से फोन पर बात करके भी पुष्टि कर ली। इंस्पेक्टर का तर्क: परिवार से पुष्टि होने के बावजूद, इंस्पेक्टर ने उनसे कहा कि अगली बार किसी "गार्जियन" (अभिभावक) को साथ लेकर आएँ। उनका कहना था कि सगा भाई गार्जियन नहीं होता। विवाद: यह कार्रवाई तर्कहीन लगती है, क्योंकि सामान्य सामाजिक और कानूनी मान्यताओं के अनुसार, एक बालिग सगा भाई अपनी बहन के लिए एक वैध गार्जियन या संरक्षक माना जा सकता है, खासकर माता-पिता या अन्य वरिष्ठ परिजनों की अनुपस्थिति में। प्रतिक्रिया: इस घटना ने सोशल मीडिया और आम जनता के बीच यूपी पुलिस के इस रवैये पर कड़ी प्रतिक्रिया और बहस छेड़ दी है, जिसमें पुलिस अधिकारियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण और संवेदनशीलता की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। कई लोगों ने इसे पुलिस की तरफ से अनावश्यक दखलअंदाजी और खराब व्यवहार बताया है। यह घटना निश्चित रूप से पुलिस विभाग के भीतर संवेदनशीलता और सामाजिक समझ की कमी को उजागर करती है।1
- आकाशवाणी 15 12. 2025 ई0 !! जहां पुरुष झाड़ू लगाते हैं !! (1) जहां पुरुष झाड़ू लगाते हैं उन घरों में धन सुख शांति समृद्धि ऐश्वर्य बना रहता है। ( 2) ऐसे घरों में माता लक्ष्मी जी का वास होता है । (3) पुरुष की सेवा भाव ही दरिद्रता को दूर करती है । (4) झाड़ू लगाना केवल घर को ही नहीं बल्कि कर्म को भी शुद्ध करता है । (5) पुरुष ,ज्यादा न सही हफ्ते में एक बार झाड़ू अपने घरों में , आसपास में अवश्य लगाना चाहिए।1
- बाहुबली पूर्व ब्लाक प्रमुख माफिया अजय सिंह सिपाही से खास इंटरव्यू (ट्रेलर ) - बाबा के खौफ से थरथर कांप रहा है माफिया कुनबा - - अजय सिंह सिपाही (पूरा इंटरव्यू देखिए अगले 4 एपिसोड में ) #ambedkarnagar_news1
- #भाजपा से मुख्य मंत्री मोहन यादव ने ब्राम्हण और सवर्णों के ऊपर अत्याचार की सारी हदें पार कर दी मोहन यादव ने पुलिस से लाठी चार्ज करवाई और वाटर कैनन के बौछारकरवाई कड़के के ठंड में #संतोष वर्मा को बर्खास्त करने और उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने के लिए आज सवर्ण और ब्राम्हणों ने मुख्य मंत्री आवास का घेराव कर संतोष वर्मा के खिलाफ आंदोलन किया था आज जी भरकर सवर्णों को ठंडी में पानी सींच कर पिटवा दिए भाजपा से मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री हिसाब बराबर कर रहे CM साहब 🔥🔥1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- अंबेडकरनगर के अष्ठखंभा तीर्थस्थल लोरपुर में पूर्व सांसद व वर्तमान एमएलसी श्री हरिओम पांडेय जी एवं सीडीओ श्री आनंद शुक्ल जी ने रविवार को राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण किया....उपेक्षा का शिकार हो चुका महाराज सुहेलदेव का यह किला जल्द ही एमएलसी श्री हरिओम पांडेय जी के प्रयासों से जिले के एतिहासिक महत्व के साथ ही राजभर समाज के गौरवशाली इतिहास का बोध कराएगा.....इस गौरवशाली धरोहर को सजोने में सहयोग कर रहे सभी लोगों का दिल से आभार...कार्यक्रम की कुछ शानदार तस्वीरें..3
- *मिशन नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के साथ जुड़ने के लिए आपका स्वागत है!* हमारा मिशन है समाज के गरीब, पिछड़े और जरूरतमंदों की आवाज बनकर समाज के विकास में योगदान देना। हमारे साथ जुड़कर आप न केवल समाज के विकास में योगदान देंगे, बल्कि आप उन लोगों की जिंदगी में भी सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं जो आपकी मदद की प्रतीक्षा में हैं। तो आइए, सेवा में हाथ बढ़ाएं और समाज के विकास हेतु आगे आएं। हमारे साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें या आधार कार्ड का फोटो भेजें फोन: 7068385923 8417843033 जुड़ें और सहयोग करें!7
- अंबेडकर नगर में कुछ ही घंटों के अंदर तीन - तीन भीषण सड़क हादसा - चार की दर्दनाक मौत - करीब आधा दर्जन घायल #ambedkarnagar_news1