*शारदीय नवरात्र के पहले दिन लाखों श्रद्धालुओं ने किया देवी माँ के दर्शन* *कौशाम्बी* शारदीय नवरात्र के पहले दिन माता के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है मां के जयकारे से वातावरण गूंज रहा था जिले के विभिन्न देवी मंदिरों में सुबह से ही माता का दर्शन करने के लिए भक्त पहुंचने लगे हैं पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं बच्चे भी मां के दर्शन को व्याकुल दिखाई पड़े हैं कड़ा धाम में शारदीय नवरात्र के पहले दिन लाखों श्रद्धालुओं ने मां शीतला के दर्शन किया है रात 10 बजे तक मां के दर्शन का कार्यक्रम चलता रहा भारी भीड़ के चलते सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था पुलिस विभाग ने किया था इसी तरह मंझनपुर मुख्यालय के प्राचीन दुर्गा मंदिर में भी नवरात्रि के पहले दिन मां के दर्शन के लिए महिला पुरुष भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है पश्चिम पूरब शरीरा के झारखंडी देवी के मंदिर में भी नवरात्रि के पर्व पर हजारों भक्तों ने मां का दर्शन कर पूजा अर्चन किया है इसके अलावा भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित देवी मां के मंदिरों में भक्तों ने पूजन अर्चन कर कल्याण की कामना की है
*शारदीय नवरात्र के पहले दिन लाखों श्रद्धालुओं ने किया देवी माँ के दर्शन* *कौशाम्बी* शारदीय नवरात्र के पहले दिन माता के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है मां के जयकारे से वातावरण गूंज रहा था जिले के विभिन्न देवी मंदिरों में सुबह से ही माता का दर्शन करने के लिए भक्त पहुंचने लगे हैं पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं बच्चे भी मां के दर्शन को व्याकुल दिखाई पड़े हैं कड़ा धाम में शारदीय नवरात्र के पहले दिन लाखों श्रद्धालुओं ने मां शीतला के दर्शन किया है रात 10 बजे तक मां के दर्शन का कार्यक्रम चलता रहा भारी भीड़ के चलते सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था पुलिस विभाग ने किया था इसी तरह मंझनपुर मुख्यालय के प्राचीन दुर्गा मंदिर में भी नवरात्रि के पहले दिन मां के दर्शन के लिए महिला पुरुष भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है पश्चिम पूरब शरीरा के झारखंडी देवी के मंदिर में भी नवरात्रि के पर्व पर हजारों भक्तों ने मां का दर्शन कर पूजा अर्चन किया है इसके अलावा भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित देवी मां के मंदिरों में भक्तों ने पूजन अर्चन कर कल्याण की कामना की है
- Post by INDRAJEET RAJPOOT1
- camedy1
- एक अफगान युवक ने अरब और इस्लामी देशों के नेताओं से भावुक अपील की है। उसने कहा: “मैं एक अफगान नौजवान हूं और अफगान युवाओं की ओर से अरब और इस्लामी देशों के नेताओं को संदेश देना चाहता हूं। मज़लूम फ़िलिस्तीन को बचाइए और ज़ालिम इज़राइल के खिलाफ उनका साथ दीजिए। हमें पता है कि अरब देशों के नेताओं में इस्राइली कब्जे के खिलाफ जंग लड़ने का जज़्बा या हिम्मत नहीं है। लेकिन अगर जंग नहीं लड़ सकते, तो कम से कम हमारे लिए सरहदें खोल दीजिए, ताकि हम वहां पहुंचकर फ़िलिस्तीनियों और हमास लड़ाकों की मदद कर सकें।” यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कई देशों में बहस का विषय बना हुआ है।1
- Post by Vinod Shrivastava1
- unchahar New1
- स्वर्गीय अमरेश मिश्रा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा कौशाम्बी जनपद के दारानगर में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अमरेश मिश्रा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। भारत समाचार के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा ने अपने बड़े भाई को पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में डीएम अमित पाल शर्मा, एसपी राजेश कुमार सहित जनप्रतिनिधि, पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कौशाम्बी आगमन पर ब्रजेश मिश्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ, टेढ़ीमोड़ पर बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर अनोखे अंदाज में अभिनंदन किया गया। #श्रद्धांजलि #अमरेशमिश्रा #AmreshMishra #BrajeshMishra #BharatSamachar #पत्रकारिता #निर्भीकपत्रकार #जनसरोकार #Media #Kaushambi #Daranganj #UttarPradesh #UPNews #Journalism #Tribute #Punyatithi #DMKaushambi #SPKaushambi #लोकतंत्र #सत्य #निष्पक्षता1
- #द्वाबा में बढ़ी ठंड को देखते हुए नगर पालिका की सक्रियता #कौशाम्बी जनपद के मंझनपुर स्थित कलश चौराहे पर आम जनता के साथ बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज फौजी ने प्रमुख चौराहों सहित पूरे नगर पालिका क्षेत्र में लगाए गए अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान जेई ओंकार पटेल एवं नगर पालिका में तैनात बाबू संजय गुप्ता भी मौके पर मौजूद रहे। ठंड से राहत पहुंचाने के लिए नगर पालिका द्वारा लगातार व्यवस्थाएं की जा रही हैं। #Kaushambi #Manjhanpur #KalashChauraha #VirenraSarojFauji #BJP #NagarPalika #JantaKeLiye #AlavVyavastha #ThandSeRahat #GroundReport #LocalNews #UPNews1
- Post by Vinod Shrivastava1