महात्मा गांधी रोजगार गारंटी से छेड़छाड़ का विरोध, पीर बाबा में सपा का प्रदर्शन कटनी। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को कमजोर करने और उसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ के विरोध में समाजवादी पार्टी ने पीर बाबा स्थित कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध का नेतृत्व समाजवादी पार्टी की कटनी जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. खान ने किया। डॉ. खान ने कहा कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना गांव, खेत और गरीब मजदूरों के लिए जीवनरेखा है, लेकिन शासन द्वारा इस योजना को बंद करने या अलग-अलग नामों में बदलने से इसका वास्तविक लाभ कटनी जिले की जनता को नहीं मिल पा रहा है। खेत-मजदूर आज भी काम और मजदूरी के लिए परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लगातार पुरानी और सफल योजनाओं को समाप्त कर नई योजनाओं की घोषणाएं कर रही है, जबकि ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस परिणाम दिखाई नहीं दे रहा। गांधीवादी सोच पर आधारित योजनाएं समाज को आत्मनिर्भर बनाती हैं, और इन्हें कमजोर करना सामाजिक न्याय के खिलाफ है। इस दौरान “गांधीवाद जिंदाबाद” के नारे लगाए गए और शासन की नीतियों को किसान-मजदूर विरोधी बताया गया। समाजवादी पार्टी ने मांग की कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को पूरी क्षमता के साथ लागू किया जाए, ताकि गांवों में रोजगार मिले, पलायन रुके और समाज सशक्त हो। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि योजना को कमजोर करने की कोशिशें बंद नहीं हुईं, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
महात्मा गांधी रोजगार गारंटी से छेड़छाड़ का विरोध, पीर बाबा में सपा का प्रदर्शन कटनी। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को कमजोर करने और उसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ के विरोध में समाजवादी पार्टी ने पीर बाबा स्थित कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध का नेतृत्व समाजवादी पार्टी की कटनी जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. खान ने किया। डॉ. खान ने कहा कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना गांव, खेत और गरीब मजदूरों के लिए जीवनरेखा है, लेकिन शासन द्वारा इस योजना को बंद करने या अलग-अलग नामों में बदलने से इसका वास्तविक लाभ कटनी जिले की जनता को नहीं मिल पा रहा है। खेत-मजदूर आज भी काम और मजदूरी के लिए परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लगातार पुरानी और सफल योजनाओं को समाप्त कर नई योजनाओं की घोषणाएं कर रही है, जबकि ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस परिणाम दिखाई नहीं दे रहा। गांधीवादी सोच पर आधारित योजनाएं समाज को आत्मनिर्भर बनाती हैं, और इन्हें कमजोर करना सामाजिक न्याय के खिलाफ है। इस दौरान “गांधीवाद जिंदाबाद” के नारे लगाए गए और शासन की नीतियों को किसान-मजदूर विरोधी बताया गया। समाजवादी पार्टी ने मांग की कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को पूरी क्षमता के साथ लागू किया जाए, ताकि गांवों में रोजगार मिले, पलायन रुके और समाज सशक्त हो। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि योजना को कमजोर करने की कोशिशें बंद नहीं हुईं, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
- 🛑सुमात्रा में अचानक आई बाढ़ के दौरान एक दुर्लभ और दिल को छू लेने वाली घटना कैमरे में कैद हुई। वीडियो में एक सुमात्रन हाथी तेज़ बहाव में बह रहे एक बाघ को बचाने की कोशिश करता दिख रहा है। यह दुर्लभ पल तुरंत इंडोनेशियाई सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि ये जानवर आमतौर पर अलग-अलग जगहों पर रहते हैं, लेकिन इस प्राकृतिक आपदा के कारण इन दोनों जंगली जानवरों ने इंसानियत का एक हैरान करने वाला उदाहरण पेश किया। अचानक आई बाढ़ के बीच बाघ को बचाने के लिए सुमात्रन हाथी के इस बहादुरी भरे काम का पूरा वीडियो देखें।1
- कटनी। बरही में कृषि विभाग कि कार्यवाही1
- बरसों पुरानी सार्वजनिक रास्ता कचरा के डेरो में तब्दील शिकायतकर्ता महिला विद्या, पुरुष गुडडा रैकवार कलू रैकवार, महादेव बंटी टिकल नारायण रैकवार,जग्गी रैकवार, दुराई रैकवार,लोगों ने मांग की।1
- सचिव रामेश्वर तिवारी की दबंगई से परेशान होकर बड़छड़ की दर्जनों महिलाए पहुंची कलेक्टरेट अपर कलेक्टर को सौंपा आवेदन4
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माफी मांगे भोपाल कांग्रेस विधायक ने रखी मांग। आतिफ अकील ने संदेश। दिया1
- नगरपालिका बैठक में बड़े निर्णय कर बढ़ोतरी का प्रस्ताव खारिज, प्रतिमा बदलाव और पार्किंग जोन भी निरस्त1
- सिवनी में दिल को झकझोर देने वाला हादसा, मौत के बीच जन्म… और हमारे कचरे की सच्चाई अब्दुल काबिज़ खान सिवनी। आज सुबह सिवनी–नागपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने हर संवेदनशील व्यक्ति की आत्मा को हिला दिया। ट्रेन की चपेट में आने से एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई। लेकिन इस हादसे के बीच एक चमत्कार भी हुआ। मृत गाय के पेट में मौजूद उसका बच्चा जीवित था। मौके पर मौजूद लोगों ने साहस और संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकाला। यह दृश्य देखकर वहां खड़े लोगों की आंखें नम हो गईं—मौत के सन्नाटे में जीवन की एक हल्की सी सांस। इसी दौरान एक और भयावह सच्चाई सामने आई। गौमाता के पेट से लगभग 10 से 15 किलो पॉलिथीन का गुच्छा निकला। यही वह पॉलिथीन थी, जिसे हम रोज़ लापरवाही से सड़कों, बाजारों और नालियों में फेंक देते हैं—यह जाने बिना कि वह अंततः निरीह जीवों की मौत बन जाती है। यह केवल एक हादसा नहीं, 👉 यह हमारे व्यवहार पर कठोर सवाल है। 👉 यह हमारे शहर की स्वच्छता और जिम्मेदारी की परीक्षा है। घटना की सूचना मिलते ही गौभक्त धनराज माना ठाकुर अपनी टीम के साथ तथा वार्ड पार्षद पं. विजय मिश्रा (गोलू पंडित) मौके पर पहुंचे। नगर पालिका के संसाधन बुलाकर विधिवत गड्ढा खुदवाया गया और गौमाता का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। ल⁰। यह घटना हमें झकझोरती है… ❓ क्या हम अब भी नहीं समझेंगे? ❓ क्या एक और ऐसी मौत का इंतजार करेंगे? आज यह गौमाता थी, कल कोई और निर्दोष जीवन हो सकता है। अब समय है कि— ♻️ पॉलिथीन का बहिष्कार करें 🐄 बेसहारा पशुओं के प्रति संवेदनशील बनें 🌱 अपने शहर और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाएं कभी-कभी एक तस्वीर पूरी सोच बदलने के लिए काफी होती है। #Seoni #दिल_दहला_देने_वाली_घटना #गौमाता #संवेदनशील_घटना #मौत_के_बीच_जिंदगी #पॉलिथीन_बन_होगा #SayNoToPlastic #गौ_संरक्षण #मानवता_जिंदा_है #जागरूक_सिवनी #स्वच्छ_सिवनी #पर्यावरण_बचाओ #निरीह_जीवों_की_आवाज़ #सोच_बदलिए #एक_हादसा_एक_सबक1
- हटा नगर में आए दिन जाम जैसी स्थिति 108 को निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ऐसे में गंभीर मरीज को जान का खतरा पुलिस प्रशासन नहीं दे रही ध्यान1
- जामगढ़ जिला रायसेन को मध्य प्रदेश सरकार ध्यान से देखें,, पुरानी प्राचीन चीज टूट रहे आप दूसरी जगह पैसा लगा रहे,, ध्यान दें इधर मुख्यमंत्री जी मंत्री जी1