विधायकों के दबाव से उबर नहीं पा रहा संगठन मंडल अध्यक्ष और कार्य कारिणी के गठन में उलझा आलाकमान उमरिया --- भारतीय जनता पार्टी के संगठन में भले ही जिला अध्यक्ष बने कई महीने बीत गये हो लेकिन अभी भी जिले में भाजपा के शेष बचे मंडल अध्यक्षो का चयन और जिला जिला कार्यकारिणी का गठन न हो पाना संगठन की सक्रियता पर सवाल खड़े कर रहा है । बताया जाता रहा है की प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन मे हुए विलंब के कारण भी जिले के संगठन का सृजन नहीं हो पाया ।इस सबके बीच में पिछले दिनों जिले के शेष पांच मंडल अध्यक्षों के लिए जिले से लेकर प्रदेश कार्यालय तक मंडल अध्यक्ष को लेकर रस्साकसी का खेल चला था । बताया जाता है कि जिले के विधायकों की मनमानी के चलते संगठन सृजन में देरी हो रही है । जिले के मंडल अध्यक्ष को लेकर विधायकों के मन पसंद अनुपयुक्त नेताओं की ताजपोशी कराने के लिए जिला संगठन से लेकर विधायक गणों ने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल और संगठन मंत्री हितानंद जी तक अपात्रों की ताज पोशी करने की सिफारिश लेकर पहुंचे विधायकों को संगठन ने सिरे से नकारते हुए जिले में पर्यवेक्षक भेजकर जिला कार्यकारिणी और मंडल अध्यक्ष के पात्रों की नियुक्ति के नाम का पैनल मांगा गया था , जिसके परिणामस्वरूप जिले में दो पर्यवेक्षक आये थे और उन्होंने प्रमुख भाजपा नेताओं से राय सुमारी कर भोपाल कार्यालय में अपनी रिपोर्ट जमा कर दिया है , जिसके आधार पर 18-19 अगस्त तक घोषणा करने की समय बध्दता तय की गयी थी , लेकिन तय समय-सीमा गुजरने के बाद भी प्रदेश भाजपा आलाकमान को घोषणा करने में पसीना आ रहा है । उमरिया जिले के बांधवगढ़ विधान सभा के कोहका और करकेली मंडल अध्यक्ष के चयन के लिए जिन नामों को लेकर विधायक जी पैरवी कर रहे हैं उनमें करकेली मंडल से विनोद सिंह और कोहका मंडल से शिवकुमार पर साफ मना कर दिया तब विधायक जी ने उसके पत्नी श्रीमती पूनम मैक्स साहू का नाम आगे बढाया है । यद्यपि अगर शिवकुमार मैक्स साहू को नहीं बनाया जा सकता तो उसकी पत्नी को बनाकर अपरोक्ष रूप से शिवकुमार साहू की ताजपोशी करने की जुगत बैठा रहे हैं । बताया जाता है की विधायक ने कोहका मंडल से साहू का नाम बढ़ाकर साहू समाज को साधने का करिश्मा दिखाना चाहते हैं, इसके पीछे वह जातीय समीकरण को साधना चाहते हैं , जबकि इस मंडल में सर्वाधिक आबादी राठौर समुदाय की आती है ।वही करकेली मंडल से विनोद सिंह राठौर को लेकर आगे बढ़ रहे जिसके पीछे राठौर समाज का नेतृत्व मानते हैं ।करकेली मंडल में राठौर अपेक्षा कृत कोहका के कम है ।करकेली मंडल में अगर 20 से 25 प्रतिशत आबादी राठौर समाज की होगी तो कोहका मंडल में 50 से 60 प्रतिशत आबादी राठौर समाज की मानी जाती है , फिर भी कोहका मंडल में सिर्फ साहू समाज के प्रति झुकाव विधायक जी के कार्य शैली पर तीखे सवाल खड़ी कर रही है । दोनों मंडलों में राठौर समाज की आबादी पायी जाती है , लेकिन कोहका मंडल में राठौर समुदाय की आबादी अधिकतम पायी जाती है , जहां से शिव कुमार साहू की पत्नी श्रीमती पूनम साहू की ताजपोशी के लिए भाजपा विधायक जी तय मापदण्डो की उपेक्षा करते हुए बनाना चाहते हैं , जबकि साहू समाज की आबादी अन्य समुदाय से कम है । सर्व विदित है की श्रीमती पूनम मैक्स साहू जनपद पंचायत करकेली में भाजपा के दम पर उपाध्यक्ष की कुर्सी सीन है । भाजपा ने पहले भी नियम बना रखा है की एक व्यक्ति एक पद पर रह सकता है फिर श्रीमती पूनम मैक्स साहू के लिए इस नियम से समझौता करना उसके बनाये वसूलों को धता बताते के समान है । कोहका मंडल में बहुसंख्यक राठौर समुदाय की आबादी की उपेक्षा विधायक जी करते हुए भाजपा के लिए संकट खड़ा कर रहे हैं , ऐसा नहीं है की कोहका मंडल में राठौर नेता नहीं है फिर भी उनकी अनदेखी कर साहू समाज के एक अदने से व्यक्ति के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं जबकि इनके चाल चरित्र को लेकर संगठन में तरह तरह के लांछन लगाए जा चुके हैं । पिछले दिनों शिवकुमार जी का एक वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ था, जिसमें उन्होंने मुंह से पैसा देते हुए दिखाया गया है ।इसी तरह करकेली मंडल के जिस नेता जी की पैरवी की जा रही है वह तय आयु सीमा को पार कर चुके हैं । आखिर कार बांधवगढ़ विधायक के लिए इन दो नामों के अलावा और कार्यकर्ताओं से लगाव क्यों नहीं है ।यह सवाल भाजपा समर्थित भाजपा नेताओं के मन में घर कर बैठा।इसी तरह मानपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति अनावश्यक रूप से अपात्र नेताओं की ताजपोशी के लिए अपनी टांग अडा रखें है । इस तरह से मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति में विधायकों की अंडगे बाजी के कारण अधर में लटकी हुई है । भाजपा जैसे विशालकाय संगठन जो की अनुशासन प्रिय और मापदण्डो के लिए जानी जाती हैं उस राष्ट्रीय दल की हालात ऐसी हास्यास्पद स्थिति से गुजर रही है की मंडल अध्यक्ष के लिए विधायक की नियम विरुद्ध पैरवी के चलते आज भी नियुक्तियां अधर में लटकी हुई है । भाजपा आलाकमान नियुक्तियों के मामले को गंभीरता से लेते हुए अविलंब पहल करेंगे ऐसी जनापेक्षा भाजपा के कनिष्ठ -वरिष्ट कार्यकत्ताओं की मांग है ।
विधायकों के दबाव से उबर नहीं पा रहा संगठन मंडल अध्यक्ष और कार्य कारिणी के गठन में उलझा आलाकमान उमरिया --- भारतीय जनता पार्टी के संगठन में भले ही जिला अध्यक्ष बने कई महीने बीत गये हो लेकिन अभी भी जिले में भाजपा के शेष बचे मंडल अध्यक्षो का चयन और जिला जिला कार्यकारिणी का गठन न हो पाना संगठन की सक्रियता पर सवाल खड़े कर रहा है । बताया जाता रहा है की प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन मे हुए विलंब के कारण भी जिले के संगठन का सृजन नहीं हो पाया ।इस सबके बीच में पिछले दिनों जिले के शेष पांच मंडल अध्यक्षों के लिए जिले से लेकर प्रदेश कार्यालय तक मंडल अध्यक्ष को लेकर रस्साकसी का खेल चला था । बताया जाता है कि जिले के विधायकों की मनमानी के चलते संगठन सृजन में देरी हो रही है । जिले के मंडल अध्यक्ष को लेकर विधायकों के मन पसंद अनुपयुक्त नेताओं की ताजपोशी कराने के लिए जिला संगठन से लेकर विधायक गणों ने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल और संगठन मंत्री हितानंद जी तक अपात्रों की ताज पोशी करने की सिफारिश लेकर पहुंचे विधायकों को संगठन ने सिरे से नकारते हुए जिले में पर्यवेक्षक भेजकर जिला कार्यकारिणी और मंडल अध्यक्ष के पात्रों की नियुक्ति के नाम का पैनल मांगा गया था , जिसके परिणामस्वरूप जिले में दो पर्यवेक्षक आये थे और उन्होंने प्रमुख भाजपा नेताओं से राय सुमारी कर भोपाल कार्यालय में अपनी रिपोर्ट जमा कर दिया है , जिसके आधार पर 18-19 अगस्त तक घोषणा करने की समय बध्दता तय की गयी थी , लेकिन तय समय-सीमा गुजरने के बाद भी प्रदेश भाजपा आलाकमान को घोषणा करने में पसीना आ रहा है । उमरिया जिले के बांधवगढ़ विधान सभा के कोहका और करकेली मंडल अध्यक्ष के चयन के लिए जिन नामों को लेकर विधायक जी पैरवी कर रहे हैं उनमें करकेली मंडल से विनोद सिंह और कोहका मंडल से शिवकुमार पर साफ मना कर दिया तब विधायक जी ने उसके पत्नी श्रीमती पूनम मैक्स साहू का नाम आगे बढाया है । यद्यपि अगर शिवकुमार मैक्स साहू को नहीं बनाया जा सकता तो उसकी पत्नी को बनाकर अपरोक्ष रूप से शिवकुमार साहू की ताजपोशी करने की जुगत बैठा रहे हैं । बताया जाता है की विधायक ने कोहका मंडल से साहू का नाम बढ़ाकर साहू समाज को साधने का करिश्मा दिखाना चाहते हैं, इसके पीछे वह जातीय समीकरण को साधना चाहते हैं , जबकि इस मंडल में सर्वाधिक आबादी राठौर समुदाय की आती है ।वही करकेली मंडल से विनोद सिंह राठौर को लेकर आगे बढ़ रहे जिसके पीछे राठौर समाज का नेतृत्व मानते हैं ।करकेली मंडल में राठौर अपेक्षा कृत कोहका के कम है ।करकेली मंडल में
अगर 20 से 25 प्रतिशत आबादी राठौर समाज की होगी तो कोहका मंडल में 50 से 60 प्रतिशत आबादी राठौर समाज की मानी जाती है , फिर भी कोहका मंडल में सिर्फ साहू समाज के प्रति झुकाव विधायक जी के कार्य शैली पर तीखे सवाल खड़ी कर रही है । दोनों मंडलों में राठौर समाज की आबादी पायी जाती है , लेकिन कोहका मंडल में राठौर समुदाय की आबादी अधिकतम पायी जाती है , जहां से शिव कुमार साहू की पत्नी श्रीमती पूनम साहू की ताजपोशी के लिए भाजपा विधायक जी तय मापदण्डो की उपेक्षा करते हुए बनाना चाहते हैं , जबकि साहू समाज की आबादी अन्य समुदाय से कम है । सर्व विदित है की श्रीमती पूनम मैक्स साहू जनपद पंचायत करकेली में भाजपा के दम पर उपाध्यक्ष की कुर्सी सीन है । भाजपा ने पहले भी नियम बना रखा है की एक व्यक्ति एक पद पर रह सकता है फिर श्रीमती पूनम मैक्स साहू के लिए इस नियम से समझौता करना उसके बनाये वसूलों को धता बताते के समान है । कोहका मंडल में बहुसंख्यक राठौर समुदाय की आबादी की उपेक्षा विधायक जी करते हुए भाजपा के लिए संकट खड़ा कर रहे हैं , ऐसा नहीं है की कोहका मंडल में राठौर नेता नहीं है फिर भी उनकी अनदेखी कर साहू समाज के एक अदने से व्यक्ति के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं जबकि इनके चाल चरित्र को लेकर संगठन में तरह तरह के लांछन लगाए जा चुके हैं । पिछले दिनों शिवकुमार जी का एक वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ था, जिसमें उन्होंने मुंह से पैसा देते हुए दिखाया गया है ।इसी तरह करकेली मंडल के जिस नेता जी की पैरवी की जा रही है वह तय आयु सीमा को पार कर चुके हैं । आखिर कार बांधवगढ़ विधायक के लिए इन दो नामों के अलावा और कार्यकर्ताओं से लगाव क्यों नहीं है ।यह सवाल भाजपा समर्थित भाजपा नेताओं के मन में घर कर बैठा।इसी तरह मानपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति अनावश्यक रूप से अपात्र नेताओं की ताजपोशी के लिए अपनी टांग अडा रखें है । इस तरह से मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति में विधायकों की अंडगे बाजी के कारण अधर में लटकी हुई है । भाजपा जैसे विशालकाय संगठन जो की अनुशासन प्रिय और मापदण्डो के लिए जानी जाती हैं उस राष्ट्रीय दल की हालात ऐसी हास्यास्पद स्थिति से गुजर रही है की मंडल अध्यक्ष के लिए विधायक की नियम विरुद्ध पैरवी के चलते आज भी नियुक्तियां अधर में लटकी हुई है । भाजपा आलाकमान नियुक्तियों के मामले को गंभीरता से लेते हुए अविलंब पहल करेंगे ऐसी जनापेक्षा भाजपा के कनिष्ठ -वरिष्ट कार्यकत्ताओं की मांग है ।
- जिला प्रभारी मंत्री का कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत उमरिया 16 दिसम्बर। प्रदेश शासन के अनुसूचित जाति कल्याण एवं जिला प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान का उमरिया जिले में आगमन पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन,पुलिस अधीक्षक विजय कुमार भागवानी ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रमोद कुमार सेन गुप्ता, प्रभारी एस डी एम कमलेश नीरज,आसुतोष अग्रवाल, धनुषधारी सिंह सहित अन्य जन उपस्थित रहे।1
- Post by User50841
- कटनी। नगरी सीमा में बड़े पैमाने में हो रहा अवैध प्लाटिंग1
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता पत्रकार जैसीनगर चलो जैसीनगर चलो सभी साथीयों, से निवेदन है आम आदमी पार्टी शहडोल जिले के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता व समान सदस्य व आमजन लोगों से निवेदन है की जैसीनगर बस स्टैंड में दिनांक 18 12.2025 को समय 1:00 बजे से दिन गुरुवार को पहुचे मध्य प्रदेश जन जोड़ो अभियान के तहत शहडोल जिले के आम आदमी पार्टी की विशाल जनसभा का कार्यक्रम जैसीनगर में रखा गया है जिले के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता गण जैसीनगर विधानसभा के सभी पदाधिकारी जैसीनगर व्यवहारी बाणसागर पापौध आमडीय जोड़ो अभियान शहडोल जिले के सभी कार्यकर्ता जोड़ो अभियान सभी शहडोल जिले के जैतपुर सिंहपुर देवलौद बुढार धनपुरी आमडीह बनसुखली जैतपुर सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से विनम्र निवेदन है कि इस आम सभा को सफल बनाने पहुचे सहयोग प्रदान करें आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष ललन पासवान उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक राजभान पांडे संतोष चौबे अनूप भैया भूपेन्द्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र पटेल, मृगेंद्र सिंह ,शारदा मिश्रा,आरिफ खान, विवेक भारती विपुल पाण्डेय, राजू सोनी, आशीष ,लाल जी शर्मा ,राजीव पटेल रामरुप, राकेश पाण्डेय ,अमनाथ साकेत, अशोक साकेत ,छत्रपाल बर्मन ,विदभान , प्रांशु चतुर्वेदी,सभी कार्यकर्ताओं सहयोग की अपेक्षा करते है और सभी साथियों को साथ धन्यवाद आम आदमी पार्टी जिला शहडोल मध्य प्रदेश1
- 🔴 जबलपुर में प्रेम विवाद में हत्या दूसरे युवक से बातचीत पर नाराज प्रेमी ने युवती के दोस्त को उतारा मौत के घाट 📍 जबलपुर | आधारताल थाना क्षेत्र जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र स्थित पन्नी मोहल्ले में प्रेम विवाद के चलते एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। यहाँ प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी। --- 🧾 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, पन्नी मोहल्ला निवासी एक युवती और राहुल झारिया के बीच प्रेम संबंध थे। करीब चार महीने पहले राहुल झारिया एक आपराधिक मामले में जेल चला गया था। इसी दौरान युवती की मझौली निवासी हरिलाल यादव से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और हरिलाल का युवती के मोहल्ले में आना-जाना भी था। --- ⚠️ जेल से छूटते ही रची साजिश करीब एक सप्ताह पहले राहुल झारिया जमानत पर जेल से बाहर आया। उसने युवती से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने बातचीत से इनकार कर दिया। इसके बाद राहुल को पता चला कि युवती हरिलाल यादव से बात कर रही है। इस बात से नाराज होकर राहुल झारिया ने अपने दोस्तों अमर गोटिंया, अरविंद रैकवार, राहुल दुबे और अभिषेक दुबे के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। --- 🗡️ घात लगाकर किया हमला सोमवार की शाम राहुल झारिया ने हरिलाल यादव को फोन कर आधारताल थाना क्षेत्र के पन्नी मोहल्ले में मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही हरिलाल बाइक से मौके पर पहुँचा, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हरिलाल को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। --- 🚑 अस्पताल में तोड़ा दम आसपास के लोगों ने सड़क पर पड़े हरिलाल को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सोमवार को ही शव का अंतिम संस्कार किया गया। --- 👮♂️ पुलिस कार्रवाई आधारताल थाना पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। देर रात पुलिस ने एक आरोपी राहुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी राहुल झारिया समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --- ❓ उठते सवाल क्या प्रेम विवाद अब हत्या तक पहुँच चुका है? क्या सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती जानलेवा बनती जा रही है? क्या जेल से छूटने के बाद आरोपियों की निगरानी जरूरी नहीं? --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- अमानगंज को नशामुक्त बनाने भगवती मानव कल्याण संगठन ने ब्लॉक स्तरीय श्री दुर्गा चालीसा पाठ कर निकाली नशामुक्ति रैली2
- Post by User42881
- कटनी/ बरही। “हलफल नदी पुल निर्माण में भारी भ्रष्टाचार! करोड़ों की लागत वाला प्रोजेक्ट गुणवत्ताहीन निर्माण के कारण खतरे में”1