आधे घंटे में पति-पत्नी का देहांत, अटूट प्रेम की मार्मिक विदाई आधे घंटे में पति-पत्नी का देहांत, अटूट प्रेम की मार्मिक विदाई वाराणसी/पिंडरा। विकास खंड पिंडरा के लल्लापुर गांव से शनिवार सुबह एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। गांव निवासी विशुन उर्फ सिपाही (80) और उनकी पत्नी दूइजा देवी (77) का मात्र आधे घंटे के अंतराल में देहांत हो गया। जीवनभर साथ निभाने वाले इस दंपति ने मानो एक-दूसरे के बिना जीने से ही इनकार कर दिया। सुबह करीब 5 बजे दूइजा देवी का निधन हो गया। यह दुखद समाचार जब बड़े पुत्र ने विशुन उर्फ सिपाही को दिया, तो वह सदमा वे सहन नहीं कर सके। पत्नी के जाने की पीड़ा ने उन्हें भीतर तक तोड़ दिया और कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। करीब आधे घंटे बाद उन्होंने भी अंतिम सांस ले ली। गांव के लोग बताते हैं कि विशुन और दूइजा देवी का जीवन प्रेम, विश्वास और आपसी सम्मान की मिसाल था। घर का काम हो या खेतों की मेहनत—दोनों हमेशा साथ रहते थे। गांव वालों के अनुसार उनके बीच कभी तू-तू, मैं-मैं या झगड़े की बात किसी ने नहीं सुनी। उनका शांत और सादा जीवन पूरे गांव के लिए प्रेरणा था। इस दंपति के चार पुत्र—अनंत प्रकाश उर्फ तूफानी, रतन कुमार उर्फ बासु, चंद्रभान उर्फ चंदू, चंद्र भूषण उर्फ बल्ली—और एक पुत्री उर्मिला देवी हैं। भरा-पूरा परिवार होने के बावजूद पति-पत्नी का एक साथ यूं दुनिया छोड़ जाना हर किसी की आंखें नम कर गया। घटना की खबर फैलते ही लल्लापुर ही नहीं, आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग उनके दरवाजे पर पहुंच गए। हर जुबान पर बस यही चर्चा थी—इतना गहरा प्रेम शायद ही कहीं देखने को मिले। परिवार के अनुसार, विशुन उर्फ सिपाही के दो पुत्र सूरत में रहते हैं। उनके पहुंचने के बाद दोनों की शव यात्रा घर से निकलकर वाराणसी के मणिकर्णिका घाट जाएगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मौके पर शोक व्यक्त करने वालों में रामजी सिंह, दशरथ पटेल, देवप्रकाश देवा, पूर्व प्रधान रामनारायण, जगनारायण, वंशराज पटेल, नसरुद्दीन, शमशेर, वर्तमान प्रधान राजेंद्र प्रसाद पटेल, पूर्व प्रधान लाल बहादुर विश्वकर्मा, प्यारेलाल वर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। लल्लापुर गांव आज दो व्यक्तियों के नहीं, बल्कि एक मिसाल के विदा होने का गवाह बना—एक ऐसा प्रेम, जो जीवन के साथ-साथ मृत्यु में भी साथ रहा।
आधे घंटे में पति-पत्नी का देहांत, अटूट प्रेम की मार्मिक विदाई आधे घंटे में पति-पत्नी का देहांत, अटूट प्रेम की मार्मिक विदाई वाराणसी/पिंडरा। विकास खंड पिंडरा के लल्लापुर गांव से शनिवार सुबह एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। गांव निवासी विशुन उर्फ सिपाही (80) और उनकी पत्नी दूइजा देवी (77) का मात्र आधे घंटे के अंतराल में देहांत हो गया। जीवनभर साथ निभाने वाले इस दंपति ने मानो एक-दूसरे के बिना जीने से ही इनकार कर दिया। सुबह करीब 5 बजे दूइजा देवी का निधन हो गया। यह दुखद समाचार जब बड़े पुत्र ने विशुन उर्फ सिपाही को दिया, तो वह सदमा वे सहन नहीं कर सके। पत्नी के जाने की पीड़ा ने उन्हें भीतर तक तोड़ दिया और कुछ ही देर में
उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। करीब आधे घंटे बाद उन्होंने भी अंतिम सांस ले ली। गांव के लोग बताते हैं कि विशुन और दूइजा देवी का जीवन प्रेम, विश्वास और आपसी सम्मान की मिसाल था। घर का काम हो या खेतों की मेहनत—दोनों हमेशा साथ रहते थे। गांव वालों के अनुसार उनके बीच कभी तू-तू, मैं-मैं या झगड़े की बात किसी ने नहीं सुनी। उनका शांत और सादा जीवन पूरे गांव के लिए प्रेरणा था। इस दंपति के चार पुत्र—अनंत प्रकाश उर्फ तूफानी, रतन कुमार उर्फ बासु, चंद्रभान उर्फ चंदू, चंद्र भूषण उर्फ बल्ली—और एक पुत्री उर्मिला देवी हैं। भरा-पूरा परिवार होने के बावजूद पति-पत्नी का एक साथ यूं दुनिया छोड़ जाना हर किसी की आंखें नम कर गया। घटना की खबर फैलते ही लल्लापुर ही नहीं, आसपास के गांवों
से भी बड़ी संख्या में लोग उनके दरवाजे पर पहुंच गए। हर जुबान पर बस यही चर्चा थी—इतना गहरा प्रेम शायद ही कहीं देखने को मिले। परिवार के अनुसार, विशुन उर्फ सिपाही के दो पुत्र सूरत में रहते हैं। उनके पहुंचने के बाद दोनों की शव यात्रा घर से निकलकर वाराणसी के मणिकर्णिका घाट जाएगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मौके पर शोक व्यक्त करने वालों में रामजी सिंह, दशरथ पटेल, देवप्रकाश देवा, पूर्व प्रधान रामनारायण, जगनारायण, वंशराज पटेल, नसरुद्दीन, शमशेर, वर्तमान प्रधान राजेंद्र प्रसाद पटेल, पूर्व प्रधान लाल बहादुर विश्वकर्मा, प्यारेलाल वर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। लल्लापुर गांव आज दो व्यक्तियों के नहीं, बल्कि एक मिसाल के विदा होने का गवाह बना—एक ऐसा प्रेम, जो जीवन के साथ-साथ मृत्यु में भी साथ रहा।
- Definition of Success1
- खेत में काम कर रही 60 वर्षीय वृद्धा पर गुलदार ने किया हमला, हिम्मत और फुर्ती से बची महिला #bijnor1
- Post by Ramesh Singh4
- सिद्दीकपुर का पानी टंकी, पुराना टंकी तोड़ के नया टंकी बनाना जारी हुआ1
- Post by BHADOHI REPUBLIC NEWS (BRN BHARAT)1
- खुले आम वसूली NH_19 हो रहा है पुलिस1
- Post by Maurya224@gmail.com6
- मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के गांव कासीसरपति में गंगा नदी के किनारे एक विशालकाय घड़ियाल को देखा गया। ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए घड़ियाल को सुरक्षित तरीके से काबू में कर लिया और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घड़ियाल को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की कार्रवाई की। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वन्य जीव दिखने की स्थिति में घबराएं नहीं और तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें3
- मीरजापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना को0देहात पुलिस टीम ने छितपुर मोड़ बरकछा के पास वाहन चेकिंग के दौरान 28.135 किग्रा अवैध गांजा और तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार के साथ 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए अभियुक्त भूपेन्द्र पटेल निवासी जौनपुर और रामचरन वर्मा निवासी प्रतापगढ़ हैं। दोनों उड़ीसा से गांजा लाकर प्रतापगढ़ में सप्लाई करते थे और हर चक्कर पर 10 हजार रुपये कमाते थे। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने कार से 27 बंडलों में छिपाया गया गांजा, 2 मोबाइल, आधार कार्ड और ₹360 नगद बरामद किया। मामले में NDPS एक्ट की धारा 8/20/29 के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है। साथ ही कार को एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज किया गया। मीरजापुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।1