*रोजगार सहायता शिविर मंगलवार को: जिला कलेक्टर ने किया क्यूआर कोड का विमोचन* बीकानेर, 21 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा 24 दिसंबर को राजकीय आईटीआई (पुरुष) में होने वाले रोजगार सहायता शिविर के क्यूआर कोड का विमोचन किया। उन्होंने बताया कि बेरोजगार आशार्थी इस कोड के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। शिविर प्रातः 9:30 बजे शुरू होगा। इसमें जिले के बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार सहायता, स्वरोजगार और रोजगार के लिए मार्गदर्शन, सरकारी योजना और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। रोजगार कार्यालय द्वारा लगभग 12 हजार का आशार्थियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया गया है। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक श्री हरगोविंद मित्तल ने बताया कि शिविर के लिए निजी क्षेत्र के 17 प्रतिष्ठित संस्थानों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इनमें एलएंडटी कंस्ट्रक्शन, स्किल डेस्क प्राइवेट लिमिटेड, सुरेंद्र माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, बीकानेर मोटर्स, बालाजी डिजिटल सर्विसेज और बीकानेर मोटर, बीका लाल फूड्स, बुल पावर एनर्जी, जनरल एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस आदि प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान लगभग तेरह सौ पदों के लिए भर्ती हेतु चयन किया जाएगा।
*रोजगार सहायता शिविर मंगलवार को: जिला कलेक्टर ने किया क्यूआर कोड का विमोचन* बीकानेर, 21 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा 24 दिसंबर को राजकीय आईटीआई (पुरुष) में होने वाले रोजगार सहायता शिविर के क्यूआर कोड का विमोचन किया। उन्होंने बताया कि बेरोजगार आशार्थी इस कोड के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। शिविर प्रातः 9:30 बजे शुरू होगा। इसमें जिले के बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार सहायता, स्वरोजगार और रोजगार के लिए मार्गदर्शन, सरकारी योजना और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। रोजगार कार्यालय द्वारा लगभग 12 हजार का आशार्थियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया गया है। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक श्री हरगोविंद मित्तल ने बताया कि शिविर के लिए निजी क्षेत्र के 17 प्रतिष्ठित संस्थानों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इनमें एलएंडटी कंस्ट्रक्शन, स्किल डेस्क प्राइवेट लिमिटेड, सुरेंद्र माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, बीकानेर मोटर्स, बालाजी डिजिटल सर्विसेज और बीकानेर मोटर, बीका लाल फूड्स, बुल पावर एनर्जी, जनरल एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस आदि प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान लगभग तेरह सौ पदों के लिए भर्ती हेतु चयन किया जाएगा।
- Mantion your banna/bannisa 🫶✨🍂1
- Rajasthani vibe1
- बीकानेर बच्चों का अस्पताल भादरा होली मिलन समारोह और डान्स कार्यक्रम।1
- फल सब्जी मंडी बीकानेर1
- Post by Boby jat1
- बीकानेर के होली के रसियो ने न्यूज़ भारती मेरी तरफ से घणा घणा राम राम1
- बाबा रामदेवजी महाराज जी आरती दर्शन 🙏 सुजानदेसर बीकानेर1
- फोलो अवश्य करे 🎉 जय बाबा री सा 🙏🌏🚩 ♡ ㅤ ❍ㅤ ⎙ ⌲ ˡᶦᵏᵉ ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉ ❌ Do not repost the video without asking ❌ || जय बाबा री भक्तों ।। जय डाली बाई री !! जय रामसापीर जय अलख धनी !! सभी भाई बंधु का दिल से शुक्रिया जो की आपने 400k इंस्टा फ़ॉलोवर कंप्लीट कर दिए हमारे पेज पर 450k फॉलो जल्दी ही करेंगे आप उम्मीद है धन्यवाद ऐसे ही फुल स्क्रीन वीडियो देखने के लिया फॉलो करे रोजाना दर्शन अभिषेक भोग आरती लाइव बाबा के भक्त follow अवश्य करें। एक बार पेज चेक करें, अच्छा महसूस होगा | जय बाबा री भक्तो Copyright by aapno_ramdevro021