Shuru
Apke Nagar Ki App…
मथुरा ब्रेकिंग- जहरीले सांप के काटने पर सांप को जेब में रखकर इलाज करने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा ई रिक्शा चालक, अस्पताल प्रशासन द्वारा सांप छोड़ने कि कहने और छोड़ने पर इलाज करने की कहने पर अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए जाम लगाकर ई रिक्शा चालक ने किया हंगामा वीडियो वायरल।
MD News
मथुरा ब्रेकिंग- जहरीले सांप के काटने पर सांप को जेब में रखकर इलाज करने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा ई रिक्शा चालक, अस्पताल प्रशासन द्वारा सांप छोड़ने कि कहने और छोड़ने पर इलाज करने की कहने पर अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए जाम लगाकर ई रिक्शा चालक ने किया हंगामा वीडियो वायरल।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- ➡️ वृंदावन में संतों के सानिध्य में भागवत ने किया शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ" ➡️ "सुदामा कुटी में जुटे संत, भागवत ने कहा - संघ सेवा है, संत भक्ति के प्रतीक ➡️ "संघ प्रमुख ने कहा - हमने बलिदान देकर धर्म बचाया, अब शक्ति जागरण का वक्त" ➡️ भारत को विश्व गुरु बनाने की राह में हिंदू एकता सबसे बड़ी शक्ति: संघ प्रमुख"1
- पंकज होटल पर भव्य भंडारा, रात्रि भर गूंजे राम–हनुमान भजन जिला मथुरा के फरह ब्लॉक अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित प्रकाश फार्म, पंकज होटल परिसर में रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा सुबह से देर शाम तक निरंतर चलता रहा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।रात्रि में भजन–कीर्तन का विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें रात भर श्रीराम के भजन एवं श्रीहनुमान जी का जाप गूंजता रहा। पूरे वातावरण में भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संचार देखने को मिला।इस शुभ अवसर पर बलदेव विधायक श्री पूरन प्रकाश के प्रतिनिधि श्री पंकज प्रकाश का नववर्ष 2026 के आगमन के उपलक्ष्य में आगमन हुआ, जिन्हें 11 दिन पूर्ण होने पर उनके कार्यकर्ताओं के साथ पंकज होटल परिसर में आमंत्रित किया गया। पंकज होटल के संचालक श्री जगन्नाथ पहलवान (निवासी – दौलतपुर, जिला भरतपुर, राजस्थान) ने अपने पूरे स्टाफ के साथ श्री पंकज प्रकाश का पारंपरिक एवं भव्य तरीके से स्वागत–सम्मान किया। आयोजन में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों एवं होटल प्रबंधन की सराहना की गई और सभी ने ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना बढ़ने की बात कही।1
- बंदे ने पटरी पर खड़े होकर बनाई खतरनाक रील1
- Post by Subhash Chand1
- ग्राम पंचायत मुडई प्रहलाद नगर में सफाई कर्मी ना आने पर ग्रामीणों ने खुद की सफाई1
- Post by GajendraKumar1
- ममता सरकार बदलेगी, मुसलमान भी भाजपा को वोट देंगे-निशंक - योगी आदित्यनाथ आस्था के केंद्र और ठीक काम कर रहे -धर्मस्थलों में सुव्यवस्था हो - मुसलमानों में सभी गुंडे बदमाश नहीं मथुरा। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि ममता बनर्जी ने ईडी के साथ गलत व्यवहार किया है और पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनेगी, मुसलमान भी अब भाजपा को वोट देंगे। योगी आदित्यनाथ आस्था के केंद्र हैं और वे सही कार्य कर रहे हैं। निशंक एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट के छावनी क्षेत्र स्थित आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। निशंक ने कहा कि सरकारी जांच एजेंसी भ्रष्टाचार की जांच के लिए बनी हैं और वह अपना काम कर रहीं हैं। ममता बनर्जी ने ईडी टीम के साथ जो व्यवहार किया है वह गलत है। उसका संदेश यही है कि ममता भ्रष्टाचार छिपाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमानों में सभी गुंडे बदमाश नहीं है अच्छे और राष्ट्रवादी भी उनमें अच्छे लोग भी हैं और ऐसे लोग भाजपा को वोट देंगे। निशंक ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और बताया कि मैं और योगी संसद में अलग बगल में साथ साथ बैठते थे। मैंने केंद्रीय मंत्री रहते धर्मस्थलों-पुजारियों के बारे जो नीति बनाई थीं वे मैंने योगी जी को बताई हैं। योगी ठीक काम कर रहे हैं। उनका कहना था कि धर्मस्थलों में अभी और सुव्यवस्थाएँ होनी चाहिए और इस दिशा में भी योगी ठीक कार्य करेंगे। उन्होंने उत्तराखंड सरकार की तारीफ करते कहा कि वहां के युवा मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं। मोदी के नेतृत्व होने वाले चुनावों में भाजपा की जीत होगी। निशंक ने पुराना इतिहास याद करते बताया कि अटल जी ने समता ममता के साथ सरकार चलाई थी। अटल जी का वर्चस्व था इसलिए ममता कंट्रोल में रही थी। अब पश्चिम बंगाल में ममता सरकार नहीं बनेगी। इस अवसर पर डॉ. कमल कांत उपमन्यु एडवोकेट ने माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर भाजपा के वरिष्ठ नेता निशंक का स्वागत किया। यहां मौजूद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सचिव शिवकुमार लवानिया, अधिवक्ता सौरभ गुप्ता, योगेश तिवारी एडवोकेट, चौधरी वीरेंद्र सिंह पूर्व पार्षद , चंद्र पाल सिंह पोनिया पूर्व कमिशनर , डॉ. मुकेश शर्मा, राजवीर सिंह रावत, कैप्टन आरसी शर्मा, बॉबी गौतम, हवलदार हरवीर सिंह चाहर, अमर सिंह चौधरी, सुरेश सैनी, नंद किशोर आदि ने भी निशंक का जोशीला स्वागत किया। --------1
- UP#Aligarh-घरेलू विवाद में थाने पहुंची पत्नी ने जब पति को पहले से वहां मौजूद पाया तो खो बैठी आपा, कोतवाल के ऑफिस में ही शुरू हो गया हाईवोल्टेज ड्रामा,दामाद को चप्पल दिखाते दिखी सास पत्नी बनाती रही वीडियो,1
- bhulan Upadhyay ka nal ka pani hai kyunki yah sadak per Bah raha hai aur yahan iski vajah se durghatna bhi ho sakti hai aur yahan बड़े-बड़े gaddhe bhi Ho Gaye Hain sath mein abhi main jab bhi ek gaon aaya tha to ek Auto battery wali riksha yahan palat gaya tha mera aapse nivedan hai ki isase jald se jald theek kiya jaaye1