*तिरंगे की बेइज्जती! बहराइच में वर्दीधारी अफसर ने नियम रौंदे, जूते पहनकर किया ध्वजारोहण* दैनिक भास्कर से विनय सिंह कि खबर 🎤 बहराइच जनपद के थाना खैरी घाट क्षेत्र से राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का शर्मनाक मामला सामने आया है। चौकी बैवाही में तैनात चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप ने पैरों में जूते पहनकर तिरंगा फहराया, मानो भारतीय ध्वज संहिता कोई मज़ाक हो। जिस तिरंगे के लिए देश के जवान सरहद पर जान न्योछावर कर रहे हैं, उसी तिरंगे का सम्मान करने में एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी पूरी तरह विफल नजर आया। भारतीय ध्वज संहिता साफ तौर पर कहती है कि ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के समय सम्मान की पूर्ण मुद्रा अनिवार्य है, लेकिन यहां कानून का रखवाला ही कानून को कुचलता दिखा। सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर कोई आम नागरिक ऐसा करता, तो क्या उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं होती? *फिर वर्दीधारी अफसर को यह छूट क्यों?* स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। लोगों का कहना है कि यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय प्रतीक के प्रति असंवेदनशीलता और घमंड का प्रतीक है। पुलिस प्रशासन की चुप्पी भी संदेह के घेरे में है और यह आशंका जताई जा रही है कि मामला दबाने की कोशिश की जा रही है। अब सवाल सिर्फ एक अफसर का नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की जवाबदेही का है। क्या तिरंगे का सम्मान सिर्फ भाषणों तक सीमित रह गया है? या फिर प्रशासन दोषी अधिकारी पर कार्रवाई कर यह साबित करेगा कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा? जनता की मांग है कि मामले की तत्काल जांच हो और दोषी पाए जाने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी वर्दी की आड़ में तिरंगे की गरिमा से खिलवाड़ न कर सके।
*तिरंगे की बेइज्जती! बहराइच में वर्दीधारी अफसर ने नियम रौंदे, जूते पहनकर किया ध्वजारोहण* दैनिक भास्कर से विनय सिंह कि खबर 🎤 बहराइच जनपद के थाना खैरी घाट क्षेत्र से राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का शर्मनाक मामला सामने आया है। चौकी बैवाही में तैनात चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप ने पैरों में जूते पहनकर तिरंगा फहराया, मानो भारतीय ध्वज संहिता कोई मज़ाक हो। जिस तिरंगे के लिए देश के जवान सरहद पर जान न्योछावर कर रहे हैं, उसी तिरंगे का सम्मान करने में एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी पूरी तरह विफल नजर आया। भारतीय ध्वज संहिता साफ तौर पर कहती है कि ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के समय सम्मान की पूर्ण मुद्रा अनिवार्य है, लेकिन यहां कानून का रखवाला ही कानून को कुचलता दिखा। सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर कोई आम नागरिक ऐसा करता, तो क्या उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं होती? *फिर वर्दीधारी अफसर को यह छूट क्यों?* स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। लोगों का कहना है कि यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय प्रतीक के प्रति असंवेदनशीलता और घमंड का प्रतीक है। पुलिस प्रशासन की चुप्पी भी संदेह के घेरे में है और यह आशंका जताई जा रही है कि मामला दबाने की कोशिश की जा रही है। अब सवाल सिर्फ एक अफसर का नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की जवाबदेही का है। क्या तिरंगे का सम्मान सिर्फ भाषणों तक सीमित रह गया है? या फिर प्रशासन दोषी अधिकारी पर कार्रवाई कर यह साबित करेगा कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा? जनता की मांग है कि मामले की तत्काल जांच हो और दोषी पाए जाने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी वर्दी की आड़ में तिरंगे की गरिमा से खिलवाड़ न कर सके।
- अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ कैंप कार्यालय नानपारा में 26 जनवरी 77वीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान पढ़ा गया और देशवासियों को शुभकामनाएं दी गई । #गणतंत्रदिवस #77वांगणतंत्रदिवस #राष्ट्रगान #अंतर्राष्ट्रीयपत्रकारमहासंघ #नानपारा #देशभक्ति #भारतकीआजादी #गणतंत्रदिवससमारोह #RepublicDay #77thRepublicDay #nanfollowers #bahraich #loqnews_new #live_official_qadri_news_ #official_qadri_news_ #trendingreels #NationalAnthem #InternationalJournalistFederation #Nanpara #Patriotism #IndiaIndependenc #DM #SDM #co #sp1
- Post by Rammurat Sharma2
- *न्यूज़ अपडेट* *77वां गणतंत्र दिवस - ग्राम* *जगसर में श्रेष्ठतम राष्ट्र पार्टी ने किया झंडारोहण* ब्लाक नकहा, लखीमपुर खीरी के ग्राम जगसर में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। श्रेष्ठतम राष्ट्र पार्टी द्वारा झंडारोहण किया गया और गांव से लेकर राष्ट्र के सशक्त होने की कामना की गई। इस अवसर पर देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए संघर्ष का आवाहन किया गया। शहीदों को किया गया याद इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम शहीदों और भ्रष्टाचार से लड़ने वाले शहीदों एवं ईमानदार अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। गौ आधारित खेती और जीवामृत के प्रयोग को बढ़ावा देने का आवाहन किया गया। भ्रष्टाचार विरोधी सेनानियों का अभिनंदन इस क्रम में श्री संजीव चतुर्वेदी, श्री अशोक खेमका, श्री अमिताभ ठाकुर जैसे भ्रष्टाचार विरोधी सेनानियों का अभिनंदन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी और श्री राजनाथ सिंह सहित अन्य ईमानदार मंत्रियों के प्रयासों की सराहना की गई। बांग्लादेश में अत्याचार का विरोध इस अवसर पर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के विरोध में मीडिया, कानूनी सहायता और धर्म योद्धाओं से हत्यारे और बलात्कारी का विरोध करने का आवाहन किया गया। - मुनेश कुमार राज जिला रिपोर्टर, Nj Bharat news, लखीमपुर खीरी2
- यूजीसी बिल के खिलाफ बहराइच में सवर्ण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन प्रशासन को सौंपा ज्ञापन मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय स्थित धरना स्थल पहुंचे परशुराम सेना, क्षत्रिय महासभा, जानसत्ता दल और सवर्ण समाज के बैनर तले भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने यूजीसी बिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है। इस दौरान तीन सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति को संबोधित जिला प्रशासन को सौंपा गया है।4
- यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के केंद्रीय आह्वान पर मंगलवार को क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी बैंक बंद रहे। तीन दिन के अवकाश के बाद चौथे दिन मंगलवार को हुई इस हड़ताल ने आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दीं। बैंक बंद रहने से लगभग करोड़ो का लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान है। हड़ताल पर एक निजी बैंक कर्मचारी ने बताया कि बैंक कर्मचारी लंबे समय से सप्ताह में पांच दिन कार्य प्रणाली लागू करने, लंबित मांगों के निस्तारण और कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार ज्ञापन सौंपे गए और बातचीत के प्रयास भी किए गए, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।हड़ताल के चलते चेक क्लियरेंस, नकद जमा-निकासी, ऋण स्वीकृति, आरटीजीएस और एनईएफटी जैसी महत्वपूर्ण बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं। इसका सबसे ज्यादा असर व्यापारियों, किसानों और नौकरीपेशा लोगों पर पड़ा। कई इलाकों में एटीएम सेवाएं भी सीमित रहीं, जिससे लोगों को नकदी के लिए भटकना पड़ा। पुलिस भर्ती का आवेदन कराने आए लकी जायसवाल ने बताया कि उन्हें चालान जमा करनें गए थे लेकिन हड़ताल होने से चालान नही जमा कर सके। मिथिला ने बताया कि उनकी पेंशन आई थी उसे निकालने बलहा से नानपारा बैंक आई थी लेकिन हड़ताल होने से निराश होकर लौटना पड़ा।1
- हमारे देश के तीन वीर जवान जिनकी उम्र बहुत कम और हंसते-हंसते देश के लिए कुर्बान हो गए इन वीरों को हमारी तरफ से सत सत नमन1
- 77 वा गणतंत्र दिवसभानपुर में धूमधाम से मनाया गया*2
- Village Puranpur panday sarai ki nali 10 Salo se panchayat dura nahi banaye gaya hai2
- Post by INDIA TV24 NEWS1