मलैया मील स्थित श्री हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ सम्पन्न 15 अक्टूबर दिन बुधवार को दमोह विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री जयंत मलैया जी के निवास — मलैया मील परिसर में स्थित प्राचीन श्री हनुमान जी के मंदिर में एक दिव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। माँ वनदुर्गा भक्त मंडल द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समर्पण का अद्भुत संगम देखने को मिला। पूरे पाठ के दौरान वातावरण में राम नाम की गूंज, मंत्रों की ध्वनि और भक्ति की ऊर्जा बनी रही। श्री जयंत मलैया जी को पंडित अवधेश दुबे द्वारा माँ वनदुर्गा की छवि भेंट की गई — जो श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक था। इस आयोजन में श्रीमती पूजा मलैया की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने हवन पूजन में भाग लेकर आयोजन को आध्यात्मिक गहराई प्रदान की। रामायण पाठ के उपरांत कन्या भोजन का आयोजन भी किया गया — जिसमें बालिकाओं को आदरपूर्वक भोजन कराया गया और आशीर्वाद लिया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि सामाजिक समरसता और संस्कारों की परंपरा को भी सशक्त करता है। मलैया मील स्थित श्री हनुमान मंदिर में हुआ यह आयोजन — दमोह की धार्मिक चेतना और सांस्कृतिक विरासत को एक नई ऊँचाई देता है। समाचार MP के लिये आशीष दुबे की रिपोर्ट
मलैया मील स्थित श्री हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ सम्पन्न 15 अक्टूबर दिन बुधवार को दमोह विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री जयंत मलैया जी के निवास — मलैया मील परिसर में स्थित प्राचीन श्री हनुमान जी के मंदिर में एक दिव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। माँ वनदुर्गा भक्त मंडल द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समर्पण का अद्भुत संगम देखने को मिला। पूरे पाठ के दौरान वातावरण में राम नाम की गूंज, मंत्रों की ध्वनि और भक्ति की ऊर्जा बनी रही। श्री जयंत मलैया जी को पंडित अवधेश दुबे द्वारा माँ वनदुर्गा की छवि भेंट की गई — जो श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक था। इस आयोजन में श्रीमती पूजा मलैया की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने हवन पूजन में भाग लेकर आयोजन को आध्यात्मिक गहराई प्रदान की। रामायण पाठ के उपरांत कन्या भोजन का आयोजन भी किया गया — जिसमें बालिकाओं को आदरपूर्वक भोजन कराया गया और आशीर्वाद लिया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि सामाजिक समरसता और संस्कारों की परंपरा को भी सशक्त करता है। मलैया मील स्थित श्री हनुमान मंदिर में हुआ यह आयोजन — दमोह की धार्मिक चेतना और सांस्कृतिक विरासत को एक नई ऊँचाई देता है। समाचार MP के लिये आशीष दुबे की रिपोर्ट
- अपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाया गया न्यू दमोह में सर्च अभियान1
- Post by Mohan Lodhi1
- “कुमारी जिला पंचायत में चुनावी तूफान 🌪️ — ‘साहिल लोधी जिंदाबाद’ के नारों से गूंजा पूरा क्षेत्र”1
- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुधीर कुमार कोचर का मतदाताओं को संदेश = मतदाता सूची में नाम, पता, फोटो, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि में संशोधन, निवास स्थान परिवर्तन, खोए/क्षतिग्रस्त EPIC कार्ड के पुनः निर्गमन, विवाह उपरांत स्थानांतरण अथवा दिव्यांगता विवरण दर्ज कराने हेतु फॉर्म-8 भरना आवश्यक है। यह फॉर्म ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है। #Damoh1
- आगवानी की करो तैयारी पारस चैनल के सबसे चर्चित कार्यक्रम शंकासमाधान के प्रणेता आचार्यश्री विद्यासागर जी के परम प्रभावक शिष्य भगवान महावीर स्वामी जी के बिहार जिनकी जन्मस्थली आने वाले है पुण्य धर्म नगरी गौरझामर भव्य अति भव्य आगवानी की तैयारी जोरो पर1
- सागर के कटरा बाजार और माता मढ़िया क्षेत्र में चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला मुख्य आरोपी नीलेश पटेल कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में। पुलिस ने आरोपी को बाजार में पैदल घुमाकर वारदात की तस्दीक कराई।1
- पन्ना गुनौर विधानसभा में विकास को मिलेगी नई रफ्तार विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनी जनसमस्याएं1
- “नारे बता रहे हैं चुनाव का मूड? कुमारी क्षेत्र में देवकीनंदन पटेल के समर्थन में ज़बरदस्त उत्साह”1