Shuru
Apke Nagar Ki App…
Bapulal Ahari
- Bapulal Ahariगढ़ी, बांसवाड़ा, राजस्थान😂21 hrs ago
- Bapulal Ahariगढ़ी, बांसवाड़ा, राजस्थान😂21 hrs ago
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- रणवीर सिंह का डुप्लीकेट तेजी से वायरल हो रहा है1
- कारूंडा ग्राम में पानी की टंकी के पास स्कूल के पास वाले मोहल्ले वासी लगभग 3 महीने से पानी के लिए परेशान हो रहे हैं कई बार अधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन समस्या का निधन नहीं हो रहा है जल के बिना जीवन नहीं है मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखना कहां तक का न्याय है तथा अधिकारियों से गुजारिश है कि मूल्य वीडियो की सुनकर उनकी समस्या का तुरंत निदान करवाने का कष्ट करें2
- कार्यकारी अध्यक्ष भोपराज टांक ने पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।1
- कुलदेवी भक्त शिरोमणि मां श्री श्रीयादेवी जयंती मनाई, निकाली शोभायात्रा झाड़ोल। उपखण्ड मुख्यालय पर मेवाड़ा प्रजापत (कुम्हार) समाज एवं नवयुवक मंडल झालावाड़-वाकल- भाडेर के संयुक्त तत्वावधान में माघ शुक्ल बीज मंगलवार पर विविध अनुष्ठान आयोजित हुए। पंकज प्रजापति ढीमड़ी ने बताया कि श्रीयादे जयंती की पूर्व संध्या समाज भवन में भजन कलाकार,महिलाओं सहित समाजजनों ने भजन संध्या एवं सत्संग किया। प्रातः काल शुभ मुहूर्त में बदराणा स्थित मां श्रीयादे मन्दिर में समाजजनों ने पूजा अर्चना, बालभोग एवं महाआरती की। इसके बाद दोपहर में बैंड बाजे, घोड़े, मिट्टी से बर्तन बनाते कुम्हार की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा मानसी नदी के समीप स्थित समाज भवन से प्रारम्भ हुई जो डाक बंगले होती हुई सती चौराहा , डॉ हेडगेवार मुख्य मार्ग , पुराना बसस्टैंड, हॉस्पिटल रोड, कोर्ट चौराहा से बस स्टैंड होते हुए पुनः समाज भवन पर पहुँच कर विराम हुई। शोभायात्रा में महिलाएं श्रीयादेवी के गानों, भजनों पर नाचती, थिरकती रहीं। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में समाज संरक्षक पूनमचंद, अध्यक्ष नाथूलाल, युवा अध्यक्ष रमेशचंद,चम्पालाल, पन्नालाल, मोहनलाल,भैरूलाल,कन्हैयालाल शंकरलाल,सहित फलासिया, बिछीवाड़ा, कोल्यारी,मगवास, खाखड़, झाड़ोल, ओंगना, गोराणा, खेरवाड़ा, कंथारिया, ढीमडी आदि गांवो से सैकड़ों समाजजनों ने भाग लिया।1
- Post by Devda jitendr singh junjani3
- उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के दरोली में प्रजापति समाज की कुलदेवी श्रीयादे का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मेवलिया प्रजापति समाज पांच चौखला की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाजजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा देहात अध्यक्ष पुष्कर तेली सहित अन्य अतिथियों ने डायरेक्ट्री ओर कैलेंडर का विमोचन किया। इससे पूर्व विशाल शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर से शोभायात्रा रवाना होकर दरौली गांव से गुजरी। इसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड़ चौखला के महामंत्री डीसी प्रजापत विठौली ने बताया की इस बार कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए पांचो चौखलो ने एक साथ मिलकर जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया। जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर भव्य भजन संध्या आयोजित की गई। भजन गायक राजेश वैष्णव के भजनों का समाज जनों ने आनंद लिया। मंगलवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान महिलाओं और युवाओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया। गांव के विभिन्न रास्तों से होते हुए शोभायात्रा का मंदिर प्रांगण में समापन हुआ। शोभायात्रा के बाद आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली थे। अध्यक्षता वागड़ मेवाड़ प्रजापति समाज संस्थान के संभागीय अध्यक्ष डूंगर लाल प्रजापति ने की। भाजपा देहात अध्यक्ष पुष्कर तेली ने कहा कि समाज के विकास में हर संभव आर्थिक सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब-जब समाज की तरफ से जो आदेश हुआ है, उनकी पालन की गई है। आगे भी मंदिर विकास के लिए यथासंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। मेवाड़ चौखला अध्यक्ष गणेश लाल प्रजापत ने बताया कि जन्मोत्सव के मौके पर मंदिर परिसर में डायरेक्ट्री निर्माण में सहयोग के साथ कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया। मंदिर में सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाह भंवरलाल प्रजापत बिछड़ी, केशुलाल प्रजापत माल की टूस और उदय लाल प्रजापत भटेवर का स्वागत व सम्मान किया गया।1
- nice dance1
- मालवीय लोहार समाज नवयुवक मंडल की दसवीं खेलकूद प्रतियोगिता का ऑक्शन कार्यक्रम झाड़ोल में संपन्न मालवीय लोहार समाज नवयुवक मंडल के तत्वावधान में आयोजित होने वाली दसवीं खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत ऑक्शन कार्यक्रम आज बड़ले वाले हनुमान जी मंदिर परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज की वरिष्ठ कार्यकारिणी के अध्यक्ष कालू लाल लोहार (ढीमड़ी) ने की।ऑक्शन कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं नवयुवकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। इस अवसर पर खेल मंत्री मुकेश बदराना, चंद्रप्रकाश (ब्रा. का खेरवाड़ा), नवयुवक मंडल अध्यक्ष भेरूलाल फलासिया, उपाध्यक्ष ताराचंद अटाटिया एवं गौरव बदराना उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सचिव सुरेश मगवास, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीलाल झाड़ोल, संगठन मंत्री पुष्कर बस्सी, खेल मंत्री जितेंद्र कोल्यारी, कार्यालय मंत्री धीरज मादड़ी सहित प्रशांत ओगना, नरेंद्र झाड़ोल, कमलेश बिछीवाड़ा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही हरे कृष्ण मादड़ी, किर्तेश फलासिया, सुदर्शन, सचिन मगवास, मनीष फलासिया, हर्षुल झाड़ोल, राधेश्याम बदराना, लोकेश फलासिया, निकेश, रमेश, संजय, प्रेम, सुंदर भरत मादड़ी सहित समाज के अनेक युवा साथी कार्यक्रम में शामिल हुए। ऑक्शन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न किया गया। साथ ही आगामी खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक व्यवस्थाओं, अनुशासन एवं सहभागिता पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता के सफल एवं गरिमामय आयोजन की कामना की। यदि आप चाहें तो मैं इसे अख़बार प्रकाशन के अनुरूप, सोशल मीडिया कैप्शन, या पोस्टर हेडलाइन के रूप में भी ढाल सकता हूँ।1
- yasvi saha1