Shuru
Apke Nagar Ki App…
पूर्व विधायक को हत्याकांड में आजीवन कारावास, 31 साल तक कैसे चली कार्यवाही, देखिए विशेष रिपोर्ट 👉🏻 विधायक रहते शासन ने एक बार विड्रौ कर लिया था मुकदमा 👉🏻 मुकदमा की शीघ्र सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने किया था आदेश 👉🏻 पूर्व विधायक के वकील से हुई खास बातचीत पर देखिए हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट अजय मिश्रा (ब्यूरो चीफ) समृद्धि न्यूज़
Ajay Mishra
पूर्व विधायक को हत्याकांड में आजीवन कारावास, 31 साल तक कैसे चली कार्यवाही, देखिए विशेष रिपोर्ट 👉🏻 विधायक रहते शासन ने एक बार विड्रौ कर लिया था मुकदमा 👉🏻 मुकदमा की शीघ्र सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने किया था आदेश 👉🏻 पूर्व विधायक के वकील से हुई खास बातचीत पर देखिए हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट अजय मिश्रा (ब्यूरो चीफ) समृद्धि न्यूज़
- Pavan vermaJalaun, Uttar Pradesh😤on 16 September
- User9890Jalaun, Uttar Pradesh💣on 13 September
More news from Jalaun and nearby areas
- जालौन झांसी रेंज के IG आकाश कुलहरि जालौन पहुंचे एसपी कार्यालय में फरियादियों की शिकायतें सुनकर कई मामलों का तत्काल निस्तारण अधीनस्थ अधिकारियों को जनता की समस्याएं गंभीरता से लेने के निर्देश 2 दिवसीय दौरे पर उरई पहुंचे IG ने एसपी कार्यालय के सभी पटल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के कड़े निर्देश2
- औरत अपने पति से जलतेहुई#🥰😄🤣🤪#इनका तो पूरा परिवार अफ्तारी है हंसते मुस्कुराता रहा करो भाई पता नहीं कब शादी हो जाए 🤣1
- पांच किलो से अधिक गांजा के साथ बाहरी राज्यों के तस्कर गिरफ्तार मौदहा हमीरपुर। कोतवाली पुलिस की सक्रियता के चलते क्षेत्र के गांजा तस्करों में हडकंप मचा हुआ है जिसका लाभ लेकर बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है। इसी सिलसिले में कोतवाली पुलिस ने दो बाहरी महिलाओ सहित एक पुरुष को तीन झोलों में पांच किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल कालेज से इंगोहटा जाने वाले मार्ग पर बाहरी महिलाएं मौजूद हैं जो संदिग्ध लग रही हैं जिसपर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इंगोहटा रोड पर गौशाला से कुछ आगे तीनो को रोक कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम नीतेश उर्फ़ नीतू थाना सकीट जिला एटा,काजल पत्नी नीतेश जिला एटा और नीलम पत्नी प्रीतम निवासी वल्लभ गढ फरीदाबाद हरियाणा बताया पुलिस ने सभी की तलाशी ली तो उनके पास तीन झोलों में पांच किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि एक महीने में पुलिस ने तीसरी गांजा की खेप पकडी है जिसमे एक महिला कस्बे निवासी रही है एक महिला एवं पुरुष बाहरी पकडे गए हैं जिससे प्रतीत होता है कि बाहरी तस्करों द्वारा क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है1
- घाटमपुर #शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने#विद्यालयों में अवकाश किया घोषित@ #schoolstudents #gspnewsup1
- संदलपुर ब्लाक के अस्लहनापुर गांव में आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति व भागवग कथा विश्राम के बाद आयोजित हुआ कन्या भोज व भंडारा । आयोजक ब्लाक प्रमुख राहुल तिवारी मीनू ने बताया की रात को धनुष भंग की लीला का मंचन होगा ।1
- बकेवर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान वऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत परिवार से बिछड़े एक नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। बकेवर इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे थाना बकेवर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान व ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत परिवार से बिछड़े एक नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।वादिनी मंसूरी देवी पत्नी मेघ सिंह निवासी ग्राम उझियानी थाना बकेवर जनपद इटावा द्वारा थाना बकेवर पर सूचना दी गयी कि उसका पुत्र घर से मेरा मोबाइल चलाने को लेकर डांटने पर गुस्सा होकर कहीं चला गया है।थाना प्रभारी बकेवर विपिन मलिक ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। तभी खोये हुये बालक को थाना प्रभारी बकेवर विपिन मलिक तथा उनकी टीम ने हाइवे के किनारे होटल,ढाबो,पैट्रोल पम्प तथा जंगल आदि मे रातभर तलाश किया। दिनांक 18-12-2025 को समय करीब 10.00 बजे खोये हुये बालक नितिन कुमार उर्फ छोटू उपरोक्त को बालाजी होटल के पास से फोटो देखकर थाना बकेवर पुलिस द्वारा शिनाख्त कर सकुशल बरामद किया गया।थाना बकेवर पुलिस द्वारा नितिन कुमार उर्फ छोटू उम्र करीब 13 वर्ष पुत्र मेघ सिंह निवासी ग्राम उझियानी थाना बकेवर जनपद इटावा को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। वहीं अपने पुत्र को सकुशल पाकर उसके परिजनों द्वारा बकेवर थाना प्रभारी विपिन मलिक,उपनिरीक्षक निर्मल कुमार,हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार,कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा,कांस्टेबल सतीश कुमार कांस्टेबल रवि पवार, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सोन प्रकाश, कांस्टेबल संजय कुमार तथा बकेवर पुलिस की भूरि–भूरि प्रशंसा की गयी।।2
- जालौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट 2पर रखे ट्रांसफार्मर मे लगी आग1
- राम मंदिर निर्माण के लिए 5 सौ वर्षों से माताएं अपने सपूतों को बलिदान कर रही है राम मंदिर बनने पर उन माताओं का सपना पूरा हुआ है यह बात संदलपुर ब्लाक के असलहनापुर गांव में चल रहे श्रीविष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत के कार्यक्रम में सम्बोधन के दौरान साध्वी ऋतम्भरा ने कही उन्होंने कहा कि भारत मे राम मंदिर बने ये हर हिंदू का सपना था राम मंदिर बनते ही देश का सपना पूरा हुआ है उन्होंने कहा की जो मानव धर्म के रास्ते पर चलता है उसका ईश्वर कल्याण करते है कार्यक्रम में राज्य मंत्री अजीत पाल ,ब्लाक प्रमुख राहुल तिवारी ,नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी डीएम व सीडीओ मौजूद रहे ।2
- Post by ISLAM1