डंडई थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा: 24 वर्षीय युवक ने आवेश मेंआकर फांसी लगाकर दी जान, गांव में पसरा मातम हेमंत कुमार की रिपोर्ट डंडई थाना क्षेत्र के तसरार पंचायत अंतर्गत महुदंड गांव के जमुना टोला में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक और सनसनी का माहौल व्याप्त है। मृतक की पहचान रमेश भुइंया (24 वर्ष), पिता बुटाई भुइंया के रूप में की गई है। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात रमेश का किसी घरेलू बात को लेकर परिवार के सदस्यों से विवाद हो गया था। विवाद के बाद वह आवेश में घर से निकल गया। परिजनों को उम्मीद थी कि वह कुछ देर में लौट आएगा, लेकिन जब देर रात तक वह वापस नहीं आया तो चिंता बढ़ने लगी। वहीआज सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे ग्रामीण जब शौच अथवा दैनिक कार्यों के लिए निकले, तब गांव के समीप स्थित जमुना बांध के पास एक पेड़ से युवक का शव साड़ी के फंदे से लटका हुआ मिला। यह दृश्य देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना परिजनों और गांव के अन्य लोगों को दी गई। घटना की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देखते ही चीत्कार करने लगे। माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं और पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया। सूचना मिलते ही डंडई थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी और आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक घटना से महुदंड गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
डंडई थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा: 24 वर्षीय युवक ने आवेश मेंआकर फांसी लगाकर दी जान, गांव में पसरा मातम हेमंत कुमार की रिपोर्ट डंडई थाना क्षेत्र के तसरार पंचायत अंतर्गत महुदंड गांव के जमुना टोला में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक और सनसनी का माहौल व्याप्त है। मृतक की पहचान रमेश भुइंया (24 वर्ष), पिता बुटाई भुइंया के रूप में की गई है। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात रमेश का किसी घरेलू बात को लेकर परिवार के सदस्यों से विवाद हो गया था। विवाद के बाद वह आवेश में घर से निकल गया। परिजनों को उम्मीद थी कि वह कुछ देर में लौट आएगा, लेकिन जब देर रात तक वह वापस नहीं आया तो चिंता बढ़ने लगी। वहीआज सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे ग्रामीण जब शौच अथवा दैनिक कार्यों के लिए निकले, तब गांव के समीप स्थित जमुना बांध के पास एक पेड़ से युवक का शव साड़ी के फंदे से लटका हुआ मिला। यह दृश्य देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना परिजनों और गांव के अन्य लोगों को दी गई। घटना की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देखते ही चीत्कार करने लगे। माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं और पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया। सूचना मिलते ही डंडई थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी और आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक घटना से महुदंड गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
- गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन अलर्ट, हुसैनाबाद में ट्रैफिक प्रतिबंध से लेकर सुरक्षा तक पुख्ता इंतजाम हेमंत कुमार कीरिपोर्ट आगामी 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी क्रम में हुसैनाबाद अनुमंडल स्तर पर सोमवार दोपहर 1:00 बजे से एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एसडीओ गौरांग महतो ने की। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण, गरिमामय एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। एसडीओ गौरांग महतो ने बताया कि 26 जनवरी की सुबह 06 बजे से दोपहर 12 बजे तक शहर के प्रमुख मार्गों पर हाईवा, ट्रक समेत भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों में पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के अवसर पर राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत एवं घोष वादन की जिम्मेदारी सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य अखिलेश विश्वकर्मा को सौंपी गई है। इसके अलावा शहर के चौक-चौराहों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं के आसपास से अस्थायी अतिक्रमण, ठेला-खोमचा आदि हटाने का निर्देश नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया, ताकि शहर स्वच्छ एवं आकर्षक नजर आए। एसडीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि झंडोत्तोलन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक, गणमान्य नागरिकों के साथ सभी प्रशासनिक अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे, जिससे कार्यक्रम गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हो सके। बैठक में अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, नगर पंचायत प्रतिनिधि, शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्य, सामाजिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधि, अग्निशमन विभाग के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित थे।1
- रंका सोनदाग पंचायत के पूर्व मुखिया मालती देवी ने निजी खर्च से दो नल भनवाकर कराया चालु1
- कलश यात्रा में शामिल हुए पूर्व मंत्री1
- ओंकार नाथ जायसवाल ने ललकारा1
- कांडी प्रखंड में एक बार फिर पिंकू पांडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारी बहुमत से जीत दर्ज की। उनकी जीत की घोषणा होते ही पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया। https://youtu.be/CMXqZfVbn3w?si=GRVKhGj7isl9YJ5-1
- सोनभद्र में जिला अधिकारी कार्यालय मार्ग के बगल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।1
- रोहतास जिला की करमचट डैम की खूबसूरती बहुत सुंदर है।1
- बछड़ा प्रदर्शनी से पशुपालकों को नई पहचान, उन्नत नस्लों को मिला सम्मान हेमंत कुमार की रिपोर्ट हुसैनाबाद पशुपालन अस्पताल परिसर में आयोजित बछड़ा प्रदर्शनी कार्यक्रम ने पशुपालकों के हौसले बुलंद कर दिए। जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रभाकर सिन्हा के नेतृत्व में सोमवार दोपहर 2:00 बजे हुए इस सफल आयोजन में बड़ी संख्या में पशुपालकों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में उन्नत नस्ल के बछड़ों और गाय के बच्चों की आकर्षक प्रस्तुति देखने को मिली। विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य, नस्ल और देखभाल के आधार पर मूल्यांकन के बाद श्रेष्ठ बछड़ों का चयन किया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पशुपालकों—इस्मुद्दीन, रामस्वरूप पाल और किरण देवी—को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभाकर सिन्हा ने कहा कि पशुपालन अब केवल परंपरागत कार्य नहीं, बल्कि आय बढ़ाने का सशक्त माध्यम बन चुका है। इस दौरान पशुपालकों को आधुनिक तकनीक, टीकाकरण, संतुलित आहार, रोग से बचाव और सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, पशु चिकित्सक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।1