सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने लालमाटी सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता कर दिखाई संवेदनशीलता सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो ने मानवीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की तत्काल मदद की। सूत्रों के अनुसार, विधायक जी शांतिपारा दुर्गा पूजा कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी बीच लालमाटी के पास दो मीटर साइकिल आपस में टकरा गईं, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए विधायक टोप्पो स्वयं मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को सहायता उपलब्ध करवाई। उन्होंने अपने निजी वाहन से ही पांच गंभीर रूप से घायल लोगों को बतौली शांतिपारा हॉस्पिटल भेजवाया। स्थानीय नागरिकों ने विधायक जी की इस संवेदनशील पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनकी त्वरित सहायता से घायलों को समय पर उपचार मिल सका और बड़ा हादसा टल गया। जनप्रतिनिधि के रूप में रामकुमार टोप्पो द्वारा दिखाए गए इस मानवीय व्यवहार ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि राजनीति केवल पद या जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जनता की सेवा का माध्यम है।
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने लालमाटी सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता कर दिखाई संवेदनशीलता सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो ने मानवीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की तत्काल मदद की। सूत्रों के अनुसार, विधायक जी शांतिपारा दुर्गा पूजा कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी बीच लालमाटी के पास दो मीटर साइकिल आपस में टकरा गईं, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए विधायक टोप्पो स्वयं मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को सहायता उपलब्ध करवाई। उन्होंने अपने निजी वाहन से ही पांच गंभीर रूप से घायल लोगों को बतौली शांतिपारा हॉस्पिटल भेजवाया। स्थानीय नागरिकों ने विधायक जी की इस संवेदनशील पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनकी त्वरित सहायता से घायलों को समय पर उपचार मिल सका और बड़ा हादसा टल गया। जनप्रतिनिधि के रूप में रामकुमार टोप्पो द्वारा दिखाए गए इस मानवीय व्यवहार ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि राजनीति केवल पद या जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जनता की सेवा का माध्यम है।
- User6202Kansabel, Jashpur🙏on 7 October
- जे जेUdaypur, Surguja😡on 7 October
- User1996Amroha, Uttar Pradesh😤on 6 October
- Moin KhanDhar, Madhya Pradesh💣on 6 October
- Renu Kumari yadavBodh Gaya, Bihar💣on 6 October
- User3211Kaman😂on 6 October
- Rk SardarBaghmara-Cum-Katras, Dhanbad🙏on 6 October
- मेरा काम1
- शिकार समझकर सामने लगे हिरण के पोस्टर पर मगरमच्छ टूट पड़ा। पूरी ताकत लगाने के बाद भी जब उसे समझ आया कि यह असली शिकार नहीं बल्कि सिर्फ एक पोस्टर है, तब तक देर हो चुकी थी। न शिकार मिला, न इज़्ज़त बची। इस मज़ेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बेचारे मगरमच्छ के लिए हंसते-हंसते तरस भी खा रहे हैं। #ViralVideo #FunnyReels #Wildlife #Crocodile #PosterFail #FunnyMoment #InternetLaughs1
- बलौदा के रामनगर में 19 दिसंबर को संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के 269 वां जयंती समारोह का हुआ आयोजन1
- चार मंजिला इमारत को रांची रिम्स के द्वारा अतिक्रमण से हटाया जा रहा है लोगों का मांग रहा कि इसे क्वार्टर के रूप में तब्दील कर दिया जाए और उन्हें मुआवजा दे दिया जाए बिल्डिंग का जिस बिल्डिंग भी टूटती नहीं और रिम्स के छात्रों को आवास भी मिल जाता लगभग 10 करोड़ की लागत से तैयार चार मंजिला इमारत अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है आपका क्या राय है जरूर कमेंट करें #झारखंड1
- Post by SAURABH AGRAHARI1
- Post by User12041
- सुशासन सप्ताह अंतर्गत सिलतरा मे आयोजित "प्रशासन गांव की ओर" कार्यक्रम में शामिल हुए बिल्हा विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक शुक्रवार की रात 8.30 बजे बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने सुशासन सप्ताह अंतर्गत 19-25 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान “प्रशासन गाँव की ओर” कार्यक्रम के पहले दिन बिल्हा विधानसभा के जनपद पंचायत बिल्हा अंतर्गत जोन सिलतरा में आयोजित कर्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने इस दौरान ग्रामीणजनों से आत्मीय संवाद कर उनकी आवश्यकताओं, समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरता से सुना गया। कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का अन्नप्रासन संस्कार संपन्न कराया, स्वयं सहायता समूह की सशक्त बहनों को आर्थिक सहयोग स्वरूप चेक प्रदान किए तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को उनके अधिकार व सामग्री ससम्मान वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि “प्रशासन गाँव की ओर” केवल एक नारा नहीं है, बल्कि प्रभावी शासन को ग्रामीण लोगों के करीब लाने के उद्देश्य से एक परिवर्तनकारी प्रयास है। प्रशासन गांव की ओर अभियान का मुख्य उद्देश्य जन शिकायतों का प्रभावी निवारण, सेवा वितरण आवेदनों का समय पर निपटान, सुशासन की कार्य प्रणालियों का दस्तावेजीकरण है। उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ है सीधे जनता के बीच जाकर उनकी वास्तविक स्थिति को समझना और त्वरित समाधान देना। प्रशासनिक व्यवस्था तभी सफल मानी जाती है जब अंतिम व्यक्ति की बात सीधे शासन तक पहुँचे। हमारी सरकार ‘विष्णु के सुशासन’ की भावना के अनुरूप अब शासन केवल नीतियों तक सीमित नहीं, बल्कि सीधे जनता तक पहुँचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है जहाँ प्रशासन स्वयं गाँव की चौखट पर उपस्थित है। यही संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जनसेवा के प्रति समर्पण हमारी सरकार की पहचान है। श्री कौशिक ने कहा कि ग्रामीणों से पीएम आवास योजना योजना, महतारी वंदन योजना, धान के बोनस, आयुष्मान योजना के में ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और उनका तत्काल समाधान भी किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।1
- आरएसएस है धर्म ग्रंथो में लिखी बातों का विरोधी1
- Krish ka gana sunega Ritik Roshan Oraon #adhuniknagpurisong1