Shuru
Apke Nagar Ki App…
कोटवन चौकी पर पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब मथुरा जनपद के कोसीकलां के कोटवन चौकी पर आबकारी टीम और पुलिस ने मुखबीर की सूचना एक कार से पकड़ी 13 पेटी अंग्रेजी अवैध हरियाणा मार्का शराब और एक अभियुक्त
Lokesh Garg
कोटवन चौकी पर पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब मथुरा जनपद के कोसीकलां के कोटवन चौकी पर आबकारी टीम और पुलिस ने मुखबीर की सूचना एक कार से पकड़ी 13 पेटी अंग्रेजी अवैध हरियाणा मार्का शराब और एक अभियुक्त
More news from मथुरा and nearby areas
- Post by Subhash Chand2
- मथुरा में बार एसोसिएशन का मतदान शांतिपूर्ण हुआ संपन्न मथुरा बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव का मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ जिसमें जानकारी देते हुए बार एक्सीडेंट के अध्यक्ष 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो की 5:00 संपन्न हुआ इस दौरान अधिवक्ताओं के करीब 3544 वोट डालने थे जिनमें से 3313 वोट डाले तथा 16 बोर्ड टेंडर के द्वारा डाले गए और 7 वोट कैंसिल हुए इस दौरान मथुरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि सभी अधिवक्ताओं व प्रत्याशियों ने पूरा सहयोग दिया और उनके उनके सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई वहीं एक अधिवक्ता के द्वारा तीन पर्चे लाने पर कुछ गामा गामी भी हुई लेकिन लेकिन बार के द्वारा बनाई गई कमेटी ने सभी को शांत कर शांतिपूर्ण तरीके से अपने वोट डालने के लिए अपील की गई मथुरा बार सचिन शिवकुमार लवानिया ने बताया कि सभी मत पेटिकाएं स्टोर रूम में रख दी गई है उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस तथा गार्ड्स के इंतजार मत भी किए गए हैं साथ ही सभी प्रत्याशियों से कहा गया है कि वह अगर चाहे तो अपना कोई भी व्यक्ति स्टोर रूम पर रख सकता है जिससे कि किसी भी प्रत्याशी को कोई परेशानी ना हो हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा न्याय परिषद को पुलिस कस्टडी में दे दिया है जिससे कि कोई व्यक्ति बाहर का न्याय परिसर में ना आ सके शनिवार को मतगणना की जाएगी जोकी सुबह 9:00 बजे से और शाम तक चलेगी सभी प्रत्याशियों के भाग अब मत पेटिका में कैद है हम आने वाला समय बताया कि कौन जीता और कौन हारा1
- छ:माह से चल रहा गाँव रौनीजा पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का धरना। मास्टर श्यौराज1
- हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरदिलनगर स्थित नहर में विशालकाय मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि मगरमच्छ धूप सेकते हुए नहर किनारे नजर आया, जिसे देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मगरमच्छ के रेस्क्यू में जुटी हुई है। वन विभाग ने मगरमच्छ के पकड़े जाने तक ग्रामीणों से नहर के आसपास न जाने और सतर्क रहने की अपील की है।1
- हसायन कोतवाली में रिंकू ठाकुर ने किये कंबल वितरित।1
- SP वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में पलवल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सी०आई०ए० (हथीन) ने "मुठभेड़" में 5 हजार के इनामी आरोपी को अवैध हथियार देशी पिस्टल सहित दबोच पलवल पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी का खुलासा प्रेस वार्ता में करते हुए डीएसपी पलवल श्री मनोज वर्मा ने बताया कि एसपी पलवल श्री वरुण सिंगला, आईपीएस कुशल नेतृत्व में जारी "होगा हर अपराधी का हिसाब" अभियान अंतर्गत जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। एसपी महोदय के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा चलाई जा रही अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश मुहिम अंतर्गत सीआईए (एवीटी) हथीन प्रभारी P/SI दीपक गुलिया टीम ने कुख्यात और कई मामलों में वांछित 5 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ (एनकाउंटर) के बाद धर दबोचने में विशेष सफलता हासिल की है। हुई मुठभेड़ पर एक अन्य मामला थाना उटावड में दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है DSP पलवल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीती 16 जनवरी की शाम को सीआईए (एवीटी) हथीन प्रभारी P/SI दीपक गुलिया को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि आरोपी कोट निवासी कुख्यात आरोपी रहीश,कोट उटावड रोड पर बालाजी भटटे से पहले बनी दुकानों पर बैठा है जिसके पास अवैध हथियार भी है तथा अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा है। जो कहीं दूसरे राज्य में बाहर जाकर छिपने की फिराक में है। सूचना पर टीम ने बिना किसी देरी के मौका पर दबीश दी। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से सीधा फायर कर दिया जो एक पुलिसकर्मी के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस की आत्मसमर्पण की चेतावनी के बावजूद आरोपी ने दोबारा फायरिंग शुरू कर दी इसके अलावा आरोपी का बड़ा भाई वकील उर्फ शकील उर्फ काला पर भी 50 से अधिक संगीन मामले पुलिस पर फायरिंग, हत्या का प्रयास, गौकशी आदि के थे तथा उसे पर भी एक लाख का इनाम था जिसे भी वर्ष 2025 में P/SI दीपक गुलिया ने अपनी टीम के साथ धर दबोचा था। पुलिस अधीक्षक पलवल श्री वरूण सिंगला ने मुठभेड पर अपराधियों को कडे एंव स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जिला पुलिस की अपराधियों पर सख्ती बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि जिला में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने इस ऑपरेशन में शामिल सी०आई०ए० (हथीन) टीम की जाबांजी से भरी कार्यवाही की प्रशंसा करते हुये नगद ईनाम एंव प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।1
- मथुरा जनपद के कोसीकला के शेरगढ़ चौराहे पर दो बाइक आपस में टकराने को लेकर हुआ झगड़ा झगड़ा इतना बढ़ गया की लगी लोगों की अपार भीड़1
- Post by Subhash Chand1
- ध्यान1