बाराबंकी का 'जादुई' खेल: पेड़ कटे 12, कागजों में बचे 8... अनिल तिवारी की 'ममता' ने कर दिया खेल! सुदीप कुमार बाराबंकी बाराबंकी: दुनिया में आपने हाथ की सफाई देखी होगी, लेकिन बाराबंकी के हरख रेंज में 'जमीन की सफाई' का ऐसा हैरतअंगेज कारनामा हुआ है कि पीसी सरकार (जादूगर) भी रिटायरमेंट ले लें। यहाँ के वनरक्षक अनिल तिवारी ने अपनी 'जादुई छड़ी' (या शायद जादुई जेब) घुमाई और देखते ही देखते 12 प्रतिबंधित आम के पेड़ गायब हो गए। *ठूंठों का 'अंतिम संस्कार' और विभाग की 'तेरहवीं'* असंद्रा थाने के ठीक सामने, पुलिस की नाक के नीचे और तिवारी जी की आँखों के 'संरक्षण' में 12 पेड़ों का कत्ल हुआ। ठेकेदार इतने दयालु निकले कि उन्होंने पेड़ों को सिर्फ काटा नहीं, बल्कि उनके ठूंठों को मिट्टी में दबाकर उनका 'अंतिम संस्कार' भी कर दिया। शायद तिवारी जी को लगा होगा कि मिट्टी डालने से पाप छिप जाएगा, लेकिन उन्हें क्या पता था कि सोशल मीडिया के जमाने में 'पेड़ भी बोलते हैं!' तिवारी जी का गणित: 12 = 4 (बाकी जेब में जमा!) जब मामला गरम हुआ और वीडियो वायरल हुए, तो रक्षक महोदय ने जो गणित पेश किया, उसे सुनकर आर्यभट्ट भी सिर पकड़ लें। तिवारी जी की रिपोर्ट कहती है कि सिर्फ 4 पेड़ कटे हैं। जनता पूछ रही है: साहब, बाकी के 8 पेड़ क्या उड़कर ससुराल चले गए? या फिर उनका 'जुर्माना' तिवारी जी ने ठेकेदार से 'प्रसाद' के रूप में लेकर निजी तिजोरी में विसर्जित कर दिया? रेंजर साहब भी हैरान, 'तिवारी पुराण' से परेशान! *बेचारे रेंजर प्रदीप सिंह भी क्या करें?* रक्षक महोदय ने ऐसी रिपोर्ट थमाई है कि उस पर यकीन करें तो अपनी नौकरी पर खतरा, और न करें तो तिवारी जी की 'सेटिंग' खराब। हरख रेंज में आजकल 'हरियाली बचाओ' नहीं, बल्कि 'हक (का पैसा) बचाओ' अभियान चल रहा है। आज की ताजा कहावत: > "जहाँ दिखे हरियाली, वहाँ तिवारी जी ने जेब कर ली खाली!" तिवारी जी और ठेकेदार के लिए विशेष 'सम्मान' नियमावली: अगर नियम कायदे से चलें, तो अनिल तिवारी जी पर ये 'ईनाम' बनते हैं: *मुफ्त यात्रा* थाने के सामने पेड़ कटे हैं, तो अगली यात्रा थाने के अंदर की होनी चाहिए। भारी डिस्काउंट: 12 पेड़ काटकर 4 का जुर्माना भरना ऐसा ही है जैसे '12 किलो मिठाई चुराओ और 4 ग्राम का बिल चुकाओ'। गिनीज बुक में नाम: मिट्टी में ठूंठ दबाकर 'राजस्व चोरी' करने के अद्भुत टैलेंट के लिए उन्हें 'मिस्टर क्लीन (स्वेप)' का अवार्ड मिलना चाहिए। #खबर का असर अधिकारियों तक यह बात पहुँच चुकी है। अब देखना यह है कि अनिल तिवारी की रिपोर्ट रद्दी की टोकरी में जाती है या फिर विभाग इस 'जादूगर' को सस्पेंड करके जेल की हवा खिलाता है। अगर अभी भी अधिकारी चुप रहे, तो समझ लीजिए कि 'गंगा ऊपर से ही मैली है!'
बाराबंकी का 'जादुई' खेल: पेड़ कटे 12, कागजों में बचे 8... अनिल तिवारी की 'ममता' ने कर दिया खेल! सुदीप कुमार बाराबंकी बाराबंकी: दुनिया में आपने हाथ की सफाई देखी होगी, लेकिन बाराबंकी के हरख रेंज में 'जमीन की सफाई' का ऐसा हैरतअंगेज कारनामा हुआ है कि पीसी सरकार (जादूगर) भी रिटायरमेंट ले लें। यहाँ के वनरक्षक अनिल तिवारी ने अपनी 'जादुई छड़ी' (या शायद जादुई जेब) घुमाई और देखते ही देखते 12 प्रतिबंधित आम के पेड़ गायब हो गए। *ठूंठों का 'अंतिम संस्कार' और विभाग की 'तेरहवीं'* असंद्रा थाने के ठीक सामने, पुलिस की नाक के नीचे और तिवारी जी की आँखों के 'संरक्षण' में 12 पेड़ों का कत्ल हुआ। ठेकेदार इतने दयालु निकले कि उन्होंने पेड़ों को सिर्फ काटा नहीं, बल्कि उनके ठूंठों को मिट्टी में दबाकर उनका 'अंतिम संस्कार' भी कर दिया। शायद तिवारी जी को लगा होगा कि मिट्टी डालने से पाप छिप जाएगा, लेकिन उन्हें
क्या पता था कि सोशल मीडिया के जमाने में 'पेड़ भी बोलते हैं!' तिवारी जी का गणित: 12 = 4 (बाकी जेब में जमा!) जब मामला गरम हुआ और वीडियो वायरल हुए, तो रक्षक महोदय ने जो गणित पेश किया, उसे सुनकर आर्यभट्ट भी सिर पकड़ लें। तिवारी जी की रिपोर्ट कहती है कि सिर्फ 4 पेड़ कटे हैं। जनता पूछ रही है: साहब, बाकी के 8 पेड़ क्या उड़कर ससुराल चले गए? या फिर उनका 'जुर्माना' तिवारी जी ने ठेकेदार से 'प्रसाद' के रूप में लेकर निजी तिजोरी में विसर्जित कर दिया? रेंजर साहब भी हैरान, 'तिवारी पुराण' से परेशान! *बेचारे रेंजर प्रदीप सिंह भी क्या करें?* रक्षक महोदय ने ऐसी रिपोर्ट थमाई है कि उस पर यकीन करें तो अपनी नौकरी पर खतरा, और न करें तो तिवारी जी की 'सेटिंग' खराब। हरख रेंज में आजकल 'हरियाली बचाओ' नहीं, बल्कि 'हक (का पैसा) बचाओ' अभियान चल रहा है। आज की ताजा कहावत:
> "जहाँ दिखे हरियाली, वहाँ तिवारी जी ने जेब कर ली खाली!" तिवारी जी और ठेकेदार के लिए विशेष 'सम्मान' नियमावली: अगर नियम कायदे से चलें, तो अनिल तिवारी जी पर ये 'ईनाम' बनते हैं: *मुफ्त यात्रा* थाने के सामने पेड़ कटे हैं, तो अगली यात्रा थाने के अंदर की होनी चाहिए। भारी डिस्काउंट: 12 पेड़ काटकर 4 का जुर्माना भरना ऐसा ही है जैसे '12 किलो मिठाई चुराओ और 4 ग्राम का बिल चुकाओ'। गिनीज बुक में नाम: मिट्टी में ठूंठ दबाकर 'राजस्व चोरी' करने के अद्भुत टैलेंट के लिए उन्हें 'मिस्टर क्लीन (स्वेप)' का अवार्ड मिलना चाहिए। #खबर का असर अधिकारियों तक यह बात पहुँच चुकी है। अब देखना यह है कि अनिल तिवारी की रिपोर्ट रद्दी की टोकरी में जाती है या फिर विभाग इस 'जादूगर' को सस्पेंड करके जेल की हवा खिलाता है। अगर अभी भी अधिकारी चुप रहे, तो समझ लीजिए कि 'गंगा ऊपर से ही मैली है!'
- Post by Sameer ahmad1
- बांटने वाले और तोड़ने वाले लोगों को कभी पनपने नहीं देना है। प्रयागराज से असद कुरैशी up प्रयागराज में आज माघ मेला क्षेत्र में जगदगुरु रामानंदाचार्य के जन्मोत्सव समारोह में एकजुटता का किया आह्वान योगी ने बांग्लादेश की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया, कहा-सेकुलरिज्म के नाम पर उछलने वालों का मुंह बंद है जब सत्ता में थे, वे अपने परिवार के बारे में सोचते थे, ये आपके कभी हितैषी नहीं हो सकतेः सीएम प्रयागराज सीएम योगी ने संगम नगरी की धरा से सनातन की रक्षा का उद्घोष किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत सियावर भगवान रामचंद्र की जय, सनातन धर्म की जय, भारता माता और गंगा मां की जय, प्रयागराज और वेणीमाधव की जय के साथ किया। हर-हर महादेव की गूंज से पूरा माघ मेला क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। वह माघ मेला क्षेत्र स्थित खाक चौक में आयोजित जगदगुरु रामानंदाचार्य के जन्मोत्सव समारोह में संतों के साथ उमड़े विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस संगम की पावन धरा पर प्रकट होकर जगदगुरु रामानंदाचार्य ने बंटे हुए समाज को जोड़ने का प्रयास किया था, वह अद्भुत था। उसी तरह के प्रयास की आज भी आवश्यकता है। जगदगुरु रामानंदाचार्य ने उस समय कहा था कि सभी जन ईश्वर के चरणों में आशीर्वाद लेने के अधिकारी हैं। आज भी सनातन को चोट पहुंचाने की साजिश हो रही है। सीएम योगी ने बांग्लादेश की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा, वहां जो हो रहा है, कोई बोल नहीं रहा है। सेकुलरिज्म के नाम पर ठेका लेने वाले लोग हिंदु समाज को तोड़ने में पूरी ताकत लगाए हैं, अब इनके मुंह बंद है, लगता है कि इनके मुंह पर किसी ने फेवीकोल चिपका दिया है, एक शब्द नहीं निकल रहा है, कैंडिल मार्च नहीं कर रहे हैं। आगाह किया, यह हम सबके लिए एक चेतावनी भी है। आपको बांटने की साजिश करने वाले ये लोग कभी आपके हितैषी नहीं हो सकते। जब सत्ता में थे, वे अपने परिवार के बारे में सोचते थे। आज तमाम नारे व स्लोगन देंगे, इन्हें जब भी मौका मिलेगा, वे वही करेंगे, जो पहले किया था। पहचान का संकट खड़ा करेंगे, हमें इनकी पुनरावृत्ति नहीं होने देना चाहिए। सबका दायित्व बनता है, बांटने वाले और तोड़ने वाले लोगों को कभी पनपने न दें। कमजोर करने वाले लोगों को किसी भी स्थिति में आगे नहीं बढ़ने देना है। दुनिया के अंदर सनातन का झंडा दिव्यता के साथ लहराता दिखे, यह हमारा प्रयास होना चाहिए, तब कोई हिंदु को काटनेकी हिम्मत नहीं करेगा। उन्होंने संत समाज के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि संत समाज जब-जब एक मंच पर आकर कुछ उद्घोष करता है, उसका परिणाम भी आता है। जैसे आपने अयोध्या में देखा भव्य राम जन्म भूमि का निर्माण। यह संतों की एकजुटता का ही परिणाम है। आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर है। यूं तो 1952 से कई प्रधाननंत्री देखे, मगर मोदी जी ने भारत की मूल आत्मा को गौरवान्वित किया है। राम मंदिर के शिलान्यास, प्राण प्रतिष्ठा तक में आए, उन्होंने अयोध्या से सनातन धर्म ध्वज की पताका भी लहराई। उन्होंने जगदगुरु रामानंदाचार्य के जन्मोत्सव समारोह के सफल आयोजन के लिए सतुआ बाबा की प्रशंसा भी की। अंत में योगी ने माघ मेले में अब तक एक करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की चर्चा करते हुए कहा कि यह है आस्था। इस अवसर पर स्वामी सतुआ बाबा महराज, परमार्थ मनिकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती महराज, बाघंबरी पीठ के पीठाधीश्वर बलबीर गिरि जी महराज, अवधेश जी महराज एवं कृपालु देवाचार्य जी सहित कई संत मौजूद थे।4
- Lucknow me dubbaga shitapur baipass ke samep, dabang ne kahasuni ko lekar, kinnar mamta ko kafi buri sar pe maar kar kiya lahuluhan, mamta kinnar radhagram thakurganj ki rahene wali hai.............2
- महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को पुलिस टीम द्वारा किया गया जागरूक1
- नव- मतदाता जोड़ो अभियान को लेकर फॉर्म - 6 घर-घर जाकर वितरित करते भाजपा कार्यकर्ता वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ नीरज सिंह के मार्गदर्शन में भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में लखनऊ महानगर मध्य विधानसभा बूथ संख्या :- 12,13,14, तकिया चंद अलीशा ऐशबाग में मतदाता जोड़ो अभियान को लेकर फॉर्म -6 भाजपा नेता रवि प्रकाश जायसवाल द्वारा वितरण कर गए ! नवजवानो ने बड़े उत्साह से फॉर्म लिये जिस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित आशीष सैनी बूथ अध्यक्ष, हर्षित पांडे, रोहित जायसवाल, हिमांशु सोनकर, लकी पांडे , शिवम त्रिपाठी, दिलीप गुप्ता आदि कार्यकर्तागढ़ उपस्थित हुए !1
- पिता की पुण्यतिथि पर जरूरत मंद लोगों को कंबल वितरण कर लिया आशीर्वाद, हरदोई शनिवार को ब्लॉक भरखनी के ग्राम पचदेवरा में डॉ.के.के.शुक्ला ने अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर जरूरत मंद लोगों को कंबल वितरण उनका स्नेह प्राप्त किया। कार्यक्रम में सवायजपुर से विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह 'रानू ने डॉ. के. के.शुक्ला के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अपने पूर्वजों की स्मृति में ऐसे लोगों की सेवा करना सबसे उत्तम संस्कार है।डॉ. के. के. शुक्ला ने भावुक होते हुए कहा कि उनके पिता हमेशा ऐसे लोगों की मदद के लिए तैयार रहते थे जो समाज में सबसे कमजोर होते थे।उन्हें की प्रेरणा से वह प्रतिवर्ष यह आयोजन करते हैं।सैकड़ों जरूरत मंदों ने कड़ाके की ठंड में कम्बल प्राप्त कर उन्हें दिल से दुआएं दी।1
- भाजपा नेता की दबंगई हल्का सा ठोकर लगने पर सैनिक को बुरी तरह लात गस से मारपीट कर फरार हो गया पुलिस जांच पड़ताल में लगी है1
- *लखनऊ ठाकुरगंज कोतवाली क्षेत्र में खूनी संघर्ष: दबंग की दबंगई जमकर चलाएं लाठी-डंडे* *मामूली सा विवाद गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ फिर देखते-देखते खूनी संघर्ष में बदल गया* *प्रेरणा स्थल पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बसंतकुंज योजना में एक बेहद खौफनाक मारपीट की घटनासामने आई है* *सबसे बड़ा सवाल यह है की चौकी के इतने पास हुई घटना घटना पर कोई पुलिस भी नहीं पहुंची* *दबंग किस्म के लोगों ने लाठी-डंडों से एक युवक पर 4 से 5 दबंगों ने हमला कर दिया जिससे युवक बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर गिर गया दबंग बने जानी दुश्मन* *जिसमें लाठी-डंडों का जमकर इस्तेमाल हुआ जिसमें एक युवक बुरी तरह लहू लुहान हुए* * बच्चों की लड़ाई में बड़ों में हुआ खूनी संघर्ष चले लाठी डंडे बुरी तरह घायल घायल को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती हालत नाजुक बनी हुई है*3