*अखिलेश नेटी की व्यथा: न्याय की मांग* ग्राम अमेरा निवासी अखिलेश नेटी पिता स्व. बिहारी की कहानी एक दर्दनाक हकीकत है। S. E. C. L. द्वारा उनके परिवार की जमीन ले ली गई थी, जिसमें उन्हें मुआवजा और नौकरी देने का वादा किया गया था। अखिलेश के पिता बिहारी को नौकरी मिली और उन्होंने लगभग 3 साल तक काम किया, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद अखिलेश ने अपने पिता की नौकरी अपने नाम करवाई। *कर्ज लेकर नौकरी पाई* अखिलेश ने बताया कि उन्होंने किसी से कर्ज लेकर नौकरी अपने नाम करवाई और ग्राम टपरकेला खुर्द में एक छोटा सा घर बनाकर ड्यूटी करने लगे। लेकिन करोना काल में उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई और उनकी माता श्याम्बाई की तबियत भी खराब रहने लगी। *ड्यूटी से मना करने का आरोप* अखिलेश ने बताया कि उन्होंने कम ड्यूटी की, जिससे S. E. C. L. कोल विभाग के अधिकारी ने उन्हें ड्यूटी से मना कर दिया। अखिलेश ने बताया कि वे न्याय की मांग कर रहे हैं और चाहते हैं कि शासन उनकी समस्या का समाधान करे। *न्याय की मांग* अखिलेश ने शासन से न्याय की मांग की है और कहा है कि वे अपने परिवार के साथ न्याय चाहते हैं। अब देखना यह होगा कि शासन अखिलेश की मांग को सुनता है या नहीं। मोबाइल नंबर: 7879009598 (देवेंद्र मरकाम, एमडी न्यूज ब्यूरोचिप छत्तीसगढ़)
*अखिलेश नेटी की व्यथा: न्याय की मांग* ग्राम अमेरा निवासी अखिलेश नेटी पिता स्व. बिहारी की कहानी एक दर्दनाक हकीकत है। S. E. C. L. द्वारा उनके परिवार की जमीन ले ली गई थी, जिसमें उन्हें मुआवजा और नौकरी देने का वादा किया गया था। अखिलेश के पिता बिहारी को नौकरी मिली और उन्होंने लगभग 3 साल तक काम किया, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद अखिलेश ने अपने पिता की नौकरी अपने नाम करवाई। *कर्ज लेकर नौकरी पाई* अखिलेश ने बताया कि उन्होंने किसी से कर्ज लेकर नौकरी अपने नाम करवाई और ग्राम टपरकेला खुर्द में एक छोटा सा घर बनाकर ड्यूटी करने लगे। लेकिन करोना काल में उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई और उनकी माता श्याम्बाई की तबियत भी खराब रहने लगी। *ड्यूटी से मना करने का आरोप* अखिलेश ने बताया कि उन्होंने कम ड्यूटी की, जिससे S. E. C. L. कोल विभाग के अधिकारी ने उन्हें ड्यूटी से मना कर दिया। अखिलेश ने बताया कि वे न्याय की मांग कर रहे हैं और चाहते हैं कि शासन उनकी समस्या का समाधान करे। *न्याय की मांग* अखिलेश ने शासन से न्याय की मांग की है और कहा है कि वे अपने परिवार के साथ न्याय चाहते हैं। अब देखना यह होगा कि शासन अखिलेश की मांग को सुनता है या नहीं। मोबाइल नंबर: 7879009598 (देवेंद्र मरकाम, एमडी न्यूज ब्यूरोचिप छत्तीसगढ़)
- बलौदा के रामनगर में 19 दिसंबर को संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के 269 वां जयंती समारोह का हुआ आयोजन1
- Post by Manoj Singh1
- बिलासपुर कलेक्टर पहुंचे ग्राम रहंगी एवं मुढ़िपार सुशासन शिविर में,लोगों की समस्याओं का किया समाधान आज शनिवार की दोपहर 3:00 बजे पी आर ओ द्वारा जारी किये गया प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों का जायज़ा लिया। उन्होंने बिल्हा ब्लॉक के दो ग्राम रहंगी और मुढ़ीपार का दौरा कर शिविर में मिल रहे समस्याओं और इनके निराकरण की फील्ड स्तर पर समीक्षा की। शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और इनके निराकरण के निर्देश दिए। रहंगी के पंचायत भवन में शिविर आयोजित थी। बड़ी संख्या में लोग विभिन्न कामों को लेकर पहुंचे थे। ग्राम में करीब साढ़े 9 सौ लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं। इसके लिए विशेष शिविर लगाकर सबका कार्ड बनाने को कहा। बताया गया कि ग्राम में दो बच्चियां कुपोषित हैं। उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराकर स्वस्थ करने के निर्देश कार्यकर्ता को दिए। पंचायत भवन के सामने अवैध कब्जे को हटाने को भी कलेक्टर ने कहा है। कलेक्टर ने शिविर में मौजूद किसानों से पूछा कि धान बेचने में कोई दिक्कत तो नहीं है। किसानों ने कहा कि सुगमता से बिक्री हो रही है। उन्होंने सरपंच से चर्चा कर गांव के विकास कार्य और सामान्य हालचाल की जानकारी ली। कलेक्टर इसके बाद आगे ग्राम मुढ़ीपार पहुंचे। उन्होंने यहां प्रमुख रूप से पीएम आवास का मुआयना किया। मणिशंकर श्रीवास नाम के हितग्राही ने स्वीकृत राशि में अपनी बचत और लोन मिलकर बड़े आकार के और सुंदर आवास बना रहे हैं। उन्होंने हितग्राही की प्रशंसा करते हुए उनसे काफी देर तक चर्चा की। गांव में 8 हितग्राही किश्त मिलने के बाद भी मकान निर्माण कार्य शुरू नहीं किए हैं। कलेक्टर ने उनमें से एक जितेंद्र रात्रे के घर पहुंचकर इसका कारण जानना चाहा। उन्होंने ऐसे सभी हितग्राहियों से पंद्रह दिनों में कार्य शुरू करने की चेतावनी दी, अन्यथा सरकारी राशि की वसूली की जाएगी।ग्रामीण इलाकों में इस तरह के सुशासन शिविर 25 दिसम्बर तक संचालित किए जाएंगे। दौरे में सहायक कलेक्टर अरविन्थ कुमारन और जनपद सीईओ कुमार लहरें भी साथ थे।1
- केतार: बलिगढ़़ पंचायत कि बुजुर्ग महिला का दो वर्ष से पेंशन मिलना हुआ बंद, लगा रहीं है कार्यालय का चक्कर1
- विधानसभा में चर्चा संत रामपाल जी महाराज का1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक व बोदरी नगर अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य मैं मदर प्राइड वर्ल्ड स्कूल चकरभाठा में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम हुवा शंपन्न शनिवार की रात 09:00 बजे बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के नए सचिव से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 7.:30 बजे बिल्हा विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक नगर पालिका बोदरी चकरभाठा रेलवे स्टेशन के पास स्थित मदर्स प्राईड वर्ल्ड स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए साथ में विशिष्ट अतिथि नगर पालिका बोदरी अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा भी शामिल हुए कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार गीत एवं डांस की प्रस्तुति दी जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम को देखने के लिए स्कूली बच्चों के पेरेंट्स नगर के गढमानए नागरिक उपस्थित रहे अतिथियों के कार्यक्रम इस्थाल पर पहुंचते ही स्कूली बच्चों ने शानदार बैंड की धुन पर जोरदार स्वागत किया जिससे अतिथि गौरवान्वित हुवे कार्यक्रम स्थल पर खाने पीने की चीजों के साथ आनंद मेले का भी आयोजन किया गया था जहां बने ना ना प्रकार के पकवानों का दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया तत्पश्चात स्कूल के चेयरमैन सबीनो डिसूजा वाइस चेयरमैन रामकुमार आर्य एवं प्रिंसिपल श्रीमती वंदना डिसूजा के द्वारा अतिथियों को मोमेंट प्रदान कर फूल माला से भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह मदर प्राइड अंग्रेजी माध्यम स्कूल बहुत ही कम समय 4 से,5 सालो में क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है जो बच्चों को उच्च क्वालिटी के अंग्रेजी माध्यम के शिक्षा प्रदान कर रहा है बच्चों के शिक्षा अगर शुरू में ही अच्छी हो तो बच्चे आगे जाकर अपने कामयाबी के रास्ते खुद चुन सकते है इस इंग्लिश मीडियम स्कूल में नगर सहित आसपास गांव के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम की सिक्छा ले रहे है जो आने वाले वर्षो में जब बड़े होते जाएंगे तो उनके शिक्षा में निखार आता जायेगा मैं इस इस्कूल में पड़ने वाले बच्चे और सुंदर फूलो की तरह डांस करने वाले बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करता हु उन्होंने इस इंग्लिश मीडियम स्कूल की दीक्षा और शिक्षा की तारीफ करते हुए स्कूल के भी उज्जवल भविष्य की कामना की1
- Post by Manoj Singh1
- केतार के भगवान घाटी में गिट्टी लदा हाईवा पलटी, चालक घायल1