CPIML का 56वां स्थापना दिवस दाउदनगर में धूमधाम से मनाया गया दाउदनगर (22 अप्रैल 2025): भाकपा (माले) का 56वां स्थापना दिवस आज दाउदनगर प्रखंड कार्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के प्रखंड सचिव कॉमरेड चंद्रमा पासवान द्वारा झंडोत्तोलन कर की गई। इसके बाद शहीदों की स्मृति में एक मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम स्थल पर पार्टी के संस्थापक कॉमरेड चारु मजूमदार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर काराकाट क्षेत्र के माननीय सांसद व पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड राजाराम सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है — यह न केवल पार्टी का स्थापना दिवस है, बल्कि सर्वहारा क्रांति के जनक व्लादिमीर लेनिन का जन्मदिवस भी है। कॉमरेड सिंह ने कहा, “हमने नारा दिया है — ‘सांप्रदायिकता मुर्दाबाद, फांसीवाद मुर्दाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद’, ‘लोकतंत्र जिंदाबाद, समाजवाद जिंदाबाद।’ उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश के संवैधानिक लोकतंत्र को समाप्त कर तानाशाही थोपने की साजिश चल रही है, जिसका पार्टी पुरजोर विरोध कर रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा में "सर्वहारा तानाशाही" का मतलब अल्पमत की तानाशाही नहीं, बल्कि मेहनतकश बहुसंख्यक वर्ग का शासन है। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख नेताओं की उपस्थिति रही, जिनमें सांसद प्रतिनिधि व CPIML नेता पिंटू सिंह, सांसद के निजी सचिव नरेंद्र कुमार, जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड राजकुमार मालाकार, किसान महासभा के जिला सचिव कामता यादव, दाउदनगर कार्यालय सचिव जयनंदन राम सहित दीपक कुमार, विनय कुमार, धर्मेंद्र कुमार उर्फ भोला जी, कामेश्वर साव, फेकू कुरैशी, कमलेश सिंह, निषाद अनवर, बिलाल कुरेशी, महबूब मंसुरी, निजाम मंसूरी और शाहनवाज अंसारी शामिल रहे। स्थानीय कार्यकर्ता और नागरिकों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। स्थापना दिवस पर वक्ताओं ने पार्टी के संघर्षों और भविष्य की रणनीतियों पर भी प्रकाश डाला।
CPIML का 56वां स्थापना दिवस दाउदनगर में धूमधाम से मनाया गया दाउदनगर (22 अप्रैल 2025): भाकपा (माले) का 56वां स्थापना दिवस आज दाउदनगर प्रखंड कार्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के प्रखंड सचिव कॉमरेड चंद्रमा पासवान द्वारा झंडोत्तोलन कर की गई। इसके बाद शहीदों की स्मृति में एक मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम स्थल पर पार्टी के संस्थापक कॉमरेड चारु मजूमदार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर काराकाट क्षेत्र के माननीय सांसद व पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड राजाराम सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है — यह न केवल पार्टी का स्थापना दिवस है, बल्कि सर्वहारा क्रांति के जनक व्लादिमीर लेनिन का जन्मदिवस भी है। कॉमरेड सिंह ने कहा, “हमने नारा दिया है — ‘सांप्रदायिकता मुर्दाबाद, फांसीवाद मुर्दाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद’, ‘लोकतंत्र जिंदाबाद, समाजवाद जिंदाबाद।’ उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश के संवैधानिक लोकतंत्र को समाप्त कर तानाशाही थोपने की साजिश चल रही है, जिसका पार्टी पुरजोर विरोध कर रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा में "सर्वहारा तानाशाही" का मतलब अल्पमत की तानाशाही नहीं, बल्कि मेहनतकश बहुसंख्यक वर्ग का शासन है। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख नेताओं की उपस्थिति रही, जिनमें सांसद प्रतिनिधि व CPIML नेता पिंटू सिंह, सांसद के निजी सचिव नरेंद्र कुमार, जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड राजकुमार मालाकार, किसान महासभा के जिला सचिव कामता यादव, दाउदनगर कार्यालय सचिव जयनंदन राम सहित दीपक कुमार, विनय कुमार, धर्मेंद्र कुमार उर्फ भोला जी, कामेश्वर साव, फेकू कुरैशी, कमलेश सिंह, निषाद अनवर, बिलाल कुरेशी, महबूब मंसुरी, निजाम मंसूरी और शाहनवाज अंसारी शामिल रहे। स्थानीय कार्यकर्ता और नागरिकों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। स्थापना दिवस पर वक्ताओं ने पार्टी के संघर्षों और भविष्य की रणनीतियों पर भी प्रकाश डाला।
- Post by Chintu Tiwari Kavi jee1
- बेलागंज प्रखंड के वाजिदपुर पंचायत में आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा1
- शराब के लिए पैसे नही देने पर युवक की बेरहमी से पिटाई...बेहोश होने के बाद भी पीटते रहे आरोपी, वीडियो वायरल होते ही आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर - पुराना बस स्टैंड स्थित शराब भट्ठी के पास शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक से बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद तारबाहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया है।1
- Post by Sahodar Mandal1
- आरा में भट्ठा पर काम करता था नालंदा में एक बार फिर 26 वर्षीय युवा हुआ लापता नूरसराय ब्लॉक नोरिया यह व्यक्ति मानसिक संतुलन से भी है खराब नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड मौर्य गांव के रहने वाले 26 वर्ष का युवक मानसिक संतुलन से भी है जूझ रहा है यह व्यक्ति किसी के यहां भी काम करता हो और खाना मिल जाता हो शराब गांजा मिलता हो तो उसके साथ मिलकर ही काम करता कहीं घर वालों के खोज खबर भी नहीं कर पता है अखिलेश कुमार ने आरा जिले में भट्टे पर काम करने गए थे इनकी पत्नी से कुछ बात बात को लेकर आपस में मनमुटाव कर लिया जिसके कारण अखिलेश ने भट्टे पर काम छोड़कर कहीं निकल पड़े अभी तक उनके घर वाले उनकी पत्नी और एक दो साल के बेटे हैं उनकी बुद्धि स करने का कि जिस प्रकार से हमारे लिए हमारे बेटे हैं ठीक उसी प्रकार हमारे एक और बेटे जिनका नाम है अखिलेश कुमार#biharnews #sasthinews #arajilabhattha #aranews #biharcmnitishkumar #samrathchaudharibihar #dptsamratchaodhari #vijaysinha #nursarainews #biharsarifnews #nauriyanews ##akhileahkumar261
- Post by Ramkeshwar Kumar1
- Post by Chintu Tiwari Kavi jee1
- जय माताजी🙏🙏🙏🙏🙏1
- Post by Ramkeshwar Kumar1