Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्वालियर प्रेस क्लब पत्रकार सम्मान समारोह 2026! 21. 1. 2026 कार्यक्रम स्थान ग्वालियर बेस्ट क्लब फूलबाग में सभी पत्रकारों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ मध्य प्रदेश। डॉ सुरेश सम्राट संरक्षक अध्यक्ष प्रदीप तोमर उपाध्यक्ष मचल सिंह बेस प्रमोद शर्मा सचिन नासिर गोरी सह सचिव धर्मेंद्र तोमर कोषाध्यक्ष जावेद खान अध्यक्ष प्रेस क्लब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रविंद्र सिंह कुशवाहा महासचिव प्रेस क्लब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रविंद्र सिंह पवैया प्रभारी ग्वालियर चंबल संभाग ग्वालियर प्रेस क्लब के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी गण। न्यूज़ फ्लेम से शीतला प्रसाद की रिपोर्ट प्रतापगढ़
Sheetla Prasad
ग्वालियर प्रेस क्लब पत्रकार सम्मान समारोह 2026! 21. 1. 2026 कार्यक्रम स्थान ग्वालियर बेस्ट क्लब फूलबाग में सभी पत्रकारों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ मध्य प्रदेश। डॉ सुरेश सम्राट संरक्षक अध्यक्ष प्रदीप तोमर उपाध्यक्ष मचल सिंह बेस प्रमोद शर्मा सचिन नासिर गोरी सह सचिव धर्मेंद्र तोमर कोषाध्यक्ष जावेद खान अध्यक्ष प्रेस क्लब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रविंद्र सिंह कुशवाहा महासचिव प्रेस क्लब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रविंद्र सिंह पवैया प्रभारी ग्वालियर चंबल संभाग ग्वालियर प्रेस क्लब के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी गण। न्यूज़ फ्लेम से शीतला प्रसाद की रिपोर्ट प्रतापगढ़
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- प्रतापगढ़ जिले के थाना उदयपुर पुलिस व स्वॉट टीम के संयुक्त चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में टप्पेबाजी के अभियोग से संबधित 01 अभियुक्त के बायें पैर में लगी गोली(घायल) व 01 अन्य अभियुक्त मौके से गिरफ्तार किया गया । अवैध तमन्चा, खोखा व जिन्दा कारतूस, मोटर साइकिल व पीली धातु के जेवर बरामद ।* इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) बृजनन्दन राय का बयान1
- Post by Raju.u.p.441
- अमेठी से उठी पूर्वांचल राज्य की मांग, ‘पूर्वांचल राज्य संयुक्त संकल्प मंच’ का गठन अमेठी। पूर्वांचल को अलग राज्य बनाए जाने की मांग को लेकर अमेठी में एक नई राजनीतिक–सामाजिक पहल की शुरुआत हुई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में ‘पूर्वांचल राज्य संयुक्त संकल्प मंच’ का गठन किया गया है। मंच के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 28 जिलों को मिलाकर पृथक पूर्वांचल राज्य बनाए जाने की मांग को संगठित रूप देने का संकल्प लिया गया। इसकी औपचारिक घोषणा अमेठी स्थित ददन सदन में आयोजित खिचड़ी भोज एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, संतों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने एक स्वर में पूर्वांचल राज्य गठन के समर्थन में सामूहिक संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. संजय सिंह ने कहा कि पूर्वांचल क्षेत्र लंबे समय से विकास की मुख्यधारा से पीछे रहा है। अलग राज्य बनने से प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और बड़े पैमाने पर हो रहे पलायन पर प्रभावी रोक लगेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि अमेठी से उठी यह आवाज़ दिल्ली तक पहुंचेगी और देश का नेतृत्व इस मांग पर गंभीरता से विचार करेगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल न केवल ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध है, बल्कि यहां काशी विश्वनाथ, गोरखनाथ धाम और कुशीनगर जैसे विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल स्थित हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश को कई मुख्यमंत्री भी इसी क्षेत्र ने दिए हैं, इसके बावजूद पूर्वांचल अपेक्षित विकास से वंचित रहा है। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. अमिता सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, कालिकन पीठाधीश्वर श्री महाराज, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र ‘मटियारी’, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, पूर्व विधायक तेज भान सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, संत-महात्मा एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान “पूर्वांचल मांगे अपना प्रदेश, तभी बनेगा विकसित प्रदेश” का नारा गूंजता रहा। अंत में यह निर्णय लिया गया कि पूर्वांचल राज्य की मांग को जन-जन तक पहुंचाकर इसे राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाया जाएगा।1
- प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में सफाई कर्मियों ने हंगामा किया उनकी मांग थी कि उन्हें 1 साल से वेतन नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर वह मेला क्षेत्र में सफाई करने से बहिष्कार कर दिए। #prayagraj #upnews #naini #prayagrajupdate #prayagrajup1
- *प्रतापगढ़*-: थानाध्यक्ष दिलीपपुर बलराम सिंह मय हमराह कां0 निर्दोष कुमार मय सरकारी वाहन यूपी 72 जी 0373 (चालक) हे0का0 सुभाष विश्वकर्मा के साथ 19/01/2026 को थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र , पेण्डिग विवेचना , चेकिंग संदिग्ध ब्यक्ति /संदिग्ध वाहन , तलाश वाछित वारण्टी करता हुआ ग्राम छीटपुर पहुच कर न्यायालय ACJ (J-D) CO NO 27 जनपद प्रतापगढ के आदेश के अनुपाल में मु0अ0स0 120/25धारा 3(5),115(2),352,351(3),109(1) 117(2) BNS थाना दिलीपपुर से सम्बन्धित अभि0गण 1. राजा व 2. अर्जुन पुत्रगण लाल जी हरिजन निवासीगण ग्राम छीटपुर थाना दिलीपपुर के यहाँ नियमुसार मुनादी कराते हुए गाँव वालों के समक्ष 84 BNS की कार्यवाही किया गया विडियो ग्राफी व फोटो ग्राफी काराया गया , नेटिस सार्वजनिक स्थान पर तथा अभि0गण के घर पर चस्पा कराया गया ।1
- उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए आधार अपडेट को लेकर बड़ी राहत की खबर है। प्रदेश के 12 जिलों में अब बिना अपॉइंटमेंट और बिना लाइन के बायोमीट्रिक अपडेट की सुविधा दी जा रही है। 5 और 15 साल की उम्र के बाद जरूरी आधार अपडेट अब अलग काउंटर पर तुरंत और निःशुल्क होगा। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ सहित कई जिलों में यह सुविधा लागू कर दी गई है।1
- प्रतापगढ़ जिले के थाना आसपुर देवसरा व थाना पट्टी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गैंगस्टर एक्ट से संबंधित ₹25,000/- के इनामी अन्तर्जनपदीय अभियुक्त सौरभ सिंह उर्फ अश्विन सिंह को थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत रसुलहा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध जनपद प्रतापगढ़ व जौनपुर में लूट, चोरी, छेड़खानी, पॉक्सो एक्ट, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर जैसे गंभीर अभियोग पंजीकृत हैं।* इस संबंध में क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी का1
- प्रयागराज शैक्षिक रक्तदान शिविर आमंत्रण आप सभी का पुलिस मित्र परिवार द्वारा आयोजित शैक्षिक रक्तदान इस बार रक्त राष्ट्र के नाम होगा क्योंकि गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने वाले हाथ रक्तदान भी करेंगे 26 जनवरी दिन सोमवार प्रात 10:00 बजे से प्रारंभ स्थान वैक्सीनेशन सेंटर हॉल मेडिकल कॉलेज प्रयागराज1
- कभी-कभी aisa hota hai na dost 16 se 1700 kilometer ka train se Safar karte Hain aur hamara 8 se ₹900 kinnar Se lekar aur mangne walon Ko dene Tak khatm ho jata hai aur kuchh Safar mein aise kinnar mil jaate Hain ki jabardasti unko Na Diya jaaye to jabardasti Le lete hain maarpeet Kar Gaye trainon mein bahut teji se pahle Chal Raha tha Abhi to Kam hua hai abhi kam dekhne Ko milta Hai yah sab chijon ko theek hai ham log gaon Se Hain jab trainon ka Safar karte Hain abhi kinnaron mein bhi sudhar aaya Hai unko Apne Khushi Se 105 jo bhi de do Le lete hain ab yah trainon mein jo chal rahi hai koi bolna nahin chahta Hai but humko bura laga bhai Ham bol diye per hamari baaton ko aap sab kuchh chubhta hai to aap kala dhan Lena band karo to aapke owner log aapko payment dete Hain usi mein khush raho bakhshish lena hai to 32 ke din aap log Milo Jo rahega aapke UN logon ke pass aur aam publicon ke pass 32 ke din aap sabko Khushi Se Diya jaega1