"एक शाम भोले के नाम" भजन संध्या कार्यक्रम में भजन सुनकर खुशी से झूमे भक्त सण्डीला, हरदोई। हरदोई जिले की तहसील संडीला के अंतर्गत हर वर्ष की बात इस वर्ष भी नए वर्ष के प्रथम सोमवार में शाम के 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक भजन संध्या कार्यक्रम "एक शाम भोले के नाम" संडीला नगर गल्ला मंडी में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम बीते 10 वर्षों से निरंतर होता चला आ रहा है। यह कार्यक्रम शिव शक्ति सेवादार न्यू दिल्ली की शाखा संडीला के अंतर्गत नगर में संपन्न होता है। कार्यक्रम में शाहजहांपुर से प्रिंस एंड साउंड सर्विस कानपुर से कश्यप म्यूजिक सिस्टम की तरफ से और बरेली से आए भक्ति भाव की बहार लोगों में भरी सिंगर डीके राजा और अद्भुत अलौकिक शिव शंभू का दर्शन साथ ही भस्म आरती से कार्यक्रम समापन किया गया। कार्यक्रम के अगले दिन 7 जनवरी 2024 को दिन में अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का प्रसाद वितरण किया गया और लोगों ने प्रसाद ग्रहण करके जय महाकाल के जयकारे लगाए।
"एक शाम भोले के नाम" भजन संध्या कार्यक्रम में भजन सुनकर खुशी से झूमे भक्त सण्डीला, हरदोई। हरदोई जिले
की तहसील संडीला के अंतर्गत हर वर्ष की बात इस वर्ष भी नए वर्ष के प्रथम सोमवार में शाम
के 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक भजन संध्या कार्यक्रम "एक शाम भोले के नाम" संडीला नगर
गल्ला मंडी में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम बीते 10 वर्षों से निरंतर होता चला आ रहा है। यह कार्यक्रम
शिव शक्ति सेवादार न्यू दिल्ली की शाखा संडीला के अंतर्गत नगर में संपन्न होता है। कार्यक्रम में शाहजहांपुर से
प्रिंस एंड साउंड सर्विस कानपुर से कश्यप म्यूजिक सिस्टम की तरफ से और बरेली से आए भक्ति भाव
की बहार लोगों में भरी सिंगर डीके राजा और अद्भुत अलौकिक शिव शंभू का दर्शन साथ ही भस्म आरती
से कार्यक्रम समापन किया गया। कार्यक्रम के अगले दिन 7 जनवरी 2024 को दिन में अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों
का प्रसाद वितरण किया गया और लोगों ने प्रसाद ग्रहण करके जय महाकाल के जयकारे लगाए।