भोजन और आश्रय की भारी किल्लत, बच्चों-बुजुर्गों की स्थिति दयनीय भूप सिंह, जिला संवाददाता, उरई उरई (जालौन)। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के मुहल्ला लहारियापुरवा में आई बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बुधवार को इस आपदा से प्रभावित परिवारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और तत्काल राहत की मांग की। पीड़ितों ने बताया कि बाढ़ की चपेट में आकर उनके करीब 20 कच्चे मकान पूरी तरह से ढह गए हैं। घरों में रखा अनाज और अन्य जरूरी सामान मलबे में दबकर नष्ट हो चुका है। स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को शेल्टर होम में शरण लेनी पड़ रही है, लेकिन वहां भी पर्याप्त भोजन नहीं मिल पा रहा है। छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे हैं और बुजुर्गों की हालत चिंताजनक है। प्रशासन से की गई मांगें: बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल राहत शिविरों में खाने-पीने की उचित व्यवस्था कराई जाए और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में ये लोग रहे शामिल: इस अवसर पर बसपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष मनोज दिवाकर विनोद सहित मुन्ना लाल, सुनीता, नीलू, अन्नू, ऊषा, अशोक, रजनी, सुमन देवी, कस्तूरी, वीर सिंह, साधना, चांदनी, किरण, लक्ष्मी, दीपा, सुमन, रुबी, राखी, सीमा, गोविंदा, मीरा समेत बड़ी संख्या में बाढ़ प्रभावित लोग मौजूद रहे। प्रशासन की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा: फिलहाल, जिलाधिकारी द्वारा इस ज्ञापन पर क्या कार्रवाई की जाएगी, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। पीड़ित परिवारों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करेगा।
भोजन और आश्रय की भारी किल्लत, बच्चों-बुजुर्गों की स्थिति दयनीय भूप सिंह, जिला संवाददाता, उरई उरई (जालौन)। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के मुहल्ला लहारियापुरवा में आई बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बुधवार को इस आपदा से प्रभावित परिवारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और तत्काल राहत की मांग की। पीड़ितों ने बताया कि बाढ़ की चपेट में आकर उनके करीब 20 कच्चे मकान पूरी तरह से ढह गए हैं। घरों में रखा अनाज और अन्य जरूरी सामान मलबे में दबकर नष्ट हो चुका है। स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को शेल्टर होम में शरण लेनी पड़ रही है, लेकिन वहां भी पर्याप्त भोजन नहीं मिल पा रहा है। छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे हैं और बुजुर्गों की हालत चिंताजनक है। प्रशासन से की गई मांगें: बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल राहत शिविरों में खाने-पीने की उचित व्यवस्था कराई जाए और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में ये लोग रहे शामिल: इस अवसर पर बसपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष मनोज दिवाकर विनोद सहित मुन्ना लाल, सुनीता, नीलू, अन्नू, ऊषा, अशोक, रजनी, सुमन देवी, कस्तूरी, वीर सिंह, साधना, चांदनी, किरण, लक्ष्मी, दीपा, सुमन, रुबी, राखी, सीमा, गोविंदा, मीरा समेत बड़ी संख्या में बाढ़ प्रभावित लोग मौजूद रहे। प्रशासन की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा: फिलहाल, जिलाधिकारी द्वारा इस ज्ञापन पर क्या कार्रवाई की जाएगी, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। पीड़ित परिवारों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करेगा।
- जालौन: रात के अंधेरे में चल रहे अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा जालौन जिले में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं की कमर तोड़ दी। उरई कोतवाली क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया चौकी अंतर्गत पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने देर रात अचानक छापेमारी कर अवैध खनन का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान मौके से एक जेसीबी मशीन और छह ट्रैक्टरों को जब्त किया गया, जिससे इलाके में खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। प्रशासन को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि इस क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। जांच में सामने आया कि अटल नामक व्यक्ति सरकारी कार्य का हवाला देकर रात के समय खुलेआम खनन करा रहा था, जिससे न केवल राजस्व को नुकसान हो रहा था बल्कि प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। अचानक हुई इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि अवैध खनन करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।1
- चलती स्विफ्ट कार में लगी आग, डीवीसी चौराहे पर मचा हड़कंप - दमकल कर्मियों ने चालक को सुरक्षित निकाला, कार जलकर खाक उरई,जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अजनारी रोड स्थित डीवी कॉलेज के सामने से डीबीसी चौराहे की ओर जा रही एक चलती स्विफ्ट कार अचानक आग का गोला बन गई। देखते ही देखते कार के इंजन से धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग भड़क उठी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्विफ्ट कार संख्या यूपी 78 डीई 8315 डीबीसी चौराहे की ओर जा रही थी। अचानक इंजन से धुआं निकलने के बाद लपटें उठने लगीं। चालक अनिल कुमार पटेल निवासी मैकेनिक नगर ने तत्परता दिखाते हुए कार को सड़क पर रोका और बाहर निकलकर जान बचाई। आग लगते ही आसपास मौजूद दुकानदारों व राहगीरों में दहशत फैल गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था संभाली। आग के कारण कुछ देर तक अजनारी रोड और डीबीसी चौराहे पर आवागमन प्रभावित रहा। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस व दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।1
- नगर पालिका परिषद औरैया की एक और लापरवाही महिलाएं जा रही है खुले में शौच महिला पिंक शौचालय बंद किए हुए हैं #SwachhSurvekshan2025 #swachhBharat #NarendraModi #nppAuraiya 14/12/20251
- कानपुर देहात: ब्लॉक प्रमुख ऋषि सिंह का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया कंचौसी (कानपुर देहात)। कानपुर देहात की जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी के पुत्र और सहर से ब्लॉक प्रमुख, युवा भाजपा नेता ऋषि सिंह का जन्मदिन आज उनके पैतृक आवास कंचौसी में कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। युवा कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अपने नेता को जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर युवा कार्यकर्ताओं में सानू प्रताप सिंह, आशुतोष तिवारी, प्रियम शुक्ला, ऋषभ शुक्ला, धर्म यादव, रजनीश कटिहार, यश कटिहार, गोलू यादव, देवो ठाकुर, और वीरू ठाकुर सहित कई अन्य युवा मौजूद रहे। सभी युवा कार्यकर्ताओं ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी जाहिर की। ब्लॉक प्रमुख ऋषि सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और उनके द्वारा दिए गए प्यार और सम्मान के लिए धन्यवाद कहा।4
- दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी 14 साल बाद भारत आए। वो कोलकाता स्टेडियम में करीब 22 मिनट रुके। इस पर फैंस भड़क गए। कुर्सी–बोतलें फेंक दी। फैंस इस बात से नाराज थे कि उन्होंने इतना महंगा टिकट लिया और मेसी को ठीक से देख तक नहीं पाए। CM ममता बनर्जी ने मिस मैनेजमेंट पर माफी मांगी है।1
- जालौन चलती कार में ब्लास्ट, बनी आग का गोला। कार में लगे गैस टैंक से गैस लीक, भीषण आग लगी। कार सवारों ने कूदकर बचाई अपनी जान। बीच सड़क अचानक ब्लास्ट से मचा हड़कंप। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी, आग बुझाने में जुटे। उरई कोतवाली क्षेत्र, DVC कॉलेज के पास हादसा1
- 14 दिसंबर दिन रविवार प्राथमिक विद्यालय कृपालपुर झींझक कानपुर देहात में पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाना था बच्चे और सीमा देवी मंजू देवी संस्कार और सारे लोग समय पर आ गए लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कोई भी नहीं आया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पता करने पर मालूम हुआ की कोई भी आशा ही नहीं आई है1
- उरई में चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे कार सवार जालौन जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अजनारी रोड स्थित डीवी कॉलेज के सामने शनिवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। देखते ही देखते कार से तेज लपटें उठने लगीं, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। घटना के समय कार में सवार लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार अजनारी रोड की ओर जा रही थी, तभी अचानक इंजन से धुआं निकलता दिखाई दिया। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही चालक ने कार को सड़क के बीचों-बीच रोक दिया और सभी सवार तुरंत बाहर निकल आए। कार से उठती तेज लपटों और धमाके जैसी आवाजों से राहगीर व आसपास के दुकानदार घबरा गए और मौके से दूर हट गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को भी अवगत कराया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।1