*जल संचय अभियान को लेकर 75 बोरीयो से बंधान कार्य कर जन-जन तक दिया संदेश* निवाली,बडवानी 5 दिसंबर शुक्रवार (सुनील सोनी) मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् व्दारा गुमडीया बुजुर्ग मे बोरीबंधान कर सामुदायिक रूप से कार्य कर सराहनीय कार्य किया गया है (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश) विकासखंड निवाली जिला बड़वानी , सेक्टर क्रमांक 1 निवाली बुजुर्ग ग्राम पंचायत गुमड़िया बुज़ुर्ग डेम फल्या में जल संचय अभियान को लेकर सभी की सहभागिता व श्रमदान से 75 बोरी का बोरी बंधान का कार्यक्रम किया गया। जिससे ग्रामीणों को सिंचाई व पशु पक्षीय के लिए और भू जल स्तर में वृद्धि हो सके । इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के जन अभियान परिषद विकासखंड निवाली के ब्लॉक समन्वयक आपसिंह चौहान व मेंटर्स राकेश चौहान, आनंद खोटे, संतोष सेनानी, निराम तरोले, नरसिंह सोलंकी और विद्यार्थी अजय खरते, वंदना अहीरे, रूपवंती रंगीले,राखी कुमावत, आशीष सेनानी, भुरी चौहान, सुनीता सोलंकी, रिनेश जादव, और नवांकुर संस्था से सेक्टर प्रभारी सुवालाल चौहान, सरवद ब्राह्मणे, रामलाल सोलंकी, प्रस्फुटन समिति के सचिव सियाराम मेहता, और पंचायत GRS प्रमोद गोस्वामी, इलामसिग चोंगड़ व ग्रामीण से कैलाश निगवाल, किसान चौहान, पप्पू निगवाल, मुन्ना निगवाल, लाड़कीबाई , मालसिंग निगवाल, जगदीश जाधव, गोमती बाई, जन उपस्थित रहे।
*जल संचय अभियान को लेकर 75 बोरीयो से बंधान कार्य कर जन-जन तक दिया संदेश* निवाली,बडवानी 5 दिसंबर शुक्रवार (सुनील सोनी) मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् व्दारा गुमडीया बुजुर्ग मे बोरीबंधान कर सामुदायिक रूप से कार्य कर सराहनीय कार्य किया गया है (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश) विकासखंड निवाली जिला बड़वानी ,
सेक्टर क्रमांक 1 निवाली बुजुर्ग ग्राम पंचायत गुमड़िया बुज़ुर्ग डेम फल्या में जल संचय अभियान को लेकर सभी की सहभागिता व श्रमदान से 75 बोरी का बोरी बंधान का कार्यक्रम किया गया। जिससे ग्रामीणों को सिंचाई व पशु पक्षीय के लिए और भू जल स्तर में वृद्धि हो सके
। इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के जन अभियान परिषद विकासखंड निवाली के ब्लॉक समन्वयक आपसिंह चौहान व मेंटर्स राकेश चौहान, आनंद खोटे, संतोष सेनानी, निराम तरोले, नरसिंह सोलंकी और विद्यार्थी अजय खरते, वंदना अहीरे, रूपवंती रंगीले,राखी कुमावत, आशीष सेनानी, भुरी चौहान, सुनीता सोलंकी, रिनेश जादव,
और नवांकुर संस्था से सेक्टर प्रभारी सुवालाल चौहान, सरवद ब्राह्मणे, रामलाल सोलंकी, प्रस्फुटन समिति के सचिव सियाराम मेहता, और पंचायत GRS प्रमोद गोस्वामी, इलामसिग चोंगड़ व ग्रामीण से कैलाश निगवाल, किसान चौहान, पप्पू निगवाल, मुन्ना निगवाल, लाड़कीबाई , मालसिंग निगवाल, जगदीश जाधव, गोमती बाई, जन उपस्थित रहे।
- लड़कियों को इतना ही बहादुर होना चाहिए पन्ना में गैारवी ट्रेवल कर रही थी तभी दो लड़के उनकी फोटो खींचने लगे, गौरवी को शक हुआ और उन्होंने उन लड़कों को वहीं सबक सिखाया ।1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- *सालमगढ़* राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामझड़ा में समाजसेवी अशोक मईडा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। वितरण के साथ ही मईडा ने अपना जन्मदिन भी विद्यालय के बच्चों के साथ ही रहकर मनाया ,जहां बड़ी संख्या में बच्चे तथा ग्रामीण उपस्थित रहे। समाजसेवी अशोक ने बच्चों को अपने हाथों से स्वेटर पहनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद करना ही उनके जन्मदिन को सार्थक बनाता है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने समाजसेवी के इस सेवा भाव की सराहना की। स्थानीय लोगों ने बताया कि समाजसेवी मईडा समय–समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य और जरूरतमंदों की सहायता के लिए विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। अंत में अशोक मईडा ने सभी का आभार जताया और कहा कि आगे भी इसी तरह समाज की सेवा करते रहने का प्रयास जारी रहेगा। और साथ ही अन्य समाजजनों को जन्मदिन तथा अन्य मौकों पर अनावश्यक खर्चों से हटकर अच्छे कार्यों के साथ मनाने का संदेश दिया।1
- खाद के लिए गरीब किसानों को मार डाला एक तो अनाज पूरा दाम नहीं मिल रहा है खाद बीज का डबल पैसा ले रहे हैं दुकानदार वाह रे डबल इंजन सरकार1
- Post by Shivnarayan Maskole1
- कोठरी के सरकारी हायर सेकेंडरी विद्यालय में पूर्व वार्डन एवं वर्तमान में शिक्षिका कीर्ति शाक्य ने अनेक छात्राओं के साथ मारपीट की।तहसीलदार एवं वीआरसीसी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने उक्त शिक्षिका को हटाने के निर्देश । विद्यार्थी परिषद एवं एनएसयूआई की टीम भी विद्यालय में पहुंची तनाव की स्थिति निर्मित। शिक्षिका कीर्ति शाक्य पर कार्रवाई जारी।1
- गुजरात में तैयार हो चुका है भारत का सुपर-फ्यूचर! ‘GIFT City', जहां ग्लोबल फाइनेंस की नई कहानी लिखी जा रही है। 🔹 इंटरनेशनल बिजनेस का नया ठिकाना 🔹 स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर + हाईटेक सुविधाएं 🔹 युवाओं, निवेशकों और कंपनियों के लिए विशाल अवसर ये है मोदी सरकार का वो मास्टरपीस, जिसने भारत को आर्थिक पावरहाउस बनने की ओर तेजी से बढ़ाया है।1
- Post by Shivnarayan Maskole1
- जयश्री ज्वेलर्स पर किसना डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी ग्राहकों के लिये रखा गया इनामी ड्रा मे ग्राहक संतोष राठौर को खुली होंडा एक्टिवा, जल्द खुलेगा बम्पर ड्रा 13 अक्टूबर,25 को आष्टा के स्वर्ण-रजत आभूषणों के बड़े विक्रेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके जयश्री ज्वेलर्स ने न केवल आष्टा अपितु अन्य क्षेत्र के नागरिकों को किसना ब्रांड डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी के सभी उत्पाद आष्टा में ही उपलब्ध कराने की जो बड़ी सौगात उपलब्ध कराई। उस समय की गई ईनामी योजना का जयश्री ज्वेलर्स पर किसना ब्रांड ज्वेलरी के प्रदेश प्रमुख कंवलदीपसिंह द्वारा ईनामी कूपन का ड्रा खोला गया। प्रथम चरण के उक्त ड्रा में ईनाम हेतु रखी गई 5 होंडा एक्टिवा में से आज एक गाड़ी के लिये लक्की ड्रा खोला गया। उक्त ईनाम के पहले भाग्यशाली विजेता आष्टा नगर के संतोष राठौर रह। उन्हें किसना प्रमुख कंवलदीपसिंह एवं जयश्री ज्वेलर्स के जितेन्द्र सोनी दादा दयालु, महेश सोनी, सुभांश सोनी ने ड्रा में खुली होंडा एक्टिवा वाहन विजेता को सौंपी ।1