रिपोर्ट राधेश्याम राठौड़ पलासीया सर्व पितृ अमावस्या पर बालाजी आश्रम लसुड़िया इला में किया गया हवन पूजन ग्राम पंचायत लशुड़िया ईला में सर्व पितृ अमावस्या पर पितरों की आत्मशांति और प्रसन्नता के लिए विशेष हवन का आयोजन बालाजी आश्रम लसुड़िया इला (कचनारा) में गुरुदेव चैनसिंह जी के सान्निध्य में किया गया श्रद्धालु हवन में आहुति देकर पितृ तर्पण का पुण्य लाभ प्राप्त लिया। आयोजन रविवार को सुबह 10 बजे से शूरु किया गया।सर्व पितृ अमावस्या पर किया गया यह अनुष्ठान पितरों की आत्मा की शांति और प्रसन्नता के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। आयोजन ॐ भगवान श्री नित्यानंद सर्वजन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में किया गया समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया व आस पास के गांवों से व राजस्थान से जुड़े हुए भक्तों ने इस आयोजन में भाग लिया व हवन पूजन के बाद आरती कर प्रसाद ग्रहण किया गया
रिपोर्ट राधेश्याम राठौड़ पलासीया सर्व पितृ अमावस्या पर बालाजी आश्रम लसुड़िया इला में किया गया हवन पूजन ग्राम पंचायत लशुड़िया ईला में सर्व पितृ अमावस्या पर पितरों की आत्मशांति और प्रसन्नता के लिए विशेष हवन का आयोजन बालाजी आश्रम लसुड़िया इला (कचनारा) में गुरुदेव चैनसिंह जी के सान्निध्य में किया गया श्रद्धालु हवन में आहुति देकर पितृ तर्पण का पुण्य लाभ प्राप्त लिया। आयोजन रविवार को सुबह 10 बजे से शूरु किया गया।सर्व पितृ अमावस्या पर किया गया यह अनुष्ठान पितरों की आत्मा की शांति और प्रसन्नता के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। आयोजन ॐ भगवान श्री नित्यानंद सर्वजन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में किया गया समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया व आस पास के गांवों से व राजस्थान से जुड़े हुए भक्तों ने इस आयोजन में भाग लिया व हवन पूजन के बाद आरती कर प्रसाद ग्रहण किया गया
- श्री लक्ष्मीपति ठाकुर जी महाराज गोविन्द सांवरिया सेठ जी आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1
- Post by Rohit Uikey2
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। आज सारा देश उस महान क्रांतिकारी गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें नमन किया है। स्पीकर ओम बिरला ने भी उन्हें नमन किया है और कई केंद्रीय मंत्रियों ने। मुख्यमंत्री भजनलाल ने सख्त लिहाजे में कहा है। कि भ्रष्ट अधिकारी भ्रष्ट जनप्रतिनिधि विधायकों को वकसा नही जाएगा उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल जी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालों का तात लगा हुआ है।1
- रायपुर में बेटे ने अपने पिता को हंसिया से काट डाला। पीठ, सीने और पेट पर हमला किया, जिससे पिता बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। बताया जा रहा है कि बाइक खरीदने को लेकर पिता नाराज था। उसने बाइक पर तोड़फोड़ भी की थी। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम संतोष साहू (42) है, जो कोढी़पारा डीडी नगर का रहने वाला था। वहीं पिता संतोष को मारने वाले बेटे का नाम राहुल साहू (21) है। पुलिस ने बेटे को अरेस्ट कर लिया है। मर्डर को लेकर पूछताछ की जा रही है।1
- ब्रेकिंग न्यूज़ स्वर्ण-रजत मार्केट में दुकान के बाहर शॉर्ट सर्किट, बड़ा हादसा टला स्वर्ण-रजत मार्केट क्षेत्र में एक दुकान के बाहर अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। मौके पर लगे सेफ्टी उपकरण प्रभावी साबित नहीं हुए, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया, किसी प्रकार की जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ।1
- #CrimeNews झालावाड़: ऑपरेशन ऊर्जा प्रहार: अवैध ट्रांसफॉर्मर के विरुद्ध कार्यवाही करती विद्युत विभाग की टीम...1
- #kotacrime कोटा में चाकू बाजी की घटनाओं में कमी: पिछले साल के 124 के मुकाबले इस साल 88 मामले अभी तक दर्ज: सिटी एसपी- तेजस्विनी गौतम...1
- The government runs so many campaigns to save water, but they can't even fix one pipeline with those efforts , Kunhadi hanuman gadi ward no. 51 area' condition .2
- Post by जैद फैजान1