Shuru
Apke Nagar Ki App…
Eta.thane.ki.ghatna
Himanchal.singh
Eta.thane.ki.ghatna
More news from Firozabad and nearby areas
- यूपी – गाजियाबाद में एंटी करप्शन टीम ने सब इंस्पेक्टर प्रिया सिंह और हेड कांस्टेबल शाहिद को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा। दहेज एक्ट के केस में दो लोगों के नाम हटाने और कुछ धाराएं कम करने की एवज में ये घूस ली गई थी।1
- संत विवेकानंद स्कूल के छात्र छात्राओं ने मनाया क्रिसमस का त्यौहार करहल । संत विवेकानंद सीनियर सेकंडरी,पब्लिक स्कूल एवं किड्स स्कूल में क्रिसमस का त्यौहार बड़े ही उत्साह के साथ बहुत धूम -धाम से मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 145 छात्र छात्राएं सेंटा क्लॉस के छद्म रूप में सजे एवं उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने क्रिसमस को सजाया एवं चार्ट पेपर पर सेंटा क्लॉस के चित्र भी बनाए। विद्यालय प्रांगण में चार्ट, मॉडल की प्रदर्शनी लगाई इसके बाद सेंटा सेंटा क्लॉस बने बच्चों ने हैप्पी क्रिसमस, मैरी क्रिसमस, जिंगल बैल आदि गानों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।इसके बाद सभी छात्र तहसील परिसर पहुंचे और उप जिलाधिकारी सुनिष्ठा सिंह ने सभी बच्चों को चॉकलेट देकर हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया । विद्यालय की प्रबंधक सरिता सिंह ने स्वागत किया । विद्यालय के निदेशक डॉ. जे. पी. यादव ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि क्रिसमस के दिन प्रभु ईशा मसीह का जन्म हुआ था इस दिवस को बड़ा दिन के नाम से भी जानते हैं। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर महान संत सेंटा क्लॉस आते हैं और वे बच्चों को उपहार बांटते हैं एवं सभी की इच्छा को पूरा करते हैं ।क्रिसमस का त्यौहार भले ही ईसाइयों का है लेकिन पूरे विश्व में इस त्यौहार को सभी धर्मों के लोग बहुत ही उत्साह से मनाते हैं क्योंकि यह त्यौहार सभी को शांति, एकता,एवं सद्भाव बनाएं रखने का संदेश देता है और सभी को मानवता का संदेश देता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रजीत यादव, , बृजेंद्र, सुधीर, नजमा सैयद, गजाला, रुचि सोनी,, मनीषा, संकेत, दीक्षा, स्नेहा,शिल्पी,ट्विंकल,अर्चना, राधा, प्रीति, ज्योति,पूनम,सुरेंद्र,वीकेश,अंशुल, मोहित, मंजेश आदि सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।2
- Post by Mohabbat ali1
- गांव नगरिया गनेश में गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज किशनी।थाना क्षेत्र के गांव नगरिया गनेश निवासी ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर 1 बजे थाने में शिकायत की है।बताया उनके गांव बरुआहार के नरेंद्र यादव उर्फ बाबा पुत्र नाथूराम यादव चक्की पर गेहूं अनाज पिसाने के विवाद पर गालियां देकर तरह-तरह की धमकियां व जान से मारने की धमकी दी है जिसकी उनके फोन मेरे रिकॉर्डिंग भी है उपरोक्त से उक्त सभी ग्रामवासियों को जान माल का खतरा है। शिकायत करने वालों में शिवकुमार पुत्र हीरालाल,अशोक कुमार पुत्र बंसलाल,कृष्ण मुरारी पुत्र मुंशीलाल शर्मा व समस्त ग्रामवासी।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।1
- 25 दिसंबर को हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम पैदा नहीं हुए हैं1
- Post by Satyaveer singh1
- Post by Mohabbat ali1
- नगर में एसडीएम व चेयरमैन प्रतिनिधि ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण *रचित पाण्डेय पत्रकार* किशनी। नगर में राहगीरों व असहायों के ठहरने के लिये रोडवेज बस स्टैंड पर रेन बसेरा बनाया गया है।रैन बसेरा का संचालन नगर पंचायत द्वारा हो रहा है। मंगलवार देर रात्रि 10 बजे एसडीएम गोपाल शर्मा ने रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव के साथ रैन बसेरा की व्यवस्थाएं देखीं।एसडीएम ने वहां मौजूद कर्मचारियों से ठहरने वाले लोगों के बारे जानकारी ली और रजिस्टर को देखा।एसडीएम ने कहाकि सर्दी अपने चरम पर हैं कोई भी राहगीर या असहाय व्यक्ति खुले में सोता हुआ न मिले।उसको रैन बसेरा में ठहराया जाए और रजाई और गद्दे पर सोने की व्यवस्था की जाए।नगर पंचायत द्वारा रैन बसेरा के पास अलाव की व्यवस्था की गई है भीषण ठंड में बचाव के लिये नगर के बंदर अलाव के पास बैठे मिले।3
- पंजाब में सिख और मुस्लिम के बीच एक अच्छी मीटिंग हुई। दिल्ली के मौलाना सज्जाद नोमानी साहब और शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमान लुधियानवी ने सिख धार्मिक नेताओं के साथ मिलकर यूनिवर्सल भाईचारे से जुड़े कई मामलों पर चर्चा की।1