शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी को मिला आई एस ओ प्रमाण पत्र,,प्रदेश का प्रथम आई एस ओ अवॉर्ड प्राप्त स्कूल बना देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी ने एक नई उपलब्धि प्राप्त की। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि विद्यालय को गुरुवार को ISO अवार्ड 9001 -2015 प्राप्त हुआ। जो कि शासकीय माध्यमिक स्तर के विद्यालय में प्रदेश में प्रथम है ।यह प्रमाण पत्र लंदन की संस्था यूके सर्टिफिकेशन एंड इंस्पेक्शन लिमिटेड के द्वारा किर्लोस्कर ब्रदर्स के सहयोग से प्रदान किया गया है इस अवसर पर आनंद विभाग समन्वयक डॉ समीरा नईम,करवे समाज सेवा संस्था पुणे की प्रोफेसर डॉ शर्मीला रामटेके, मनोज जोशी प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर संदीप सिंह,सीनियर रोटेरियन सुधीर पंडित,जिला पेंशनर संघ अध्यक्ष गंगा सिंह सोलंकी, बीआरसी किशोर वर्मा,संकुल प्राचार्य अशोक साहू ,सानोह इंडिया प्राइवेट लिमिटेड उप प्रबंधक देवेंद्र तिवारी , जितेंद्र राठौर,पवन लोवंशी,शकुंतला मालवीय, अलका परमार राजेश चौहान सूर्यबाला बघेल उपस्थित थे। डॉ समीरा नईम ने कहा कि यह देवास ही नहीं बल्कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है। संकुल प्राचार्य अशोक साहू ने कहा कि इस प्रमाण पत्र मिलने से विद्यालय में नामांकन में वृद्धि होगी। बीआरसी किशोर वर्मा ने देवास के सभी नागरिकों से अपील है कि वह अपने बच्चों का यहां एडमिशन करवाएं।जो सुविधा प्राइवेट स्कूल में बड़ी फीस देकर मिलती है वह यहां उन्हें निशुल्क प्राप्त होगी। किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में शैक्षणिक एवं आधारभूत सुविधाएं प्रदान की गई हैं। करवे इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल सर्विस, पुणे द्वारा विद्यालय में कई विकासात्मक कार्य किए। विद्यालय सर्वांगीण विकास में किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड की ओर से श्रीमती मोहिनी कुडतर्कर ,राजेश घारगे , एवं करवे इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल सर्विस के निदेशक डॉ. महेश ठाकुर ,परियोजना प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद ज़ैद अत्तर, ने सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया।
शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी को मिला आई एस ओ प्रमाण पत्र,,प्रदेश का प्रथम आई एस ओ अवॉर्ड प्राप्त स्कूल बना देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी ने एक नई उपलब्धि प्राप्त की। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि विद्यालय को गुरुवार को ISO अवार्ड 9001 -2015 प्राप्त हुआ। जो कि शासकीय माध्यमिक स्तर के विद्यालय में प्रदेश में प्रथम है ।यह प्रमाण पत्र लंदन की संस्था यूके सर्टिफिकेशन एंड इंस्पेक्शन लिमिटेड के द्वारा किर्लोस्कर ब्रदर्स के सहयोग से प्रदान किया गया है इस अवसर पर आनंद विभाग समन्वयक डॉ समीरा नईम,करवे समाज सेवा संस्था पुणे की प्रोफेसर डॉ
शर्मीला रामटेके, मनोज जोशी प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर संदीप सिंह,सीनियर रोटेरियन सुधीर पंडित,जिला पेंशनर संघ अध्यक्ष गंगा सिंह सोलंकी, बीआरसी किशोर वर्मा,संकुल प्राचार्य अशोक साहू ,सानोह इंडिया प्राइवेट लिमिटेड उप प्रबंधक देवेंद्र तिवारी , जितेंद्र राठौर,पवन लोवंशी,शकुंतला मालवीय, अलका परमार राजेश चौहान सूर्यबाला बघेल उपस्थित थे। डॉ समीरा नईम ने कहा कि यह देवास ही नहीं बल्कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है। संकुल प्राचार्य अशोक साहू ने कहा कि इस प्रमाण पत्र मिलने से विद्यालय में नामांकन में वृद्धि होगी। बीआरसी किशोर वर्मा ने देवास के सभी नागरिकों से अपील है कि वह अपने बच्चों का यहां एडमिशन
करवाएं।जो सुविधा प्राइवेट स्कूल में बड़ी फीस देकर मिलती है वह यहां उन्हें निशुल्क प्राप्त होगी। किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में शैक्षणिक एवं आधारभूत सुविधाएं प्रदान की गई हैं। करवे इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल सर्विस, पुणे द्वारा विद्यालय में कई विकासात्मक कार्य किए। विद्यालय सर्वांगीण विकास में किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड की ओर से श्रीमती मोहिनी कुडतर्कर ,राजेश घारगे , एवं करवे इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल सर्विस के निदेशक डॉ. महेश ठाकुर ,परियोजना प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद ज़ैद अत्तर, ने सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया।
- Post by Mo.Shahid Lala1
- कलयुगी बेटे का कारनामा, जिन्दा पिता को ले गए श्मशान, ऐसे लोगों को क्या कहेंगे आप? ...सत्य खबर कलयुगी बेटे का कारनामा वायरल बाप के जीवित होते हुए भी ले गए शमशान1
- पेंशनर्स ने शाजापुर कलेक्ट्रेट में किया जंगी प्रदर्शन, सरकार को चेताया- हक नहीं मिला तो चुप नहीं बैठेंगे शाजापुर। उम्र के जिस पड़ाव पर लोग आराम की उम्मीद करते हैं, वहां बुधवार को अपने हक और सम्मान के लिए बुजुर्गों ने ऐसी हुंकार भरी कि कलेक्ट्रेट परिसर गूंज उठा। मौका था पेंशनर्स डेश् का, जब प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा शाजापुर के बैनर तले जिलेभर के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर ऐतिहासिक और जंगी प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित पेंशनर्स ने जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी की और शासन को स्पष्ट संदेश दिया कि यदि उनकी जायज मांगें नहीं मानी गईं, तो वे चुप नहीं बैठेंगे। प्रदर्शन के उपरांत पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव म.प्र. शासन के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी मनीषा वास्केल को सौंपा। वरिष्ठता को सलाम, 75 पार के साथियों का हुआ सम्मान आंदोलन के बीच सम्मान की एक भावुक तस्वीर भी देखने को मिली। एसोसिएशन ने अपने उन साथियों का सम्मान किया जिन्होंने जीवन के 75 बसंत देख लिए हैं। एसडीएम मनीषा वास्केल ने इन वयोवृद्ध पेंशनर्स को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और उनके दीर्घायु जीवन व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम में फतेहसिंह जाट, गोपाल स्नेही, राजेन्द्र पाठक, कृष्णा तिवारी, विनोद शितुत, नंदकिशोर सोलंकी, शिवसिंह, रमेशचन्द्र शर्मा, माखनसिंह परमार, श्रीकृष्ण शर्मा, पदमा श्रीवास्तव, कैलाश नारायण शर्मा, रमेश चन्द्र गुप्ता, के.पी. मिश्रा, मनोरमा चावड़ा और मनोहर लाल शर्मा का सम्मान हुआ। *ज्ञापन में गूंजी ये 5 प्रमुख मांगें* एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से शासन के समक्ष अपनी मांगे रखी कि जिला स्तर पर पेंशन कार्यालय को बंद करने की कवायद पर रोक लगाई जाए, केंद्र सरकार के समान जुलाई 2025 से 3 प्रतिशत राहत राशि एवं एरियर का तत्काल भुगतान किया जाए, 1 जुलाई 2019 से जून 2025 तक की महंगाई राहत की अवशेष राशि का भुगतान हो, जिला स्तर पर पेंशनर्स फोरम गठित कर नियमित बैठकें की जाएं, बिजली बोर्ड के पेंशनर्स को भी राज्य कर्मचारियों की तरह जिला पेंशन कार्यालय के माध्यम से पेंशन व स्वत्वों का भुगतान हो, साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों के अर्जित अवकाश प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हो। सैकड़ों पेंशनर्स ने दिखाई एकजुटता प्रदर्शन के दौरान संरक्षक टी.आर. सिसोदिया, राजेन्द्र शर्मा, दीवान सिंह यादव, संतोष सचान, जिला महामंत्री तिलोक चन्द्र भालोट, जिला सचिव कीरत सिंह बुंदेला, उपाध्यक्ष हरीष ठोमरे, अनिल शर्मा, शिवाजी सोनी, पुलिस प्रकोष्ठ अध्यक्ष भगवान पुरी गोस्वामी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मधुकान्ता दवे, पी.एच.ई. समिति अध्यक्ष बी.एल. मेहता, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष संजय अष्ठाना, बहादुर सिंह गौर, सत्येन्द्र दीक्षित, डॉ. राम सहाय जाटव, दिलशाद खान, शकीर अहमद, अब्दुल वकील खान, मजहर वारसी, अशोक खतेडि़या, सलीम खां मंसूरी, महेश त्रिवेदी, चन्दर सिंह परमार सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद थे।3
- MGNREGA पर घमासान, लोकसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेश किया 'वीबी जी रामजी' बिल, केंद्र सरकार मनरेगा को खत्म करके नया ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ कानून लाने की तैयारी में है. कांग्रेस ने इसे महात्मा गांधी का अपमान बताया, पूरी डिबेट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ....https://www.facebook.com/share/v/1U7emDyfDS/1
- Post by प्रेस क्लब अध्यक्ष बेटमा रणजीत मंडलोई1
- https://chat.whatsapp.com/BnjynFesISq9jUsJ5RA9ix जुड़े हमारे व्हाट्स ऐप ग्रुप से ओर अपनी खबर हमे शेयर करें1
- *👉 इंदौर के बेटमा में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित---✍️* *👉 लोगों ने उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे✍️* *👉 देखें खबर ab न्यूज़ पर✍️* *👉 टीम प्रेस क्लब बेटमा ✍️*1
- हालात शोभापुर के ।।।। नायरा पेट्रोल पंप ।।।1
- Pratap Singh Thakur Congress neta1