Shuru
Apke Nagar Ki App…
नया गांव
User1096
नया गांव
More news from Rajgarh and nearby areas
- night drive1
- वीडियोमहिदपुर के मुंडला दौत्रु से पीपलू मार्ग की सड़क का हे, जो सरेआम गुणवत्ता विहीन रोड को दर्शाता हे, इस मार्ग के निर्माण करने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर जांच की जाए स्थानीय नागरिकों द्वारा इस वीडियो में घटिया सड़क निर्माण की परत उखड़ते हुए बताया गया है जबकि इन ग्रामीण क्षेत्रों में जहां भी नहीं सड़के बना रही वह इसी प्रकार की बन रही है गुणवत्ता विहीन होकर घटिया निर्माण हो रहा जिसकी जांच की मांग कलेक्टर से की गई है1
- ब्यावरा बस स्टैंड के हालात खराब ,गौ माता हो रही परेशान, गौ माता के लिए नहीं है बैठने के लिए उचित स्थान1
- अभी भी पुरानी परंपरा को बरकरार रख रखा है इन नट बहरूपियों ने अपनी कला को दिखाकर बच्चों और गांव वालों का मनोरंजन करते हैं और अपना पेट भरते हैं1
- Post by संजय दायमा1
- थाना इछावर जिला- सीहोर दिनांक- 28/12/25 आज दिनांक 28.12.25 को थाना इछावर क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति जिसका नाम सुखराम बारेला पिता दिनेश बारेला उम्र करीबन 20 वर्ष निवासी ग्राम जामली थाना इछावर का जो आज सुबह अपनी मोटर सायकल क्र. MP 37 MN 4489 से इछावर से ग्राम रामनगर तरफ जा रहा था | करीबन 10.30 से 11.00 बजे के बीच रामनगर में गिट्टी मशीन के पास पहुंचा कि अचानक उसकी मोटर सायकल में ब्लास्ट हुआ, जिससे उक्त व्यक्ति सुखराम के शरीर के कमर के नीचे हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व बॉडी सडक से दूर जाकर गिरी तथा मोटर सायकल भी पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गई । घटना स्थल के आस पास कोई संवेदन शील वस्तु नहीं मिली घटना स्थल को सुरक्षित कर एफएसएल टीम को सूचना दी गई। Fsl टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जायेगा | मौके पर मर्ग इंटिमेशन व पंचनामा की कार्यवाही की गई | तथ्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी |1
- क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष इंदल सिंह राणा अपने साथियों के साथ अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को दोपहर में आष्टा आ रहे थे। उसके पूर्व ही जावर के समीप स्थित सोल के वहां पुलिस प्रशासन ने उनके काफिले को रोका और चर्चा की। चर्चा के दौरान श्री राणा ने कहा कि हम हमारे दो साथियों कालू भट्ट एवं अंकुश ठाकुर को छुड़वाने के लिए आए हैं, उन्हें प्रशासन छोड़े यह हमारा आग्रह है। प्रशासन ने उन्हें बताया कि कालू भट्ट एवं उनके सहयोगी श्री ठाकुर ने भड़काऊ बयानबाजी की थी जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनके छोड़ने का आदेश संबंधित एसडीएम कोर्ट द्वारा किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री राणा ने कहा हम मंदिर- मस्जिद तोड़ने के पक्ष में नहीं और किसी की भावना को आहत करना भी हमारा उद्देश्य नहीं है। हमारा काम भाई के लिए लड़ना है। उन्होंने यह भी कहा कि आप हमारे दोनों भाईयों को छोड़ दें आष्टा की शांति भंग नहीं होगी, हम जवाबदारी लेते हैं। हमें संबंधित थाना क्षेत्र में ले चले, जब वह छूटेंगे उनके साथ ही हमें भी छोड़ना। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें अभी छोड़ना न्यायालय के ऊपर है । यह भी कहा कि हम रोज रोज लाइन आर्डर की स्थिति होने के कारण 8 दिन से आष्टा में हैं। हम जिला छोड़कर यहां पर बैठे हैं।1
- Post by Dayaram Chandravanshi1