Shuru
Apke Nagar Ki App…
भारतीय जनता पार्टी इटावा नगर द्वितीय के मंडल अध्यक्ष चंदन मिश्रा ने होमगार्ड व नागरिक सुरक्षा जनपद के प्रभारी मंत्री आदरणीय श्रीमान धर्मवीर प्रजापति जी से शिष्टाचार भेंट की।
चन्दन मिश्र मण्डल अध्यक्ष भा ज पा
भारतीय जनता पार्टी इटावा नगर द्वितीय के मंडल अध्यक्ष चंदन मिश्रा ने होमगार्ड व नागरिक सुरक्षा जनपद के प्रभारी मंत्री आदरणीय श्रीमान धर्मवीर प्रजापति जी से शिष्टाचार भेंट की।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- 𝐠𝐚𝐝𝐚𝐫𝐢𝐲𝐚 𝐬𝐚𝐦𝐚𝐣 𝐮𝐩 84 𝐦𝐚𝐢𝐧𝐩𝐮𝐫𝐢1
- ब्रेकिंग मैनपुरी न्यूज पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र की घटना,, निर्माणाधीन सड़क की मिट्टी में दबकर किशोर की मौत आपको बताते चले बच्चों के साथ खेलते समय गड्ढे में जा गिरा था किशोर जेसीबी से मिट्टी डालते समय हुआ हादसा हादसे के बाद जेसीबी चालक मौके से हुआ फरार परिजनों ने गड्ढा खोदकर किशोर के शव को निकाला बाहर घटना के बाद से परिवार में मचा कोहराम घटना की सूचना पर पहुंचे CO और थाना ने की जांच पड़ताल कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम बीकापुर से रामनगर जाने वाले मार्ग पर हुआ हादसा। मैनपुरी से पत्रकार मोहित गुप्ता की रिपोर्ट2
- मैनपुरी सदर तहसील पर लेखपाल को दबंगों ने धमकाया और कानून को से की अब्दरता वीडियो व वायरल गलत काम के दवा बनाने का कर रहे थे प्रयास1
- Post by विक्रम सिंह पत्रकार1
- Post by VIKRAM Singh1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक *श्री भीमसेन मंदिर के पावन धाम में श्रीमद् भागवत कथा विश्रामोपरांत,पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का हुआ आयोजन* मैनपुरी। शहर के मोहल्ला गाड़ीवान स्थित श्री भीमसेन मंदिर के पावन धाम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के विश्रामोपरांत आज अष्टम दिवस में पूर्णाहुति यज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पूर्णाहुति यज्ञ में सर्वप्रथम कथा यजमान डॉ जितेंद्र सक्सेना एवं श्रीमती नीरजा सक्सेना, पुत्री दिव्या सक्सेना एवं अमन सक्सेना,पुत्री साक्षी सक्सेना एवं पीयूष भटनागर, पुत्र सिद्धार्थ सक्सेना ने प्रख्यात कथा व्यास आचार्य डॉ पंकज मिश्रा का तिलक लगाकर कर एवं मल्यार्पण कर पूजन किया तत्पश्चात आचार्य डॉ पंकज मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण कराते हुए यज्ञ सम्पन्न कराया। कथा व्यास आचार्य डॉ पंकज मिश्रा ने पूर्णाहुति के बाद भगवान की आरती की। इस अवसर पर आयोजक सिद्धार्थ सक्सेना एवं युग, कास्वी, दिव्या सक्सेना,अमन सक्सेना, साक्षी, पियूष भटनागर,अंजना सक्सेना, राजेश सक्सेना, दीपाली, दिव्या सक्सेना, आचार्य चंदन मिश्रा,आचार्य श्री कृष्ण दुबे, डॉ चंद्रमोहन सक्सेना, राजू रंगशाल,आकाश तिवारी,मृदुल कुलश्रेष्ठ, अमित कौशिक, प्रशांत कुलश्रेष्ठ,अल्का,निशा, निहारिका,मधु चौहान,निधि सक्सेना,दीपा,गोरी, सुरभि,विकास सक्सेना, मोहित, स्मृति,सोनेश,सुशील,गौरव, सुनील,अरुण, सोनेश, निशा सक्सेना, क्रांति कुमार सक्सेना,राजेंद्र बाबू, दीपक, मोहित,गौरव,आदित्य सक्सेना, शगुन सक्सेना,मुवार,पायल,ईशान, गौरव,सचिन, नेहा शुक्ला,पूजा, सचिन, कुलदीप आदि के अलावा बड़ी संख्या में भक्तगढ़ मौजूद रहे।1
- *Exclusive इटावा :--* *_⏩इटावा में 13 जनवरी को हरयाणवी सिंगर Renuka Pawar का बड़ा Live Musical Concert Show_* *_⏩अब हमारा इटावा तेजी से आगे बढ़ रहा है,,,बड़ी-बड़ी Metro Cities में होने वाले Live Concert Show अब आपके इटावा में भी_* *_⏩मनोज कुमार व अमित दुबे Renuka Pawar के Live Musical Concert को इटावा के इंजीनियरिंग कॉलेज में Organise करा रहे हैं_* *_⏩आप भी नोट कर लीजिये 13 तारीख समय 4 बजे और Renuka pawar के Concert को अपनी आँखोंदेखी बनाकर इस Live Musical Concert का लुफ्त उठाएं_* *_⏩Online व Offline मोड से तेज़ी से बिक रहे Renuka Pawar के कार्यक्रम के टिकट,,सिर्फ limited सीटें बची हैं,,,युवाओं के लिए इस कार्यक्रम के टिकट में अलग से हैं Discount_* *_⏩Renuka Pawar के कार्यक्रम के Organiser मनोज जी व अमित दुबे ने Raftaar Media से Exclusive बातचीत की,,Renuka Pawar के कार्यक्रम को लेकर क्या जानकारी दे रहे हैं,,आप भी सुनिए----_1
- मैनपुरी किशनी मार्ग पर हुआ सड़क हादसा युवक हुआ घायल ग्रामीण लगाया जाम जाम लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझो जाकर जाम को खुलवाया1
- प्रेस विज्ञप्ति *० 11 वें स्थापना दिवस पर प्रतिभाओं, महिला शक्ति व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया ० समिति द्वारा वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा वितरित किया गया ० संजय अग्रवाल व अखिलेश पोरवाल को ससम्मान वार्षिक एक्सीलेंट-2025 का अवार्ड* 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति, औरैया का 11वां वार्षिक स्थापना दिवस समारोह आज दिनांक 11 जनवरी 2026 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से श्री गोपाल वाटिका आश्रम, औरैया में धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. अनूप कुमार गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, औरैया ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री गोपाल सेवा संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष रमन पोरवाल व अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता मौजूद रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका इंटर कॉलेज, औरैया से सेवानिवृत प्रधानाचार्य के.के. गुप्ता ने की। समिति के सदस्यों ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया, कार्यक्रम शुभारंभ की बेला पर अदिति व माही दुबे द्वारा सरस्वती वंदना व अतिथियों के अभिनंदन में स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने 11 वें स्थापना दिवस की जानकारी के साथ वर्ष-2025 में संगठन द्वारा संचालित की गयी समस्त गतिविधियां व कार्यक्रमों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जबकि समिति के सक्रिय सदस्य कपिल गुप्ता द्वारा लिखित रूप से संगठन का वार्षिक-2025 का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। समारोह के अंतर्गत समाजसेवा में अग्रणी समाजसेवियों व बच्चों को "गौरव रत्न सम्मान" व महिला शक्ति को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सम्मान" से विभूषित किया गया। संस्था द्वारा घोषित दो वर्षिक-2025 के एक्सीलेंट अवार्डों को क्रमशः अखिलेश व संजय अग्रवाल को पगड़ी पहना कर मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। समिति के संस्थापक ने समिति द्वारा वर्ष-2026 मे प्रस्तावित आगामी कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी प्रदान की। समारोह के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था द्वारा समाजसेवा के भाव से धरातल पर जनहित में संचालित सभी कार्य सराहनीय हैं। समारोह की अध्यक्षता कर रहे के.के. गुप्ता ने कहा कि जनपद की प्रमुख सामाजिक संस्था विचित्र पहल विगत 10 वर्षों से अनवरत् जनहित में समर्पित होकर बहुत ही अनुकरणीय कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुमन्त गुप्ता ने जरूरतमंद लोगों के लिए अटल आश्रय गृह में समिति द्वारा संचालित जरूरतमंद लोगों के लिए "नेकी की दीवार" नामक निःशुल्क वस्त्र बैंक की स्थापना की प्रशंसा की। कार्यक्रम को ब्रांड एंबेसडर पायल पोरवाल, शिक्षक प्रदीप गुप्ता मनोज एडवोकेट आदि लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। समारोह में शिक्षक प्रदीप गुप्ता व अक्षय पोरवाल ने संस्था की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की जबकि श्वेता पोरवाल, प्रिया गुप्ता, इंदु बिश्नोई, शिक्षिका पूनम पोरवाल, शकुंतला गुप्ता, कुमोदनी गुप्ता ने महिला शाखा तुलसी "सखी ग्रुप" की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन कपिल गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू), योगेश कुमार शुक्ला, रामकुमार लोहे वाले, अभिषेक गुप्ता, शिक्षक अमित गुप्ता, श्री भगवान पोरवाल, डॉ.एस.एस. परिहार, हरी नारायण अग्रवाल, सर्वेश शर्मा, संतोष कुशवाहा, सुधीर कुमार, सखी ग्रुप की लक्ष्मी बिश्नोई, मंगला शुक्ला, अनीता पोरवाल आदि विचित्र पहल परिवार के साथ शहर के तमाम गणमान्य बंधु, महिलाएं बच्चे आदि दो सैकड़ा शहर के लोग मौजूद रहे।3