राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि, सीएम हेमंत सोरेन को दी सांत्वना नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, दिशोम गुरु और आदिवासी अस्मिता के प्रतीक शिबू सोरेन के निधन की सूचना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति ने कहा कि शिबू सोरेन जी का जीवन झारखंडी अस्मिता, आदिवासी अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित था. उनका संघर्ष और योगदान झारखंड के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दिशोम गुरु जनआंदोलनों के जीवंत प्रतीक थे. उन्होंने झारखंड राज्य की परिकल्पना को साकार करने में जीवन लगा दिया. प्रधानमंत्री ने इसे झारखंड और देश की सामाजिक- राजनीतिक चेतना के लिए अपूरणीय क्षति बताया. दोनों नेताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्राप्त हो. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल पहुंचकर दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहां उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से भेंट कर संवेदना व्यक्त की. कहा शिबू सोरेन जी का जीवन, विचार और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा. उनकी स्मृति और सिद्धांत झारखंड की आत्मा में सदा जीवित रहेंगे.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि, सीएम हेमंत सोरेन को दी सांत्वना नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, दिशोम गुरु और आदिवासी अस्मिता के प्रतीक शिबू सोरेन के निधन की सूचना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति ने कहा कि शिबू सोरेन जी का जीवन झारखंडी अस्मिता, आदिवासी अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित था. उनका संघर्ष और योगदान झारखंड के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दिशोम गुरु जनआंदोलनों के जीवंत प्रतीक थे. उन्होंने झारखंड राज्य की परिकल्पना को साकार करने में जीवन लगा दिया. प्रधानमंत्री ने इसे झारखंड और देश की सामाजिक- राजनीतिक चेतना के लिए अपूरणीय क्षति बताया. दोनों नेताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्राप्त हो. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल पहुंचकर दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहां उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से भेंट कर संवेदना व्यक्त की. कहा शिबू सोरेन जी का जीवन, विचार और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा. उनकी स्मृति और सिद्धांत झारखंड की आत्मा में सदा जीवित रहेंगे.
- ADharmendra prasadAsthawan, Nalandaom Shanti Omon 8 August
- Raypappuray PappuroySamastipur, Bihar🏵️🌸🌺🌼🌷🙏🙏🙏🙏🙏on 7 August
- Giri MaharajGautam Buddha Nagar, Uttar PradeshBharat ke Jharkhand ka ek jhadu neta Swarg Lok se Dhal Gaya Parmatma uski Atma ko Shanti Deon 6 August
- ChandrabhanpandeyJaisinghpur, Sultanpurजिंदगी एक धूप है जो चली जाती है फिरon 5 August
- Ram KumarSandila, Hardoiअतरौली संडीला की खबरon 5 August
- Ram KumarSandila, Hardoiसंडीला अतरौली का न्यूज़on 5 August
- Mk RDabraom Shantion 4 August
- भरे मंच पर बेकाबू हुए नीतीश, मुस्लिम महिला का बुर्का खींच दिया #Bihar #NitishKumar #viral #trending #shorts1
- Post by Seema Kumari1
- मोटापा, बीपी, शुगर, डिप्रेशन, सहित अन्य गंभीर बीमारियों का आयुर्वेद पर ईलाज संभव ।1
- यह तस्वीर गुमला जिला के घाघरा ब्लॉक अंतर्गत आदिम जनजाति बहुल झलकापाठ गांव की है। गांव तक पहुंच पथ नहीं है। प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को परिजन 1 किमी बहंगी में लादकर सड़क तक लाए। फिर घाघरा से गुमला अस्पताल लाने के दौरान जच्चा बच्चा दोनों की हो गई मौत। सवाल अब यह उठता है इसके लिए दोषी कौन, कौन लेगा मौत की जिम्मेवारी??2
- हजारीबाग जिला परिषद में टेंडर घोटाले के आरोप, एसीबी जांच की मांग पूर्व विधायक प्रत्याशी अभिषेक कुमार ने टेंडर प्रक्रिया में भारी अनियमितता और चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाने का लगाया आरोप हजारीबाग जिला परिषद में बड़े पैमाने पर टेंडर घोटाले का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक प्रत्याशी अभिषेक कुमार ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से जांच कराने की बात कही है। उन्होंने दावा किया कि जिला परिषद में टेंडर प्रक्रिया खुली लूट में तब्दील हो चुकी है, जहां चार-पांच लोग मिलकर टेंडर का “मैनेजमेंट” करते हैं और तय करते हैं कि काम किसे मिलेगा। अभिषेक कुमार ने आरोप लगाया कि टेंडर के दिन वे स्वयं मौके पर पहुंचे थे और संबंधित अभियंता से भी मुलाकात कर सवाल किए। उनका कहना है कि भारी गड़बड़ी और अनियमितताएं सामने आई हैं, इसके बावजूद इन्हें रोका नहीं जा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि आम लोगों को टेंडर नहीं मिल पाता, बल्कि सिर्फ चिन्हित लोगों को ही लाभ दिया जाता है। सैकड़ों आवेदन जमा होने के बाद भी प्रक्रिया को प्रभावित कर शाम तक करोड़ों रुपये का “बंदरबांट” होने का आरोप लगाया गया है। पूर्व विधायक प्रत्याशी ने कहा कि मोटी कमीशनखोरी के कारण काम की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है और विकास कार्यों में गंभीर खामियां देखी जा रही हैं। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसीबी को औपचारिक आवेदन देने की घोषणा की है।1
- #BangalChunav#BangalMeinParivartan#BangalBolega#BangalKaMood#BangalPolitics#BangalElection20261
- नरेंद्र मोदी ने जॉर्डन में एक आकर्षक सांस्कृतिक प्रदर्शन देखा क्योंकि नर्तकियों ने भारतीय संस्कृति की समृद्धि को दर्शाते हुए एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन दिया।1
- गुमला में निकाली गई शौर्य यात्रा के दौरान करतब दिखाते युवा और बच्चे1
- ब्राउन शुगर के धंधे का विरोध पड़ा भारी, युवक के अपहरण की कोशिश व जानलेवा हमला, इलाके में दहशत डी1