Shuru
Apke Nagar Ki App…
18 महीना से रुका हुआ #दिव्यांग #पेंशन पीड़िता सकीना खातून सा. पेलावल दक्षिणी का पुनः चालू। उल्लेखनीय है कि सकीना खातून अपने पेंशन के लिए 18 महीना से परेशान थी,यह जानकारी उन्होनें PVM को दी। PVM द्वारा तत्काल DC Hazaribagh महोदय को Whatsapp के जरिए सूचित किया गया। डीसी महोदय उनकी परेशानी को समझते हुए Executive Magistrate का नंबर साझा किए। तत्पश्चात उनको सारे कागजात Whatsapp के द्वारा प्रेषित किया गया। अत्यंत खुशी की बात है कि कल सकीना खातून द्वारा PVM को जानकारी दी गई कि उनका 3 महीना का पेंशन आ गया है। इस पुनित कार्य के लिए डीसी महोदय एवं Executive Magistrate महोदया को PVM एवं पीड़िता की ओर से साधुवाद! 💐💐 #Humanity #Hazaribagh #Jharkhand
M.Haque Bharti
18 महीना से रुका हुआ #दिव्यांग #पेंशन पीड़िता सकीना खातून सा. पेलावल दक्षिणी का पुनः चालू। उल्लेखनीय है कि सकीना खातून अपने पेंशन के लिए 18 महीना से परेशान थी,यह जानकारी उन्होनें PVM को दी। PVM द्वारा तत्काल DC Hazaribagh महोदय को Whatsapp के जरिए सूचित किया गया। डीसी महोदय उनकी परेशानी को समझते हुए Executive Magistrate का नंबर साझा किए। तत्पश्चात उनको सारे कागजात Whatsapp के द्वारा प्रेषित किया गया। अत्यंत खुशी की बात है कि कल सकीना खातून द्वारा PVM को जानकारी दी गई कि उनका 3 महीना का पेंशन आ गया है। इस पुनित कार्य के लिए डीसी महोदय एवं Executive Magistrate महोदया को PVM एवं पीड़िता की ओर से साधुवाद! 💐💐 #Humanity #Hazaribagh #Jharkhand
More news from Hazaribagh and nearby areas
- *विधायक प्रदीप प्रसाद ने हाथी हमले में हुई मौतों पर जताया गहरा शोक, वन विभाग की लापरवाही पर कड़ा आक्रोश* *पीड़ित परिवारों को अविलंब मुआवजा, स्थायी सुरक्षा व्यवस्था और जवाबदेही तय करने की माँग* हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटकमदाग प्रखंड के नवादा पंचायत स्थित ग्राम बनहा निवासी माथुर गोप जी के सुपुत्र स्वर्गीय गणेश गोप (उम्र 56 वर्ष) का हाथी के हमले में आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद, पीड़ादायक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हृदयविदारक घटना की सूचना प्राप्त होते ही विधायक प्रदीप प्रसाद गाँव पहुँचे, शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया तथा परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह घटना कोई अकेली घटना नहीं है। बीते दिनों सदर प्रखंड के चुटयारो निवासी आदित्य राणा की भी हाथी के कुचलने से दर्दनाक मृत्यु हो चुकी है। लगातार हो रही ऐसी घटनाएँ यह स्पष्ट करती हैं कि मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले में वन विभाग पूरी तरह विफल और लापरवाह सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जहाँ एक ओर वन विभाग छोटे-छोटे मामलों में ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से परेशान करता है, वहीं दूसरी ओर जनसुरक्षा जैसे गंभीर और संवेदनशील विषयों पर उसकी भूमिका पूरी तरह निष्क्रिय दिखाई देती है। प्रदीप प्रसाद ने वन विभाग से माँग की कि हाथी प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से नियमित गश्ती व्यवस्था, पूर्व चेतावनी प्रणाली, निगरानी तंत्र एवं ग्रामीणों को सतर्क करने की ठोस कार्ययोजना लागू की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विभाग अपनी नियमसंगत जिम्मेदारियों से नहीं बच सकता और इन घटनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा कर दोषियों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि स्वर्गीय गणेश गोप एवं आदित्य राणा के परिजनों को अविलंब नियमानुसार मुआवजा एवं सहायता राशि प्रदान की जाए, ताकि परिवार के भरण-पोषण और भविष्य की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित हो सके। किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक प्रदीप प्रसाद ने जानकारी दी कि स्वर्गीय गणेश गोप जी के शरीर को विधिसम्मत पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है। इस दुःखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं और उन्हें हरसंभव प्रशासनिक, कानूनी एवं मानवीय सहयोग दिलाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।4
- BREAKING NEWS | हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र में नशे का खुला कारोबार, हजारीबाग सदर थाना अंतर्गत नशे का अवैध कारोबार खुलेआम जारी है। गली-मोहल्लों और सार्वजनिक जगहों पर नशेड़ी बेखौफ घूमते दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस को कार्रवाई के लिए सबूत चाहिए और यह है सबूत, इसी वजह से नशा माफिया पर शिकंजा नहीं कस पा रहा। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पकड़े जाने के बाद भी आरोपी जल्द छूट जाते हैं, जिससे उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है और युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फँसती जा रही है। सवाल यह— कब होगी ठोस कार्रवाई? कब टूटेगा नशे का पूरा नेटवर्क?1
- शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 70910778981
- दोबारा जिला अध्यक्ष बनने पर रामदेव सिंह भोक्ता ने आभार यात्रा निकाली। भारतीय जनता पार्टी ने रामदेव भोक्ता को एक बार फिर जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी है। उनकी ताजपोशी के बाद वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चतरा शहर में परिभ्रमण कर पार्टी नेताओं का आभार व्यक्त किया है।1
- हजारीबाग जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दूसरे दिन हाथी के हमले में एक किसान की मौत हो गई। कटकमदाग प्रखंड के बनहा गांव में अहले सुबह तालाब के पास गए किसान गणेश गोप पर जंगली हाथी ने हमला कर उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजा और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने की मांग की है।3
- रील वाले जनप्रतीनिधि महोदय थोड़ा सा जागिए ठंड में 12:00 बजे रात ट्रेन पकड़ने कोडरमा क्यों जाए ? छात्र-छात्राएं, बूढ़े बाबा, माताएं बच्चों को लेकर कितना कष्ट झेलना पड़ता है मैं लगातार मांग किया हूं हजारीबाग से दिल्ली के लिए कोलकाता के लिए और चेन्नई के लिए यह सबसे पहले जरूरी है एक्सप्रेस ट्रेन 🚊🚃 आखिर सिर्फ कोयला ढोने की बना है क्या रेलवे स्टेशन जनता है आक्रोशित जब वंदे भारत ट्रेन चल सकता है तो फिर एक्सप्रेस ट्रेन क्यों नहीं ? आखिर कब शुरुआत कीजिएगा क्यों नहीं कर रहे हैं जबकि भारत सरकार रेल मंत्री आप ही का है मुझे हजारीबाग को कैसे सुंदर बनाना है क्या-क्या सुविधा होना चाहिए उसके लिए मैं लड़ाई लगातार लड़ता रहूंगा ll अभी अभिषेक क्रांतिवीर Office of Chief Minister, Jharkhand Hemant Soren Kalpana Murmu Soren DC Hazaribagh PMO India1
- ashliltarokoabhiyan #ashliltarokoabhiyan #dileepwarma #khushbukumari1
- *सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में रामगढ़ में एनएचएआई की हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक* *सड़क सुरक्षा और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान पर सांसद ने दिया विशेष निर्देश* *चौपारण में जल-जमाव, दुर्घटना संभावित स्थलों पर सुरक्षा उपायों और नए फोर लेन सड़क नेटवर्क विस्तार पर हुई विस्तृत चर्चा* *रामगढ़* हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद शमनीष जायसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस, रामगढ़ सभागार में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों के साथ एक अत्यंत महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में भारतमाला परियोजना सहित रामगढ़ और हजारीबाग एवं आसपास के क्षेत्रों से जुड़े सड़क निर्माण, सड़क सुरक्षा और जनहित से संबंधित गंभीर विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बैठक में सांसद मनीष जायसवाल ने भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन ओरमांझी–गोला एवं गोला–जैनामोड़ सड़क कार्य की प्रगति की गहन समीक्षा की। जल-जमाव और स्थानीय मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश सांसद मनीष जायसवाल ने एनएच-2, चौपारण क्षेत्र में नाली निर्माण नहीं होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुसने और सड़क पर जल-जमाव की गंभीर समस्या को प्रमुखता से रखा, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त चौपारण में निर्माणाधीन फ्लाईओवर, चौपारण से गोरहर तक सिक्स लेन सड़क और कटकमदाग–सुल्ताना से चतरा तक सड़क के वाइडनिंग एवं स्ट्रेंथनिंग कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। वहीं कोलकाता–वाराणसी भारतमाला परियोजना के अंतर्गत पैकेज संख्या 10, 11 एवं 12 के कार्य प्रारंभ होने की समय-सीमा पर भी चर्चा हुई। रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने बैठक में जनहित से जुड़े कई स्थानीय और महत्वपूर्ण मुद्दे रखे। इनमें कुल्ही चौक, रैयपुरा गांव, सोसोखुर्द गांव, तथा महलीडीह गांव के समीप अंडरपास एवं सर्विस रोड निर्माण को लेकर स्थानीय नागरिकों की समस्याओं और सड़क दुर्घटनाओं की आशंकाओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। सांसद मनीष जायसवाल ने एनएचएआई के अधिकारियों को इन स्थलों का तुरंत टीम बनाकर निरीक्षण करने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जिसके बाद यह टीम कल निरीक्षण करने पहुंचेगी। रामगढ़–चुट्टूपालू घाटी और चरही के यूपी मोड में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सांसद जायसवाल ने दुर्घटना संभावित स्थलों (ब्लैक स्पॉट) की पहचान कर सुरक्षा उपायों को शीघ्र लागू करने का निर्देश दिया। इन उपायों में गति नियंत्रण, क्रैश बैरियर, साइनबोर्ड, प्रकाश व्यवस्था एवं सीसीटीवी निगरानी शामिल हैं । सांसद मनीष जायसवाल ने जिले में भविष्य के नए सड़क नेटवर्क के विस्तार को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने उरीमारी से बड़कागांव होते हुए केरेडारी, टंडवा, सिमरिया चौक, सुल्ताना होते हुए बगरा, चतरा, जोरी, हंटरगंज एवं डोभी तक नई सड़क निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कोठार चौक से सोसो कला तक फोर लेन सड़क निर्माण तथा उरीमारी से वर्तमान हीरक रोड होते हुए लालपनीया तक फोर लेन सड़क निर्माण को भी प्रस्तावित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक के अंत में सांसद मनीष जायसवाल ने स्पष्ट कहा कि सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता एवं जनसुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसियों को आम जनता की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में एनएचआई की ओर से मुख्य महाप्रबंधक सह क्षेत्रीय अधिकारी मुकुंदा टी. अतरदे, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, एनएचएआई के परियोजना निदेशक हजारीबाग मनोज पांडेय, परियोजना निदेशक धनबाद धीरज भारती, परियोजना निदेशक रांची एकता कुमारी, एमवीआई रामगढ़, सड़क सुरक्षा से जुड़े पदाधिकारी सहित हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहें ।3