Shuru
Apke Nagar Ki App…
Ase haramiyo ke wajah se
Dev Singh
Ase haramiyo ke wajah se
More news from Mungeli and nearby areas
- बिबी के डर1
- झांसा देकर करवा ली 8.25लाख रजिस्ट्री रूपए देने से कर रहे इंकार ) =:मानपुर तहसील के नदावन गांव का मामला मानपुर के तहसील नदावन हल्का जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर 8.25लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है फरियादिया ने धोकाधड़ी की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे की है|एस पी को दिए शिकायत पत्र मे सत्यवती द्विवेदी पति राजभान निवासी कटनी हाल मुकाम ग्राम नदावन थाना इंडवार ने जमीन की रजिस्ट्री मे अनावेदक पक्ष पर धोकाधड़ी का आरोप लगाया है,पीड़िता का कहना है कि नदावन गांव स्तिथ चार किता कुल रकवा 1.0440 हेक्टेयर भूमि बेचने को लेकर आराधना जैन पति राकेश जैन निवासी कटनी हाल कमान ग्राम नदावन के साथ सौदा हुआ था 22नवम्बर 2024 को झांसे मे लेकर बगैर रूपये दिए हुए चार खसरा नम्बर 1(1323रकवा 0.0320ख न. )2(1324रकवा 0.2390ख न )3(1325रकवा 0.0360ख न )हे तथा 1326रकवा 0.7370हे कुल रकवा चार किता 1.0440हे मे जमीनकी रजिस्ट्री भी हो गई धीरे धीरे समय बीतने पर पीड़िता न अपनी जमीन की बिक्री की रकम मांगी तो आज कल कहकर टालते रहे 20अगस्त 2025को राशि देने से ही मना कर दिया जब फरियादिया ने शिकायत की, बात कहीं तो दोबारा 30अगस्त 2025को पूरा पैसा देने को राजी हो गए लेकिन आज दिनांक तक फरियादी को 8.25लाख रूपये नहीं मिल पाए है इस कारण उनके अन्य कार्य प्रभावित हो रहे है पीड़िता ने एस पी से अनावेदक आराधना जैन पति राकेश के विरुद्ध धोकाधड़ी की शिकायत कराते हुए विक्रय राशि 8.25लाख दिलाने की मांग की है1
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट1
- पल्स पोलियो अभियान 2025 का शुभारम्भ, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बच्चों को पिलाया पोलियो ड्रॉप आज रविवार की शाम 4:00 बजे बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को विधानसभा बिल्हा अंतर्गत राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का आज शुभारंभ हुआ। इसके अंतर्गत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने पल्स पोलियो अभियान 2025 की शुरुवात करते हुए 5 वर्षोंं से कम उम्र के बच्चों को पोलियों ड्रॉप्स पिलाई। इस मौके पर उन्होंने अभिभावकों से यह भी अपील की कि कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि कि पल्स पोलियो अभियान की सार्थकता तभी है जब कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रह जाए। इस अभियान के तहत अनिवार्य रूप से घर-घर जाकर भी बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी, जिससे हर बच्चा पोलियो से सुरक्षित होकर ताउम्र स्वस्थ रह सके। उन्होंने कहा है कि पोलियो की दो बूंदें न सिर्फ किसी बच्चे को जीवनभर के लिए सुरक्षित करती हैं, बल्कि यह एक स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण की नींव भी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वस्थ और सशक्त भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ दृढ़तापूर्वक आगे बढ़ रहा है। उन्होंने जनसहभागिता को इस अभियान की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए कहा कि हर घर से सहयोग मिलेगा, तो हमारा प्रदेश निश्चित ही 'पूर्णत: पोलियो मुक्त छत्तीसगढ़ बनेगा।1
- लालजी बौद्ध प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मानवाधिकार रिडेप्शन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से बिजली विहीन 17 पंचायत के हड़ताल कर्ताओं के बिजली विस्तार के उचित मांग पर लिखित समर्थन दिया गया और छत्तीसगढ़ सरकार को आह्वान किया गया है कि जल्द से जल्द मांग को पूरा किया जाए9
- राधे राधे🙏1
- चोर से सावधान1