हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) ****************** प्रेस विज्ञप्ति गरीब चेतना सम्मेलन में होगा ऐतिहासिक महाजूटान दिनांक 23 मार्च 2025 को जिले के शेरघाटी प्रखंड स्थित रंगलाल हाई स्कूल मैदान में हम (से०) पार्टी द्वारा प्रस्तावित गरीब चेतना सम्मेलन का तैयारी का जायजा लेने पार्टी के गया जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ,राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर मांझी, प्रदेश सचिव अनिल यादव, दिना मांझी आदि पहुंचे। चेतना सम्मेलन का नेतृत्व कर रहे हैं पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुधीर यादव ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया सम्मेलन में पार्टी संरक्षक व केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी जी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मंत्री बिहार डॉ संतोष कुमार सुमन जी मुख्य अतिथि होंगे। सम्मेलन में पार्टी के सभी माननीय विधायक , सभी वरीय पदाधिकारी तथा पूरे विधानसभा क्षेत्र के लगभग 20000 बीस हजार कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है कार्यक्रम की सफलता को लेकर पिछले एक सप्ताह से लगातार पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में जनसंपर्क चलाया गया है। अपने लोकप्रिय नेता श्री जीतन राम मांझी जी तथा यूथ आइकॉन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष मांझी जी को सुनने के लिए कार्यकर्ताओं एवं आमजन में काफी उत्साह है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर मांझी ने कहा हम सबों के नेता श्री मांझी जी का शेरघाटी विधानसभा में सांसद व केंद्रीय मंत्री के बाद प्रथम बार आगमन है केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जिस प्रकार से गया के विकास के लिए त्वरित प्रयास किया जा है ,जिससे आमजन काफी खुश हैं। मांझी जी का शेरघाटी आगमन पर निश्चित तौर पर वह जिस विभाग के मंत्री हैं उनका पूरा प्रयास है की पूरे जिले के युवाओं को रोजगार से कैसे जोड़ा जाए इसके लिए गया में टेक्नोलॉजी सेंटर की मंजूरी मिली है इसके निर्माण से यहां का युवाओं को एक नए अवसर प्रदान होगा। मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव अनिल यादव ,जिला उपाध्यक्ष सुधीर यादव, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, मो एकराम खान,प्रखंड अध्यक्ष शेरघाटी मनोज मांझी, उर्मिला देवी ,राम आशीष यादव ,श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार ,जिला संगठन सचिव रामसनेही मांझी, जिला सचिव राकेश कुमार गरीबन मांझी आदि उपस्थित थे। नारायण प्रसाद मांझी जिला अध्यक्ष गया हम(से०)
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) ****************** प्रेस विज्ञप्ति गरीब चेतना सम्मेलन में होगा ऐतिहासिक महाजूटान दिनांक 23 मार्च 2025 को जिले के शेरघाटी प्रखंड स्थित रंगलाल हाई स्कूल मैदान में हम (से०) पार्टी द्वारा प्रस्तावित गरीब चेतना सम्मेलन का तैयारी का जायजा लेने पार्टी के गया जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ,राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर मांझी, प्रदेश सचिव अनिल यादव, दिना मांझी आदि पहुंचे। चेतना सम्मेलन का नेतृत्व कर रहे हैं पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुधीर यादव ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया सम्मेलन में पार्टी संरक्षक व केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी जी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मंत्री बिहार डॉ संतोष कुमार सुमन जी मुख्य अतिथि होंगे। सम्मेलन में पार्टी के सभी माननीय विधायक , सभी वरीय पदाधिकारी तथा पूरे विधानसभा क्षेत्र के लगभग 20000 बीस हजार कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है कार्यक्रम की सफलता को लेकर पिछले एक सप्ताह से लगातार पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में जनसंपर्क चलाया गया है। अपने लोकप्रिय नेता श्री जीतन राम मांझी जी तथा यूथ आइकॉन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष मांझी जी को सुनने के लिए कार्यकर्ताओं एवं आमजन में काफी उत्साह है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर मांझी ने कहा हम सबों के नेता श्री मांझी जी का शेरघाटी विधानसभा में सांसद व केंद्रीय मंत्री के बाद प्रथम बार आगमन है केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जिस प्रकार से गया के विकास के लिए त्वरित प्रयास किया जा है ,जिससे आमजन काफी खुश हैं। मांझी जी का शेरघाटी आगमन पर निश्चित तौर पर वह जिस विभाग के मंत्री हैं उनका पूरा प्रयास है की पूरे जिले के युवाओं को रोजगार से कैसे जोड़ा जाए इसके लिए गया में टेक्नोलॉजी सेंटर की मंजूरी मिली है इसके निर्माण से यहां का युवाओं को एक नए अवसर प्रदान होगा। मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव अनिल यादव ,जिला उपाध्यक्ष सुधीर यादव, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, मो एकराम खान,प्रखंड अध्यक्ष शेरघाटी मनोज मांझी, उर्मिला देवी ,राम आशीष यादव ,श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार ,जिला संगठन सचिव रामसनेही मांझी, जिला सचिव राकेश कुमार गरीबन मांझी आदि उपस्थित थे। नारायण प्रसाद मांझी जिला अध्यक्ष गया हम(से०)
- UUser2817Araria, Bihar👏2 days ago
- शहीद दिवस: भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को नमन 23 मार्च, भारतीय इतिहास में एक ऐसा दिन है जो स्वतंत्रता संग्राम के अमर वीरों—शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को याद करता है। , राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित अन्य लोगों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव केवल नाम नहीं, बल्कि विचारधारा हैं जो आज भी युवाओं को प्रेरित करती है। मात्र 23 वर्ष की आयु में भगत सिंह ने जो बलिदान दिया, वह हर भारतीय के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है। उनके साथ राजगुरु और सुखदेव ने भी स्वतंत्रता की वेदी पर अपने प्राण न्योछावर कर दिए।उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को इन अमर बलिदानियों के विचारों को अपनाने और राष्ट्र सेवा में योगदान देने की आवश्यकता है। आज हम जो स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं, वह इन्हीं वीरों के बलिदान की देन है। भगत सिंह का सपना एक समतामूलक, स्वतंत्र और समृद्ध भारत था, और हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा।इस अवसर पर उपस्थित पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने भी देशभक्ति के नारों के साथ इन अमर शहीदों को नमन किया। अंत में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता पूर्व मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राणा रणजीत सिंह सुनील बंबईया महेश यादव बबलू गुप्ताआदि1
- Post by Hiraman Gupta1
- 🌎🩵 Compartilhamos aqui uma obra prima nesse dia mundial da Água, tesouro dos tesouros Mama Água, canto de autoria do espanhol Víctor Sakshin é uma louvação ao elemento água e uma invocação a suas propriedades medicinais - “Água, lava meus pensamentos, limpa meu coração” - imagem do fluxo da água levando consigo, em descarrego, tudo o que fere, machuca e entristece Canção lindamente cantada por Terreiro Zen renatomothaepatricialobato e mauricio_tizumba com participação de victorsakshin e abelborgesmusico Direção de vídeo paulocmschultz, diretor, produtor e roteirista, também é co-diretor e co-produtor do documentário Eu Maior E irmão do Marco Compartilhem o que é bom, verdadeiro e belo!1
- बिहार सत्याग्रह आश्रम में मनाया गया बिहार दिवस | Bihar Diwas Program1
- // ब्रेकिंग न्यूज़# परसामा उच्च विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया बिहार दिवस।1
- #hindisong #bollywood #love अभिजीत बिहार गया ganesh ji1
- बिहार होमगार्ड भर्ती 15000 पोस्ट सभी जिले में Full Notification आ गया | Bihar Home Guard Bharti 20251
- UAE के शारजाह में मनाया गया बिहार दिवस, IPF बिहार काउंसिल ने किया भव्य आयोजन1