Shuru
Apke Nagar Ki App…
जिला कटनी खेत में मवेशी चराने से मना करने पर महिला की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान मौत; ग्रामीणों में भारी रोष
विकास श्रीवास्तव
जिला कटनी खेत में मवेशी चराने से मना करने पर महिला की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान मौत; ग्रामीणों में भारी रोष
More news from Damoh and nearby areas
- https://youtu.be/VD-pBtZMu9E?si=VpKBEuWJQ0A3FBoJ 👏हाथ जोड़कर राम-राम नई साल जहां आई है अरविंद केजरीवाल जी तुम्हें बधाई है1
- *गैसाबाद में सीमेंट प्लांट को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा* *जमीन के दामों और नौकरी के वादे में भेदभाव का आरोप, कलेक्टर से शिकायत का फैसला* दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले गैसाबाद गांव में प्रस्तावित सीमेंट प्लांट को लेकर किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला। कंपनी द्वारा खरीदी गई करीब 350 एकड़ कृषि भूमि के बदले मुआवजा और नौकरी देने के मामले में भेदभाव किए जाने का आरोप किसानों ने लगाया है।इसी मुद्दे को लेकर गैसाबाद सहकारिता समिति कार्यालय परिसर में बुधवार को किसानों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें करीब आधा सैकड़ा किसान शामिल हुए। बैठक में किसानों ने आरोप लगाया कि छोटे और सामान्य किसानों को जमीन के कम दाम दिए गए, जबकि राजनीतिक रसूख और रुतबा रखने वाले किसानों को ऊंचे दामों पर जमीन खरीदी गई, जो सरासर अन्याय है। *नौकरी का वादा, लेकिन एग्रीमेंट नदारद* किसानों ने बताया कि कंपनी ने जमीन खरीदते समय यह आश्वासन दिया था कि जिन किसानों की जमीन फैक्ट्री में जाएगी, उनके परिवार से योग्यता अनुसार एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। साथ ही कहा गया था कि जमीन जाने के बाद इस संबंध में लिखित एग्रीमेंट दिया जाएगा, लेकिन आज तक किसी भी किसान को नौकरी या एग्रीमेंट नहीं मिला। *कलेक्टर के पास जाएंगे किसान* बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब सभी प्रभावित किसान अपनी समस्याओं को लेकर दमोह कलेक्टर के पास सामूहिक रूप से उपस्थित होंगे और लिखित शिकायत सौंपेंगे। किसानों ने स्पष्ट कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जाएगा। *बैठक में प्रमुख किसान रहे मौजूद* इस बैठक में प्रमुख रूप से रामस्वरूप पटेल ,माया पटेल ,कडोरी विश्वकर्मा पंकज प्रताप सिंह ,धीरन पांडे ,बारेलाल साहू ,संजय कुमार जैन ,कन्नू गुडारे ,मुन्ना गुडारे ,भागीरथ पटेल ,हक्के साहू प्रेमलाल साहू ,चिरौंजी साहू सहित कई किसान मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कंपनी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए न्याय और समान मुआवजे की मांग की। अब देखना यह होगा कि किसानों की इस एकजुट आवाज़ पर प्रशासन और कंपनी क्या रुख अपनाती है, या फिर गैसाबाद का यह मामला और बड़ा आंदोलन बनकर उभरेगा।1
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता कलेक्टर डॉ. केदार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव ने वर्ष 2026 के प्रथम दिवस के अवसर पर शहडोल नगर का पैदल भ्रमण किया। उन्होंने नगर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा लोगों से संवाद कर शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया।1
- रामपुर बाघेलान-नव वर्ष के प्रवेश में चोपरानाथ मंदिर में लगी भक्तों की भीड़1
- आमने सामने दो मोटर साईकिलो की भिड़ंत मे 4 लोग घायल अजयगढ़:-अजयगढ़ के प्रसिद्ध ख़ादिया के हनुमान मंदिर के पास दो मोटर साइकीलों की आपसी भिड़ंत मे 4 लोगो के घायल होने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष शिवहरे पिता गोरेलाल शिवहरे उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सिंहपुर अपने बेटे अंश व माता हल्की बहू के साथ आज अजयगढ़ की बृहस्पति बाजार मे गुड़ बेच कर वापस सिंहपुर जा रहा था। जैसे ही वह ख़ादिया के हनुमान मंदिर के पास पंहुचा दूसरी और से आ रही मोटर साइकिल से जोरदार टक्कर हो गई जिससे संतोष के साथ सवार दोनों व्यक्तियों सहित प्रभुदयाल पिता सुखदेव उम्र निवासी माखनपुर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ पर घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफेर किया गया है।घायलों मे संतोष व प्रभुदयाल के चेहरे मे गंभीर चोटे आई है।4
- इंदौर1
- धान खरीद केंद्रों मे फैली अव्यवस्थायो को लेकर भारतीय किसान यूनियन(टिकेत)ने किया प्रदर्शन अजयगढ़:-अजयगढ़ मे चल रही धान खरीद केंद्रों मे फैली अव्यवस्थायो को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन(टिकेत) ने जोरदार प्रदर्शन किया। आज सुबह से अजयगढ़ के बैरागा मे संचालित धान खरीद केंद्र मे धान की तुलाई न होने से बड़ी संख्या मे किसान एकत्रित हो गए थे किसानों के द्वारा खरीद केंद्र मे बुक किये गए स्लॉट के अनुसार तुलाई न किये जाने की बात कही क्योंकि एक बार स्लॉट बुक हो जाने के बाद अगर निर्धारित तारीख़ तक धान की तुलाई नहीं होती तो दोबारा स्लॉट बुक करने मे भारी परेशानी उठानी पडती है।इसके साथ साथ इन केंद्रों मे किसानों के लिए कोई भी व्यवस्थाएं भी नहीं की गई है किसानों की धान खुले आसमान के नीचे रखी हुई है और इनसे सम्बंधित किसानों को भी कड़ाके की ठंड मे खुले आसमान के नीचे अपनी धान की सुरक्षा के लिए रुकना पड़ रहा है क्यों केंद्र प्रभारी धान चोरी की भी कोई जबाबदारी नहीं ले रहा। धान की खरीद न होने का मुख्य कारण खरीदी हुई धान का परिवहन न होना है। किसानों की एकत्रित भीड़ से बाँदा अजयगढ़ मार्ग मे जाम की स्थिति निर्मित हो गई।जिसके बाद मौके पर एस डी एम आलोक मार्को व थाना प्रभारी बखत सिंह ने मौके पर पहुँच कर किसानों को समझाइश दी और जाम खुलवाया।4
- Post by Bablu Namdev1
- 🌻🌻🌻🌻⚽🍍1