*सलहा गाँव में 'स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार' अभियान के तहत कालाजार जागरूकता बैठक का हुआ आयोजन।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) मुजफ्फरपुर 28 सितंबर 2025 मुजफ्फरपुर जिले के बोचहाँ प्रखंड के अंतर्गत सलहा गाँव में 'स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार' अभियान के तहत कालाजार और फाइलेरिया जैसी बीमारियों के बचाव पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सरफुद्दीनपुर द्वारा समन्वित यह बैठक रोगी हितधारक मंच के सदस्य गायत्री चौधरी और पंचायत समिति सदस्य मीना कुमारी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुई। वीडियो प्रस्तुति और सामूहिक संकल्प से फैलाई गई जागरूकता:बैठक में सीएम सरिता कुमारी ने कालाजार बीमारी से बचाव से संबंधित एक विशेष वीडियो क्लिप प्रस्तुत किया। इस जागरूकता कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, कालाजार और फाइलेरिया से पीड़ित मरीजों सहित समुदाय के कुल 96 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रोगी हितधारक मंच के सदस्य गायत्री चौधरी ने स्थानीय भाषा का उपयोग करते हुए सभी लोगों को बीमारी के लक्षणों और बचाव के तरीकों को विस्तार से समझाया। उन्होंने समुदाय से एकजुट होकर जागरूकता फैलाने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर हम सभी लोग मिलकर इसी तरह से जागरूकता करेंगे तो यह बीमारी जल्द खत्म होगी। यदि किसी को भी बीमारी का जानकारी मिले, तो इसकी सूचना तुरंत आशा कार्यकर्ता को दीजिए। इससे समुदाय के लोग समय पर सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। बैठक में उपस्थित सभी 96 लोगों ने सक्रिय रूप से सहयोग करने और इस जानलेवा बीमारी के उन्मूलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
*सलहा गाँव में 'स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार' अभियान के तहत कालाजार जागरूकता बैठक का हुआ आयोजन।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) मुजफ्फरपुर 28 सितंबर 2025 मुजफ्फरपुर जिले के बोचहाँ प्रखंड के अंतर्गत सलहा गाँव में 'स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार' अभियान के तहत कालाजार और फाइलेरिया जैसी बीमारियों के बचाव पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सरफुद्दीनपुर द्वारा समन्वित यह बैठक रोगी हितधारक मंच के सदस्य गायत्री चौधरी और पंचायत समिति सदस्य मीना कुमारी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुई। वीडियो प्रस्तुति और सामूहिक संकल्प से फैलाई गई जागरूकता:बैठक में सीएम सरिता कुमारी ने कालाजार बीमारी से बचाव से संबंधित एक विशेष वीडियो क्लिप प्रस्तुत किया। इस जागरूकता कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, कालाजार और फाइलेरिया से पीड़ित मरीजों सहित समुदाय के कुल 96 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रोगी हितधारक मंच के सदस्य गायत्री चौधरी ने स्थानीय भाषा का उपयोग करते हुए सभी लोगों को बीमारी के लक्षणों और बचाव के तरीकों को विस्तार से समझाया। उन्होंने समुदाय से एकजुट होकर जागरूकता फैलाने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर हम सभी लोग मिलकर इसी तरह से जागरूकता करेंगे तो यह बीमारी जल्द खत्म होगी। यदि किसी को भी बीमारी का जानकारी मिले, तो इसकी सूचना तुरंत आशा कार्यकर्ता को दीजिए। इससे समुदाय के लोग समय पर सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। बैठक में उपस्थित सभी 96 लोगों ने सक्रिय रूप से सहयोग करने और इस जानलेवा बीमारी के उन्मूलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
- *पुलिस केंद्र, सारण में आयोजित रैतिक परेड का एसपी ग्रामीण द्वारा किया गया निरीक्षण।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सारण 23 दिसंबर 225 सारण आज दिनांक-23.12. 2025 को पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा पुलिस केंद्र, सारण में आयोजित रैतिक परेड एवं बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र, सारण का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण ने परेड की सलामी ली और परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों के पहनावे, अनुशासन, फिजिकल फिटनेस तथा परेड कौशल का विस्तृत निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पी.टी. एवं परेड प्रर्दशन का अवलोकन कर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों के समर्पण की सराहना की गयी एवं इस दौरान प्राप्त त्रुटियों के सुधार संबंधी आवश्यक जानकारी एवं प्रेरक दिशा-निर्देश दिया गया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सुचारु कानून-व्यवस्था, बेहतर पुलिसिंग और जनता में विश्वास बनाए रखने के लिए पुलिस बल का शारीरिक रूप से फिट होना तथा कौशलयुक्त प्रशिक्षण प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर परेड में शामिल पुलिसकर्मियों ने उत्साह और अनुशासन के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन किया।1
- 1करोड़ 80लाख के हुआ चोरी थावे मंदिर में.. #reelsvideoシ #reelsfypシ #vairalreels #thave #vairalvideo1
- Post by Santosh kumar1
- शिवहर/#ठंड कैसे बचे, #तरियानी #वास्थ्य केंद्र के डॉ #ओमप्रकाश जी का #एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देखें और अपना #बचाव करें। द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए जिला #संवाददाता विनोद सिंह #राजपूत #राजपूत की रिपोर्ट1
- स्कूल के राशि गबन करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, हंगामे का वीडियो वायरल, बेलसंड प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सौली मठ का है मामला #viralpost2025 #viral #videos #school #primary #trend #fbpost #Bihar #sitamarhi #belsand #belsand_sitamarhi #belsandvidhansabha #BelsandNews #dmsitamarhi District Administration Sitamarhi Nitish Kumar #educationdepartmentbihar #money #headmaster #Principal1
- नीतीश कुमार के हिजाब खिचने पर क्या कार्रवाई किए DGP साहब ? सम्राट चौधरी बोलते कोई लड़की को परेशान करेगा तो नहीं छोड़ेंगे सवाल सुनकर हिल गए DGP साहब !!! #HijabParSawal #NitishKumar #DGPBihar #SamratChaudhary #LadkiSuraksha #ActionKab #BiharPolitics #SawalSeHileDGP #WomenRespect #BreakingBihar Expose Sitamarhi1
- जिला जनसंपर्क कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया। प्रेस विज्ञप्ति (संख्या-01) 23 December . जिला पदाधिकारी श्री तरण जोत सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला उर्वरक निगरानी समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। 23.12.2025.1
- *टाइटल सूट संख्या 475 के न्यायालय में प्रक्रियाधीन रहने के दौरान सरपंच पति विक्की रहमानी दामोदरपुर पर गांव से भगाने एवं जहां तहां जान से मारने-मरवाने की बात कहकर धमकाने का लगाया है आरोप।* *--टाइटल सूट दायर करने वाली आवेदिका फिरोजा खातून के पति जियाउल रहमान ने बताया कि हमारे अनुपस्थिति में या उपस्थिति में कभी भी अनहोनी होने का जाते शंका, प्रशासनिक सहयोग की किया अपेक्षा।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) प्रेस कार्यालय 23 दिसंबर 2025 आज मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर पंचायत निवासी फिरोजा खातून के पति जियाउल रहमान दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के कार्यालय सिरहाकोठी में पहुंचे और न्यायालय में चल रहे टाइटल सूट 475 की कागजात प्रस्तुत करते हुए बताया कि हमारी पत्नी फिरोजा खातून अपनी शेर के लिए टाइटल सूट वाद संख्या 475 न्यायालय सब जज मुजफ्फरपुर पूर्वी में दाखिल किया है। हमारे पंचायत के सरपंच पति विक्की रहमानी का पिता का नाम है पप्पू रहमानी। विक्की रहमानी की पत्नी दामोदरपुर पंचायत का सरपंच पद पर है,हमारा पत्नी फिरोजा खातून ने अपनी शेयर के लिए टाईटल सूट 475 न्यायालय सब जज मुजफ्फरपुर पूर्वी में चल रहा है।जियाउल रहमान फिरोजा खातून के पति हैं। कहना है कि हमारे विरोधी पक्ष के मेल में आकर सरपंच पति विक्की रहमानी दो बार जान से मारने की धमकी एवं यहां से भगाने की धमकी दिए हैं। मुझे भय है,कि टाईटल सूट की कार्यवाही न्यायालय में चल रही है।फिर भी एक जिम्मेवार प्रतिनिधि हमें भगाने का या जान से मारने-मरवाने की बात पंचायत के वासियों में जहां तहां कहते हुए हम लोगों को भयभीत कर रहे हैं और धमका रहे हैं।हमने इसका खुलासा अपने वीडियो के माध्यम से अखबार के माध्यम से अधिकारी महोदय एवं जनता जनार्दन के बीच रख रहा हूं। ताकि यदि मेरे साथ या मेरे बीबी बच्चों के साथ भविष्य जान की खतरा होती है,या हमें भगाने का प्रयास किया जाता है,तो इस बात का प्रमाण मेरा वीडियो साक्षी रहेगा की यह कांड सरपंच पति विक्की रहमानी और मेरा विपक्षी गण की साजिश के तहत किया और करवाया जा सकता है।मैं जियाउल रहमान सभी संबंधित अधिकारी महोदय से निवेदन करता हूं कि मेरे वीडियो में मेरे द्वारा दी गई जानकारी बिल्कुल सही है। मुझे आपके सहयोग की जरूरत है,ताकि हमें वहां से नहीं भगाया जा सके।न्यायालय में चल रहे टाईटल सूट के संबंध में जो न्यायालय द्वारा न्याय दिया जाएगा, मैं उसका सम्मान पूर्वक मान्य करूंगा।2