Shuru
Apke Nagar Ki App…
हम बिहारियों की यही असली ताकत है
JN sakti gopalganj
हम बिहारियों की यही असली ताकत है
More news from Bihar and nearby areas
- बिग ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज पुलिस को एक बडी सफलता मिली है ।थावे मंदिर की चोरी में शामिल शरीफ के घर सोमवार को पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान उसके घर से अष्टधातु की दो मूर्तियां, एक देसी कट्टा, बिजली के तार, साढे दस फीट रेलवे ट्रैक और चोरी के अन्य सामान बरामद हुए। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि शरीफ साई उर्फ शरीफ आलम आदतन चोर है। उसके चोरी के इस धंधे में पूरा परिवार शामिल है। वह चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है। उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान घर में रखे एक बंद ट्रंक को खोलने के लिए कहा गया, जिसका महिलाओं ने विरोध किया। बाद में बक्सा खोला गया तो उसमें से एक देसी कट्टा, अष्टधातू जैसी दो मूर्तियां और मूर्तियों के तीन स्टैंड बरामद हुए। एक मूर्ति का वजन 3.56 किलोग्राम और दूसरी का 3.580 किलोग्राम है, जबकि तीनों स्टैंड का वजन 2.40 किलोग्राम है। राम सीता की दोनों मूर्तियां छपरा के मंदिर से चोरी की गई थींं। जानिए शरीफ के घर से क्या-क्या मिले : चोरी की सिलार्ड मशीन. सिलाई मशीन के फ्रेम. तीन पीस सिलाई मशीन के पायदान, इंडेन कंपनी का गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा,तीन सेट, स्टैंड फैन, 2 हैंड कटर। शरीफ की मां बोली- चोरी का सामान लाकर बेटे ने दिया शरीफ साई की मां मदीना खातून एवं पत्नी शब्बा खातून से पुछताछ के दौरान बताया कि सभी सामान शरीफ,चांद साईं, गुडन साईं जो उसका बेटा है, लाकर देता है और हम दोनों उन सभी सामानों को बक्सा एवं घर के अंदर रख देते हैं। कहां से लाया है, मझे नहीं मालूम है। उसने बताया कि शरीफ साईं, चांद साईं एवं गुडन साईं के द्वारा चोरी के सामान घर में लाकर अपने मां एवं पत्नी को दिया जाता है जो उसको छुपाकर रखने में सहयोग करती है। पुलिस को देखते ही तीन बदमाश भागे : पुलिस की गाडी 'देखते ही तीन बदमाश भाग गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी ने कहा कि फरार बदमाश चांद साईं एवं गुडन साईं हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इनके खिलाफ पुलिस ने छापामारी शुरू कर दी है। ग्रामीणों से जानकारी ली जा रही है...1
- gopalganj bhore premi premika ne khaya jahar gorakhpur refar1
- भीषण ठंड में आग का कहर, ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की मशक्कत समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहुआ पश्चिम गांव में भीषण ठंड के बीच आग ने भारी तबाही मचा दी। नंदेश्वर ठाकुर के घर में अचानक लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। ख़बर अपडेट पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करे. https://www.youtube.com/@ThePublicthink8882
- बस देश इसी हालत में चलने वाला है इससे कोई बदल नहीं सकता है1
- 29 दिसम्बर सोमवार को बेतिया जनता सिनेमा के सामने शॉर्ट सर्किट से जितेन्द्र प्रसाद की दुकान और मकान में लगी भीषण आग। फायर ब्रिगेड की टीम ने घर में से सुरक्षित सभी लोगों की बाहर निकाल लिया जिसमें एक ८० वर्षीय महिला गुलाइची देवी जिंदा जल गई और उनकी मृत्यु हो गई। ३०.१२.२०२५.1
- मोमोज़ के साथ खाई जाने वाली मेयोनेज़ का सच सामने आया है। इंटरनेट पर वायरल 15 सेकंड के वीडियो में दिखाया गया कि मेयोनेज़ असल में ज़्यादातर तेल होती है। फूड साइंस के अनुसार, इसमें कम से कम 65% वेजिटेबल ऑयल होता है। यानी हल्के दिखने वाले मोमोज़, मेयोनेज़ के साथ ऑयल-बॉम्ब बन जाते हैं। #Momos #Mayonnaise #FoodTruth #ViralReel #StreetFood #DidYouKnow #FoodFacts #HealthAlert1
- जनता सिनेमा चौक पर आकाश के घर में लगी तेज आग, घर के अंदर एक दर्जन से अधिक लोग फंसे1
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोहल्ला स्थित काली स्थान रोड में बम ब्लास्ट की अफवाह फैलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो में दहशत फैल गई और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। गहन जांच और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हुआ कि कोई वास्ताविक धमाका नहीं हुआ था। दरअसल, किसी ने तेज आवाज वाला पटाखा फोडा था, जिसे बम विस्फोट समझा गया। पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही : डायल 112 की टीम सूचना पाकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शूरू की। पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने तेज आवाज वाला पटाखा फोड़ा था, ताकि उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पटाखा फूटने की जानकारी मिली, बताया गया है कि जंगलिया काली स्थान रोड स्थित सासामुसा फ्लैट के समीप बम ब्लास्ट होने की सूचना डायल 112 पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और स्थानीय लोगों से पुछताछ के बाद पटाखा फूटने की जानकारी मिली।पुलिस ने सोशल मीडिया और कॉल रिकॉर्डस के जरिए अफवाह फैलाने वाले स्रोत का पता लगाने की कोशिश भी शुरू की है। पुलिस ने जनता से अपील की पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अपुष्ट खबर या सोशल मीडिया संदेशों पर तुरंत विश्वास न करें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भ्रामक खबरें फैलाकर शांति भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी...1