मोहन बड़ोदिया में पानी की टंकी, की सफाई को लेकर ज्ञापन सौंपा। मोहन बड़ोदिया- ग्राम पंचायत मोहन बडोदिया की सार्वजनिक पेयजल टंकी की सफाई करवाने को लेकर शुक्रवार को दोपहर 1 बजे ग्रामीणों ने जनपद सीईओ के नाम सहायक ग्रेड 2 मुरलीधर भालोट को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में बताया गया कि, ग्राम पंचायत मोहन बडोदिया की सार्वजनिक पेयजल टंकी की सफाई करवाई जाए जिससे भविष्य में होने वाली अशुद्ध पेयजल से सबंधित बिमारीयों से समय रहते बचा जा सके व ग्रामवासीयों को शुद्ध पेयजल निरंतर प्राप्त होता रहे वही ग्राम मोहन बडोदिया में पुरानी जनपद के सामने नाले में बिछी पाइप लाइन में वॉल्व को भी ठिक किया जाये जिससे नाले का गंदा पानी पेयजल पाईप में मिलने से बचा जा सके। क्योंकि नई पाइप लाइन का नलजल योजना के पाइप का जोड़ गंदगी भरे नाले में कर दिया गया, इससे भविष्य में जोड़ लीकेज होने पर घरों में पीने वाले पानी में गंदगी जाने की संभावना है. ज्ञापन के दौरान हिंदू जागरण मंच से दीपक जैन,भाजपा पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीष प्रजापति, भाजपा मंडल महामंत्री रामचंद्र सूर्यवंशी,भाजपा जनपद सदस्य दिलीप जाणा,ग्राम पंचायत वार्ड क्रमांक 17 से मेंबर पवन बैरागी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
मोहन बड़ोदिया में पानी की टंकी, की सफाई को लेकर ज्ञापन सौंपा। मोहन बड़ोदिया- ग्राम पंचायत मोहन बडोदिया की सार्वजनिक पेयजल टंकी की सफाई करवाने को लेकर शुक्रवार को दोपहर 1 बजे ग्रामीणों ने जनपद सीईओ के नाम सहायक ग्रेड 2 मुरलीधर भालोट को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में बताया गया कि, ग्राम पंचायत मोहन बडोदिया की सार्वजनिक पेयजल टंकी की सफाई करवाई जाए जिससे भविष्य में होने वाली अशुद्ध पेयजल से सबंधित बिमारीयों से समय रहते बचा जा सके व ग्रामवासीयों को शुद्ध पेयजल निरंतर प्राप्त होता रहे वही ग्राम मोहन बडोदिया में पुरानी जनपद के सामने नाले में बिछी पाइप लाइन में वॉल्व को भी ठिक किया जाये जिससे नाले का गंदा पानी पेयजल पाईप में मिलने से बचा जा सके। क्योंकि नई पाइप लाइन का नलजल योजना के पाइप का जोड़ गंदगी भरे नाले में कर दिया गया, इससे भविष्य में जोड़ लीकेज होने पर घरों में पीने वाले पानी में गंदगी जाने की संभावना है. ज्ञापन के दौरान हिंदू जागरण मंच से दीपक जैन,भाजपा पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीष प्रजापति, भाजपा मंडल महामंत्री रामचंद्र सूर्यवंशी,भाजपा जनपद सदस्य दिलीप जाणा,ग्राम पंचायत वार्ड क्रमांक 17 से मेंबर पवन बैरागी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
- Mehtab Khanकोटमा, अनूपपुर, मध्य प्रदेश👏19 hrs ago
- Mehtab Khanकोटमा, अनूपपुर, मध्य प्रदेश👏19 hrs ago
- युवा शक्ति को सशक्त, आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने की दिशा में यह एक सशक्त व ठोस पहल है।1
- Post by फूल सिहं बंजारा साब1
- Post by BALVAN SINGH BR2
- आष्टा नगर पालिका में समय पर नहीं बैठते अधिकारी कर्मचारी और परेशानी उठाते हैं नागरिक डेढ़ महीने से नगर पालिका के अकाउंटेंट छुट्टी पर बताया कि नगर पालिका में कोई देखने वाला सुनने वाला नहीं है आखिर शिकायत किसको करें सीएमओ साहब समय पर रोजाना चेंबर में नहीं बैठते हैं आज भी मिलने आया था लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी अकाउंटेंट भी छुट्टी पर है ऐसे कैसे नगर पालिका चलेगी हमें भी जनता को जवाब देना है शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। आष्टा। सीहोर जिले की सबसे बड़ी आष्टा नगर पालिका की हालत किसी से छुपी नहीं है ताजा मामला नगर पालिका कार्यालय में बैठने वाले अधिकारी, कर्मचारियों का है किसी भी अधिकारी कर्मचारी का कोई समय नहीं है। शुक्रवार को 3 बजे तक अधिकांश अधिकारियों, कर्मचारियों के चेंबर सुने थे कुर्सियां खाली थी पूछो तो बस यही बताते हैं कि पता नहीं सर फील्ड में होगे। बता दे की आष्टा नगर पालिका में कुल 18 वार्ड है और 18 वार्डों के नागरिक अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर जब नगर पालिका परिषद आष्टा के कार्यालय पहुंचते हैं तो सीढ़ियां चढ़ चढ़कर थक जाते हैं ऊपर पहुंचने पर चेंबर में कई चैंबरों में ताले लगे हैं तो किसी में दरवाजा तो खुले हैं लेकिन कुर्सियों पर कोई नहीं बैठा। यहां तक की आष्टा नगर पालिका परिषद का महत्वपूर्ण पद अकाउंटेंट खाली है अकाउंटेंट लगभग डेढ़ महीने से मेडिकल अवकाश पर है जब पूछे तो कहते हैं कि जल्द ही आ जाएंगे लेकिन डेढ़ महीने हो गए हैं यहां पर अकाउंटेंट अपने कक्ष में नहीं बैठ रहे हैं। इधर रोजाना के काम भी प्रभावित हो रहे है यह जरूर है कि ठेकेदारों और बड़े कामों का भुगतान हो रहा है सीहोर नगर पालिका के अकाउंटेंट को आष्टा नगर पालिका का चार्ज दिया गया है वह हफ्ते में एक बार यहां आते हैं पर कब साइन करके चले जाते हैं या किसी को नहीं मालूम। सीएमओ हफ्ते में 3 दिन यही तक ठीक नहीं नगर पालिका के सीएमओ खुद हफ्ते में तीन दिन कार्यालय में बैठते हैं बाकी लोग परेशान होते हैं कुल मिलाकर नगर पालिका कार्यालय में जब अधिकारी ठीक से नहीं बैठेंगे तो कर्मचारी कहां पीछे रहते हैं अधिकांश चेंबर में कर्मचारी भी फील्ड का कहकर बहाना बनाते हैं और चैंबर से नदारत रहते हैं मतलब कोई भी देखने वाला नहीं। वार्ड के काम हो रहे प्रभावित वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शेख रईस ने सोमवार से आ जाएंगे अकाउंटेंट इस संबंध में जब सीएमओ विनोद प्रजापति से जानकारी चाहि तो उन्होंने कहा कि मैं अभी फील्ड में हूं जहां तक अकाउंटेंट का सवाल है तो वह मेडिकल छुट्टी पर थे संभवत सोमवार से ज्वाइन करेंगे इधर नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है फिर भी सोमवार से अकाउंटेंट आ जाएंगे।1
- इतनी जल्द बाजी क्या थी जो खुद मौत के मुंह में यह व्यक्ति चला गया इस व्यक्ति ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि मेरे पीछे यमराज जी लेने आए हैं1
- देवास पुलिस का आपरेशन त्रिनेत्रम। कोतवाली पुलिस ने सुने घर को निशाना बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश। जिले कि सुरक्षार्थ एक केमरा जरुर लगाए! #dewas #mppolice #CrimeNews #आपरेशनत्रिनेत्रम @highlight Dewas Police Collector Dewas SWARN INDIA Ritu Raj Jaiveer Singh Bhadoria CM Madhya Pradesh PRO Jansampark Dewas1
- Post by भगवान सिंह तंवर ताजपुरिया1
- Post by BALVAN SINGH BR1