Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्राम पंचायत परवरभारी के कटाई गांव में 10 वर्ष पुराने खड़ंजे की हालत ग्राम प्रधान व सचिव नहीं सुन रहे कोई भी शिकायत
Chandra Prakash
ग्राम पंचायत परवरभारी के कटाई गांव में 10 वर्ष पुराने खड़ंजे की हालत ग्राम प्रधान व सचिव नहीं सुन रहे कोई भी शिकायत
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- इन्दल ग्राम दयाराम पुरवा मजरा शिवपुर देवरीया थाना सहपुर का मूल निवासी है का टेकटर 10 दिन तक खडा रहा था 1 शियाराम पुत्र बाबू आदि ने शिसम का पेड़ नही उठा रहे थे सडक पर पड़ा हुआ था इन्दल पुत्र बृज लाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया तब पुलिस पेड़ उठावाकर प्रधान कि सुपुरत में कर दिया गया है1
- पत्रकार रामजी दीक्षित बाराबंकी *महाराजा बिजली पासी जयंती पर भव्य श्रद्धांजलि सभा, पूरे बरजोर में उत्साह का माहौल* बाराबंकी जिला, तहसील रामसनेहीघाट के ग्राम पंचायत पूरे बरजोर में महाराजा बिजली पासी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में लाखन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष लवकेश पासी, सनौली पंचायत के प्रधान पद प्रत्याशी एवं युवा समाजसेवी अनुभव विश्वकर्मा, कांग्रेस नेता मनीष रावत आदि प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। सभी ने महाराजा बिजली पासी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उमा चंद्र रावत ने अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में राजकुमार पासी, सतीश कुमार, बालेश्वर पासी, रवि सागर आदि ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समारोह में उपस्थित सभी ने महाराजा बिजली पासी के आदर्शों को याद करते हुए सामाजिक समरसता और विकास की प्रतिबद्धता व्यक्त की।1
- महिला ने पति पर मारपीट का लगाया आरोप सफदरगंज पुलिस ने 4 के खिलाफ मामला की दर्ज1
- उन्नाव (हसनगंज) हसनगंज क्षेत्र के मौलाबकीपुर गांव के पास रहमलीनगर में आज सुबह से दिनदहाड़े अवैध मिट्टी खनन बड़े पैमाने पर जारी है। आरोप है कि खनन से निकाली गई मिट्टी को टाली के माध्यम से रहमलीनगर में डाला जा रहा है। वहीं पर बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है1
- New Hindustan Elevator — Your Safety is Our Responsibility1
- पति और बच्चे की जिम्मेदारी पति की, पैसे नहीं दिए तो पति को होगी जेल परिवार न्यायालय ने एक अहम फैसले में साफ किया है कि पत्नी और बच्चे का भरण-पोषण करना पति की कानूनी जिम्मेदारी है। कोर्ट ने कहा कि यदि पति भरण-पोषण की तय राशि समय पर नहीं देता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जेल भेजे जाने का प्रावधान भी शामिल है। मामला उस समय सामने आया जब पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि पति अलग रहने के बावजूद न तो पत्नी का खर्च उठा रहा है और न ही बच्चे की पढ़ाई व पालन-पोषण की जिम्मेदारी निभा रहा है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पति की दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि आर्थिक जिम्मेदारी से बचना कानूनन अपराध है। न्यायालय ने आदेश दिया कि पति हर महीने तय राशि पत्नी और बच्चे को दे। साथ ही चेतावनी दी कि आदेश की अवहेलना करने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है और जेल भी भेजा जा सकता है। इस फैसले को महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। कानूनी जानकारों का कहना है कि यह निर्णय ऐसे मामलों में नजीर बनेगा, जहां पति अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेते हैं।1
- Post by पत्रकार कमलेश कुमार पोरवाल1
- पत्रकार रामजी दीक्षित बाराबंकी पटरे से पीट कर बड़े #भाई ने की #छोटे भाई की हत्या. बाराबंकी शहर के #बड़ेल में हुई सुबह सुबह घटना #उमाशंकर मिश्र के बड़े भाई और भतीजों ने जमीन और रास्ते को लेकर दिया वारदात को अंजाम घर पर अकेले थे #उमाशंकर मिश्रा #पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार3