पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ अपराध का हौसला, 25 हजार का ईनामिया हत्यारोपी गिरफ्तार झांसी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। हत्या के मामले में वांछित और 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला 5 जनवरी 2026 का है। थाना नवाबाद क्षेत्र के स्टेशन रोड सुकुवा ढुंढवा कॉलोनी के पास एक महिला अनीता चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के पति की शिकायत पर थाना नवाबाद में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में आरोपी मुकेश झा का नाम सामने आया, जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आज देर रात थाना नवाबाद और थाना बरुआसागर पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि आरोपी भगवतपुरा रोड के कच्चे रास्ते से कहीं जाने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट और एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। फिलहाल आरोपी का इलाज जारी है और पुलिस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। झांसी पुलिस का साफ कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ अपराध का हौसला, 25 हजार का ईनामिया हत्यारोपी गिरफ्तार झांसी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। हत्या के मामले में वांछित और 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला 5 जनवरी 2026 का है। थाना नवाबाद क्षेत्र के स्टेशन रोड सुकुवा ढुंढवा कॉलोनी के पास एक महिला अनीता चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के पति की शिकायत पर थाना नवाबाद में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में आरोपी मुकेश झा का नाम सामने आया, जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आज देर रात थाना नवाबाद और थाना बरुआसागर पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि आरोपी भगवतपुरा रोड के कच्चे रास्ते से कहीं जाने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट और एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। फिलहाल आरोपी का इलाज जारी है और पुलिस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। झांसी पुलिस का साफ कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
- User10996Nanpara, Bahraich🙏5 hrs ago
- झांसी अंतिया तालाब क्षेत्र में सुबह-सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर सड़क किनारे बने खंभे से टकराकर नीचे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।2
- झाँसी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय रमेश खंगार तथा माननीय नीता परिहार प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। झांसी विकास संघ संगठन की प्रदेश अध्यक्ष नीता परिहार ने खंगार समाज की कई महिलाओं को कई पदो पर नियुक्त किया नीता परिहार प्रदेश अध्यक्ष ने खंगार विकास संघ पूरन सिंह परिहार जिला अध्यक्ष किरण परिहार झांसी रानी परिहार उपाध्यक्ष रोशनी परिहार सचिव रविता परिहार संगठन मंत्री ऊषा परिहर जिला अध्यक्ष शिवपुरी मध्य प्रदेश को माला पहना कर पद नियुक्त किया सभी महिलाओ को बहुत अच्छा लगा एकजुट होकर काम करने का वादा किया1
- नकुड़ पहुंचे जौनपुर से सांसद बाबू सिंह कुशवाह, पदाधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत #JanAdhikarParty #गरीब_हो_या_धनवान_सब_की_शिक्षा_एक_समान #जिसकी_जितनी_जनसंख्या_उसकी_उतनी_हिस्सेदारी #BabuSinghKushwaha #PDA #highlights #jap #highlightseveryone #janadhikarpaartyuttarpradesh #highlight #PDA जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी गरीब हो या हो धनवान, सब की शिक्षा एक समान जन अधिकार पार्टी जिंदाबाद माननीय श्री बाबू सिंह कुशवाहा जिंदाबाद माननीया श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा जिंदाबाद #foryou #viralpost2025 #viralvideoシ #nonfollowers #trendingnow1
- प्रदीप जैन बोले- महात्मा गांधी से नफरत करती है भाजपा1
- झांसी की, अनीता चौधरी के कातिल ने बताई सच्चाई1
- पवार ग्री क्षेत्र मैं होने बाले पंच कल्याणक महोत्सव के बारे मैं जानकारी दे मुनि महाराज जी 12-1-2026से शूरू होने जा रहा है पंच कल्याणक महोत्सव और 17-1-2026 तक अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे1
- रूहेरा घाट पर इस लड़के ने वीडियो में बताया था कि में खुदखुशी कर रहा हु पर बताया जा रहा है कि वो up में रिश्तेदार के यहां रुकने की जानकारी मिली #news1
- नकुड़ के केल्विन स्कूल में पहुंचे जौनपुर से सांसद बाबू सिंह कुशवाह, दिया जोरदार भाषण #JanAdhikarParty #गरीब_हो_या_धनवान_सब_की_शिक्षा_एक_समान #जिसकी_जितनी_जनसंख्या_उसकी_उतनी_हिस्सेदारी #BabuSinghKushwaha #PDA #highlights #jap #highlightseveryone #janadhikarpaartyuttarpradesh #highlight #PDA जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी गरीब हो या हो धनवान, सब की शिक्षा एक समान जन अधिकार पार्टी जिंदाबाद माननीय श्री बाबू सिंह कुशवाहा जिंदाबाद माननीया श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा जिंदाबाद #foryou #viralpost2025 #viralvideoシ #nonfollowers #trendingnow1