*भिण्ड* में जमीनी विवाद को लेकर कल देर रात कॉलोनाइजर और ग्रामीणों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ. दोनों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. सूचना मिलते ही एसपी असित यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन दहशत का माहौल अभी भी बना हुआ है. यह पूरा मामला मालनपुर थाना इलाके के लहचूरा गांव का है. कॉलोनाइजर और ग्रामीणों के बीच जमकर खूनी संघर्ष दरअसल, भिंड के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया के पास स्थित जाधव फार्म हाउस की 1700 बीघा जमीन पर लहचूरा और माहौं गांव के ग्रामीण लंबे समय से खेती कर रहे थे. जाधव फार्म हाउस मालिक ने 133 बीघा जमीन मानव सेवा संस्थान और राजराजेश्वरी डेवलपर्स के संचालक रामनरेश सिंह सिकरवार को बेच दी थी.कॉलोनाइजर ने इस जमीन को रिहायशी घोषित कराकर बाउंड्री बनवानी शुरू कर दी थी.सरसों की फसल नष्ट कर बनाई जा रही थी बाउंड्री रविवार देर शाम को बुलडोजर से सरसों की फसल नष्ट कर बाउंड्री बनाई जा रही थी. जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो आधा सैकड़ा से अधिक हथियार बंद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया. ग्रामीणों और कॉलोनाइजर पक्ष के बीच पहले तो बहस हुई फिर मामले ने हिंसक रूप ले लिया. ग्रामीणों ने बाउंड्री रोकने की चेतावनी दी. कॉलोनाइजर द्वारा काम नहीं रोकने पर ग्रामीणों ने पहले बाउंड्री और वहां रखी कुर्सियों को तोड़ा. एक ट्रैक्टर और जेसीबी के टायर में आग लगाकर उसे जलाने का प्रयास किया. साथ ही लाठी डंडो से तीन कारों के कांच तोड़कर क्षतिग्रस्त कर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें गोली लगने से अमरीश तोमर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों ने जमीन पर कर रखा है कब्जा कॉलोनाइजर का कहना है कि जिन लोगों से उन्होंने जमीन खरीदी है, उनको पूरा भुगतान कर दिया है और जो लोग जमीन को कब्जा किए हुए थे, उनको भी मुआवजा दे दिया गया था, लेकिन कुछ दबंग ग्रामीण टेरर टैक्स वसूलना चाह रहे थे, जिसके चलते घटना हुई. आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार ने बताया कि जाधव फार्म हाउस की जमीन की रजिस्ट्री अप्रैल 2024 में देवेंद्र सिंह भदौरिया के नाम से हुई थी. भदोरिया इटावा के रहने वाले हैं. भिंड और ग्वालियर में भी उनका निवास है. उनके नाम से 109 बीघा जमीन की रजिस्ट्री हुई है, इसमें 40 बीघा जमीन पर बाउंड्रीवॉल कराई जा रही थी. जिसको लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक घायल है. दोनों लोग भदौरिया की जमीन पर बाउंड्रीवॉल बनाने के लिए आए थे. वह मुरैना का रहने वाला है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं.
*भिण्ड* में जमीनी विवाद को लेकर कल देर रात कॉलोनाइजर और ग्रामीणों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ. दोनों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. सूचना मिलते ही एसपी असित यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन दहशत का माहौल अभी भी बना हुआ है. यह पूरा मामला मालनपुर थाना इलाके के लहचूरा गांव का है. कॉलोनाइजर और ग्रामीणों के बीच जमकर खूनी संघर्ष दरअसल, भिंड के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया के पास स्थित जाधव फार्म हाउस की 1700 बीघा जमीन पर लहचूरा और माहौं गांव के ग्रामीण लंबे समय से खेती कर रहे थे. जाधव फार्म हाउस मालिक ने 133 बीघा जमीन मानव सेवा संस्थान और राजराजेश्वरी डेवलपर्स के संचालक रामनरेश सिंह सिकरवार को बेच दी थी.कॉलोनाइजर ने इस जमीन को रिहायशी घोषित कराकर बाउंड्री बनवानी शुरू कर दी थी.सरसों की फसल नष्ट कर बनाई जा रही थी बाउंड्री रविवार देर शाम को बुलडोजर से सरसों की फसल नष्ट कर बाउंड्री बनाई जा रही थी. जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो आधा सैकड़ा से अधिक हथियार बंद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया. ग्रामीणों और कॉलोनाइजर पक्ष के बीच पहले तो बहस हुई फिर मामले ने हिंसक रूप ले लिया. ग्रामीणों ने बाउंड्री रोकने की चेतावनी दी. कॉलोनाइजर द्वारा काम नहीं रोकने पर ग्रामीणों ने पहले बाउंड्री और वहां रखी कुर्सियों को तोड़ा. एक ट्रैक्टर और जेसीबी के टायर में आग लगाकर उसे जलाने का प्रयास किया. साथ ही लाठी डंडो से तीन कारों के कांच तोड़कर क्षतिग्रस्त कर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें गोली लगने से अमरीश तोमर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों ने जमीन पर कर रखा है कब्जा कॉलोनाइजर का कहना है कि जिन लोगों से उन्होंने जमीन खरीदी है, उनको पूरा भुगतान कर दिया है और जो लोग जमीन को कब्जा किए हुए थे, उनको भी मुआवजा दे दिया गया था, लेकिन कुछ दबंग ग्रामीण टेरर टैक्स वसूलना चाह रहे थे, जिसके चलते घटना हुई. आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार ने बताया कि जाधव फार्म हाउस की जमीन की रजिस्ट्री अप्रैल 2024 में देवेंद्र सिंह भदौरिया के नाम से हुई थी. भदोरिया इटावा के रहने वाले हैं. भिंड और ग्वालियर में भी उनका निवास है. उनके नाम से 109 बीघा जमीन की रजिस्ट्री हुई है, इसमें 40 बीघा जमीन पर बाउंड्रीवॉल कराई जा रही थी. जिसको लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक घायल है. दोनों लोग भदौरिया की जमीन पर बाउंड्रीवॉल बनाने के लिए आए थे. वह मुरैना का रहने वाला है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं.
- सावधान और सतर्क रहें इंदौर पुलिस आपके साथ हैं 1930 call 🤙1
- मनु भाकर समेत 4 खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न, 32 खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्ड से होंगे सम्मानित #KhelRatnaAward #GukeshD #Chess #ManuBhaker #DGukesh #HarmeetSingh #PraveenKumar #ParisOlympics #NationalSportsAwards #ArjunaAward #PrideOfIndia #IndianSports #kheloindia1
- सनातनी विधायक श्री गोलू शुक्ला जी द्वारा जो क्षेत्रों के नाम परिवर्तन का मज़बूत सकारात्मक कदम उठाया गया है उस पर हिन्दू युवा परिषद् ने संपूर्ण समर्थन दिया है। हिन्दुत्व एवं राष्ट्रहित पर समर्पित आदरणीय विधायक जी का परिषद् ने सम्मान किया। इस अवसर पर हिन्दू युवा परिषद् प्रमुख प्रखर कुलश्रेष्ठ जी, शुभम अग्रवाल जी, दिनेश यादव जी, अंशुल पारिक जी, विक्की वैष्णव जी, आशुतोष यादव जी, सचिन चौहान जी, रणजीत सिंह पवाँर जी, सोनू यादव जी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।3
- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 के सनातनी विधायक श्री गोलू शुक्ला जी द्वारा जो क्षेत्रों के नाम परिवर्तन का मज़बूत सकारात्मक कदम उठाया गया है उस पर हिन्दू युवा परिषद् ने संपूर्ण समर्थन दिया है। एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 के रहवासियों द्वारा युवा विधायक श्री गोलू शुक्ला जी को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए हार फूल मालाओं से स्वागत किया। हिन्दुत्व एवं राष्ट्रहित पर समर्पित आदरणीय विधायक जी का परिषद् ने सम्मान किया। इस अवसर पर हिन्दू युवा परिषद् प्रमुख प्रखर कुलश्रेष्ठ जी, शुभम अग्रवाल जी, दिनेश यादव जी, अंशुल पारिक जी, विक्की वैष्णव जी, आशुतोष यादव जी, सचिन चौहान जी, रणजीत सिंह पवाँर जी, सोनू यादव जी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। परिवर्तन किए गए नगर के नाम इस प्रकार है ........... (1) जबरन कॉलोनी परिवर्तित नाम सरस्वती नगर रखा गया। (2) हाथीपाला ब्रिज परिवर्तित नाम बजरंग सेतु रखा गया। (3) मियां भाई की चाल परिवर्तित नाम श्री राम नगर रखा गया। (4) फिरोज गांधी नगर परिवर्तित नाम जय मल्हार रखा गया। (5) खातीपुरा परिवर्तित नाम रघुनाथ पुरम चौराहा रखा गया। जय श्री राम जय हिन्द जय भारत4
- *👉📡 बेटमा - बेटमा पुलिस ने मंगलसूत्र झपटने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस ✍️* *👉📡 महिला के सामने कान पकड़वाए , लगवाई उठक- बैठक,मंगवाई माफी, भेजा जेल--- ✍️* *👉📡 आरोपियों में सोहेल, अरबाज एवं समीर तीनों ही आरोपी इंदौर के ✍️* *👉📡 खबरें देखें सबसे पहले खबर भारत 360न्यूज लाइव MP/CG/UP अब अपने डीजी याना केबल के सेटअप बॉक्स के चैनल नंबर 365 के साथ ही OTT---OYSTS--PLAY के प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है✍️* *👉📡 साथ ही देखे खबरें यूट्यूब फेसबुक लाइव पर भी✍️* *👉📡 खबर भारत 360न्यूज रिपोर्टर - रणजीत मंडलोई ✍️* *👉📡 टीम प्रेस क्लब बेटमा✍️*1
- ❤️❤️paribabu._orai1
- ❤️🔥1.50 लाख मैं आयशर की हसीना 2095 ❤️🔥1
- शिवाय🪔🔱1