Shuru
Apke Nagar Ki App…
Shivnarayan Maskole
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- स्वामी विवेकानंद जयंती पर मुंदी नगर की सांदीपनि विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसमें विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधि शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया।1
- मासूम बच्चे के जीवन बचाने की मां नर्मदा से की मन्नत पूरी होने पर 1008 लोहे की खिलो पर लेट कर दंडवत जा रहे हैं मां नर्मदा के तट नेमावर कन्नौद,जीवनदायनी मां नर्मदा पर जहां भक्तों का अटूट विश्वास है वहीं मां नर्मदा भी अपने प्रिय भक्तों को कभी निराशा नहीं करती हैं, जिसके चलते नित्य प्रतिदिन मां के चमत्कारों के सच्ची कहानियां हर किसी के सामने आती हैं। दो वर्ष पूर्व ऐसी ही एक विचित्र घटना तब घटी जब सन्नौद निवासी अंकुश नामक एक मासूम जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था। मामले में इंदौर बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉक्टर्स भी जवाब दे चुके थे कि अंकुश का बचाना मुश्किल है। तभी मां गायत्री पति महेश विनाक्या ने मां नर्मदा से अपनी झोली पसार कर अंकुश को बचाने की मन्नत की और संकल्प लिया कि अंकुश के सुरक्षित होने पर वह दंडवत करते हुए मां के तट तक पहुंचेगी। मां गायत्री ने बताया कि आज दो वर्ष बाद संकल्प पूरा करने का समय आ गया हैं। जिसके चलते वह अपने बेटे व परिवार के साथ 1008 खिलो के काटो पर लेट कर दंडवत करते हुए मां नर्मदा के तट नेमावर जा रहीं हैं। बाइट - गायत्री विनाक्या, अंकुश की मां3
- नगर परिषद मुंदी उपाध्यक्ष राजनारायण मण्डलोई ने राधा कृष्ण विहार कॉलोनी की समस्याओं का कराया समाधान इस्हाक़ गौरी मुंदी वार्ड क्रमांक 02 के पार्षद एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष राजनारायण मण्डलोई ने राधा कृष्ण विहार कॉलोनी में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का त्वरित समाधान कराया। कॉलोनीवासियों ने खुले चैंबरों व बंद नल कनेक्शन की शिकायत की थी। सूचना मिलते ही उपाध्यक्ष मण्डलोई मौके पर पहुँचे और स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमओ संजय जैन को बुलाकर समस्याओं से अवगत कराया। सीएमओ ने संबंधित अधिकारियों को चैंबर बंद कराने, सफाई व्यवस्था सुधारने व नल कनेक्शन शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। नगर परिषद उपाध्यक्ष की त्वरित पहल से कॉलोनीवासियों में संतोष है।1
- डिंडोरी माता के दरबार में आस्था की पुकार, नर्मदा परिक्रमा कर श्रद्धालुओं ने मांगा जीवन की समस्याओं से मुक्ति का आशीर्वाद डिंडोरी (मध्यप्रदेश)। मां नर्मदा स्वर्ण मंदिर, डेम घाट स्थित डिंडोरी माता मंदिर आस्था, विश्वास और मनोकामना पूर्ति के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। मान्यता है कि सच्चे मन से मां डिंडोरी माता के दरबार में की गई पूजा कभी निष्फल नहीं जाती। इसी गहरी आस्था के साथ नर्मदा परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु श्री पी.डी. पंवार (चाचा जी) एवं चाची जी ने डिंडोरी माता के पावन स्थान पर विधिवत पूजन-अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने अपने भतीजे के जीवन में आ रही लगातार समस्याओं, बाधाओं और कष्टों से मुक्ति के लिए मां नर्मदा एवं डिंडोरी माता से विशेष प्रार्थना की। पूजन के समय दीप प्रज्वलन, आरती एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां के चरणों में मनोकामना अर्पित की गई। श्रद्धालुओं का कहना है कि मां डिंडोरी माता का यह स्थान केवल मंदिर नहीं बल्कि संकटमोचक शक्ति का केंद्र है, जहाँ आने वाला हर भक्त मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा अनुभव करता है। डिंडोरी माता मंदिर का धार्मिक महत्व डिंडोरी माता मंदिर मां नर्मदा के तट पर स्थित एक प्राचीन और सिद्ध पीठ माना जाता है। कहा जाता है कि यहाँ की गई पूजा से— जीवन की समस्याओं से मुक्ति रोग, शोक और मानसिक तनाव का निवारण परिवार में सुख-शांति कार्यों में सफलता जैसी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। नर्मदा परिक्रमा के दौरान यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए विशेष आस्था का केंद्र है। स्थानीय पुजारियों और श्रद्धालुओं के अनुसार, मां नर्मदा और डिंडोरी माता की संयुक्त कृपा से भक्तों के जीवन में नई दिशा और ऊर्जा का संचार होता है। आस्था का संदेश आज के भागदौड़ भरे जीवन में जब व्यक्ति चारों ओर से समस्याओं से घिरा होता है, तब ऐसे पवित्र स्थल श्रद्धा, विश्वास और धैर्य का मार्ग दिखाते हैं। डिंडोरी माता का दरबार इसी विश्वास का जीवंत उदाहरण है। जय मां नर्मदा। जय डिंडोरी माता।4
- केरपानी में हुआ हिन्दू सम्मेलन,जनजाति संस्कृति का दिखा स्वरूप भैसदेही/मनीष राठौर संघ शताब्दी वर्ष को लेकर रविवार भैंसदेही खंड के केरपानी प्रसिद्ध हनुमान मंदिर परिसर पर हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया जिसका प्रारम्भ मुठवा देव से पूजा अर्चना एवं शोभा यात्रा के साथ हुआ। शोभा यात्रा में 51 कलश के साथ भगवा साफा पहने बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मिलित रही। शोभा यात्रा का नेतृत्व क्षेत्रीय भगत-भुमका,पुजारी ने किया जिनके द्वारा यात्रा के माध्यम से सम्पूर्ण ग्राम के मंदिर में पूजा अर्चना कि गयी। आयोजन में केरपानी ग्राम पंचायत के ग्राम केरपानी ,दादूढाना,जामुढाना , ठेसका ग्राम पंचायत मच्छी से ग्राम मच्छी, खोदरी,चिचोलाढाना, महारपानी, एवं ग्राम पंचायत बोरगांव के ग्राम बोरगांव एवं लायवानी से भी 1 हजार से अधिक संख्या मे ग्रामीण महिला पुरुष सम्मिलित रहे। जनजाति पारंपरिक वाद्य यंत्र गडली,डंडार पर नृत्य करते हुए ग्राम भ्रमण के पश्चात शोभा यात्रा हनुमान मंदिर परिसर पहुची जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गुरुमहाराज शास्वतानंद सरस्वती,पंडित सोनू शर्मा,भुमका दामासिंग उईके,निर्मला कवडे,अध्यक्ष मंदिर समिति शिवप्रसाद राठौर,जिला संपर्क प्रमुख ऋषिराजसिंह परिहार,आयोजन समिति अध्यक्ष भुतुसिंग उइके ,मुख्य वक्ता नवनीत मिश्रा एवं वक्ता सुनील जैशवाल, श्रीमती सोनम बधेल द्वारा भारत माता के छायाचित्र कि पूजा कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया मुख्य वक्ता द्वारा सम्मेलन को संबोधित करते हुए पंच परिवर्तन जिसमे पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन,सामाजिक समरसता,स्व का बोध एवं नागरिक कर्तव्य आदि पर अपनी बात रखी गयी। कार्यक्रम में भगत भुमका सम्मान के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमे जनजाति,धार्मिक एवं देशभक्ति गीतों पर सुंदर नृत्यों का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम का समापन भारतमाता आरती, आभार प्रदर्शन एवं सामूहिक समरसता भोज के साथ हुआ ।1
- *"खासखबर प्रमोदजैन"* *वीडियो बुलेटिन, (विश्व शांति पुरस्कार के लिए हाय तौबा करने वाले ट्रंप को दो विश्व अशांति पुरस्कार ??) प्रमुख सोशल मीडिया पर।*1
- Post by Rohit Khushwah1
- सोशल मीडिया पर मुंदी नगर परिषद कर्मचारियों को कामचोर कहने का मामला, थाना प्रभारी व नगर परिषद अध्यक्ष को सौंपा गया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग1