Shuru
Apke Nagar Ki App…
नये साल पर मौसम बिगड़ा गलन के साथ घना कोहरा छाया गुरुवार को नवबर्ष का आगाज हो चुका है नया साल में मौसम ने भी करबट बदली और बीती रात से घना कोहरा छाया हुआ है और तेज गलन भी बढ़ गई है ऐसे में लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं साथ ही बच्चे भी काफी परेशान हैं वहीं मौसम विभाग ने अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं जताई है वहीं डाक्टर संजीत सिंह सन्नी ने बताया ठंड बहुत हो रही है ऐसे में बच्चों को घरों में रखे तथा गर्म कपड़े पहनायें तथा जरुरी काम से ही घर से निकले ठंड से बचे वहीं ठंड को देखते हुए जिले में सभी कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है मौसम लगातार बेहद खराब हो रहा है
Salman Khan shanu
नये साल पर मौसम बिगड़ा गलन के साथ घना कोहरा छाया गुरुवार को नवबर्ष का आगाज हो चुका है नया साल में मौसम ने भी करबट बदली और बीती रात से घना कोहरा छाया हुआ है और तेज गलन भी बढ़ गई है ऐसे में लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं साथ ही बच्चे भी काफी परेशान हैं वहीं मौसम विभाग ने अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं जताई है वहीं डाक्टर संजीत सिंह सन्नी ने बताया ठंड बहुत हो रही है ऐसे में बच्चों को घरों में रखे तथा गर्म कपड़े पहनायें तथा जरुरी काम से ही घर से निकले ठंड से बचे वहीं ठंड को देखते हुए जिले में सभी कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है मौसम लगातार बेहद खराब हो रहा है
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Post by Raunak Ali Ansari1
- सरकारी धन का बंदरबाट नाला निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश गांव हाजीपुर खजुरिया में चल रहा है नाला निर्माण कार्य ग्रामीणों में नाराजगी मिल रही है3
- केशव राम परामर्श अभियंता पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश “नई सोच, नया संकल्प, विकास का हो अरमान, एकता की राह चले तो मजबूत बने हिंदुस्तान।” नमस्कार, मैं हूँ सपना, एनजे भारत न्यूज़ से। पड़री मोहन, पोस्ट – गोपालापुर, जनपद लखीमपुर खीरी निवासी परामर्श अभियंता केशव राम की ओर से समस्त ग्राम वासियों देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को नव वर्ष, लोहड़ी मकर संक्रांति एवं 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं मंगलकामनाएँ। आइए, इस नववर्ष में विकास, एकता और राष्ट्रीय चेतना के संकल्प के साथ एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में साझी भागीदारी निभाएँ। जय हिंद 🇮🇳1
- Post by MOLANA Azizullah Qasmi1
- अब्दुल हमीद उर्फ कल्लू नेता की तरफ से सभी को नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनायें।1
- उत्तर प्रदेश के बरेली में एक कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री संजय गंगवार ने अपने संबोधन के दौरान नारेबाजी को लेकर बयान दिया। मंत्री संजय गंगवार ने मंच से कहा— “वो जोर लगाकर ‘नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर’ बोलते हैं। ऐसे ही बोलो— जय श्रीराम, जय बजरंगबली।” मंत्री के इस बयान के बाद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने धार्मिक नारे लगाए। बयान को लेकर सियासी और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। 📌 कार्यक्रम के दौरान दिए गए इस बयान का वीडियो/क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है, जिस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। #Bareilly #SanjayGangwar #UPPolitics #BJP #JayShriRam #JayBajrangbali #PoliticalStatement1
- लखीमपुर खीरी। 23 भैंसों से भरी डीसीएम खाईं में पलटी, सूचना पाकर तत्काल सेवा का जुनून की टीम मौके पर पहुंची, मौके पर पहुचते ही मदद में जुटी सेवा का जुनून की टीम, टीम के साथ सहयोग में जुटे क्षेत्रीय लोग भी, किसी तरह मेहनत करके 4 जानवर बाहर निकल पाये, तब तक आई हाइड्रा मशीन द्वारा डीसीएम जो उल्टी पड़ी थी को रस्से काटकर ऊपर उठवाया गया, कड़ी मेहनत के बाद जाकर करीब 11 भैंसे बचाई जा सकी, और 12 भैंसे मर गई, डीसीएम में कुल 23 भैंसे लदी थी, डीसीएम को उठाकर और जानवर भी निकाले गए, उसके बाद टीम द्वारा घायल के पैर टूटे होने के मद्देनजर एम्बुलेंस से उसे अग्रिम इलाज हेतु भेजा गया जिला हॉस्पिटल शाहजहांपुर, उसके बाद मौके पर पहुंची उचौलिया पुलिस व एनएचएआई की टीम भी राहत कार्य मे जुटी, उक्त डीसीएम सीतापुर के खैराबाद से भैंसे खरीदकर शाहजहांपुर ले जा रहे थे, की इस दौरान उचौलिया थाना क्षेत्र के सुनौवा हाल्ट व हिमालया ढाबे के बीच हुआ हादसा।1
- बीसलपुर तहसील क्षेत्र के गांव मीरपुर वाहनपुर मैं टूटी पड़ी नालियां नालियों का गंदा पानी रोड पर आ रहा ग्रामीणों को हो रही दिक्कत1
- अंकुर पाल ने नव वर्ष अवसर पर पिलाई राहगीरों चाय बीसलपुर बरेली मार्ग पर स्थित कर चुरा सकतपुर में हाईवे पर हुआ कार्यक्रम4