कौशाम्बी: कौशाम्बी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,25 लाख कीमत के 97 मोबाइल किए रिकवर,एक मोबाइल दुबई से किया गया रिकवर, यूपी के कौशाम्बी जनपद की पुलिस ने CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल की मदद से चोरी, स्नेचिंग व खोए हुए 97 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपे है। रिकवर किए मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है। सोमवार को मंझनपुर पुलिस कार्यालय में एसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी और पीड़ितों को उनके फोन सुपुर्द किए। मोबाइल वापस पाकर लोगो ने कौशाम्बी पुलिस को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।एसपी राजेश कुमार ने बताया कि CIER पोर्टल की सहायता से पूरे देश में कहीं भी मौजूद खोया हुआ या चोरी हुआ मोबाइल ट्रैक किया जा सकता है।पुलिस थानों की तकनीकी टीमों ने सर्विलांस, CCTNS डेटा और मेनुअल इनपुट के जरिए विस्तृत विश्लेषण कर मोबाइलों को रिकवर किया है।वाहिनेक मोबाइल दुबई में चल रहा था,जिस व्यक्ति के पास मोबाइल था उसने एक व्यक्ति के हाथी से वह मोबाइल वापस भेजा है,जिसके चलते दुबई से एक मोबाइल भी रिकवर किया गया है।एसपी में बताया कि मोबाइल बरामद करने में बेहतर प्रदर्शन के लिए करारी (16 मोबाइल),महेवाघाट (15 मोबाइल,जिसमे एक मोबाइल दुबई से रिकवर किया गया) और मंझनपुर (15 मोबाइल) थानों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला है। इन थानों के पुलिसकर्मियों को एसपी राजेश कुमार ने 5-5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है।उन्होंने बताया कि जनपद के पश्चिम शरीरा,मोहब्बतपुर पैंसा ,कौशाम्बी,सैनी, कोखराज, कड़ा धाम,चरवा,सराय अकिल,पिपरी,संदीपन घाट सहित विभिन्न थानों से कुल 97 मोबाइल रिकवर किए गए है। एसपी ने कहा कि कौशाम्बी पुलिस तकनीक आधारित जांच को प्राथमिकता दे रही है और हर शिकायत पर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की जा रही है।
कौशाम्बी: कौशाम्बी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,25 लाख कीमत के 97 मोबाइल किए रिकवर,एक मोबाइल दुबई से किया गया रिकवर, यूपी के कौशाम्बी जनपद की पुलिस ने CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल की मदद से चोरी, स्नेचिंग व खोए हुए 97 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपे है। रिकवर किए मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है। सोमवार को मंझनपुर पुलिस कार्यालय में एसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी और पीड़ितों को उनके फोन सुपुर्द किए। मोबाइल वापस पाकर लोगो ने कौशाम्बी पुलिस को धन्यवाद
और आभार व्यक्त किया है।एसपी राजेश कुमार ने बताया कि CIER पोर्टल की सहायता से पूरे देश में कहीं भी मौजूद खोया हुआ या चोरी हुआ मोबाइल ट्रैक किया जा सकता है।पुलिस थानों की तकनीकी टीमों ने सर्विलांस, CCTNS डेटा और मेनुअल इनपुट के जरिए विस्तृत विश्लेषण कर मोबाइलों को रिकवर किया है।वाहिनेक मोबाइल दुबई में चल रहा था,जिस व्यक्ति के पास मोबाइल था उसने एक व्यक्ति के हाथी से वह मोबाइल वापस भेजा है,जिसके चलते दुबई से एक मोबाइल भी रिकवर किया गया है।एसपी में बताया कि मोबाइल बरामद करने में बेहतर प्रदर्शन के लिए करारी
(16 मोबाइल),महेवाघाट (15 मोबाइल,जिसमे एक मोबाइल दुबई से रिकवर किया गया) और मंझनपुर (15 मोबाइल) थानों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला है। इन थानों के पुलिसकर्मियों को एसपी राजेश कुमार ने 5-5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है।उन्होंने बताया कि जनपद के पश्चिम शरीरा,मोहब्बतपुर पैंसा ,कौशाम्बी,सैनी, कोखराज, कड़ा धाम,चरवा,सराय अकिल,पिपरी,संदीपन घाट सहित विभिन्न थानों से कुल 97 मोबाइल रिकवर किए गए है। एसपी ने कहा कि कौशाम्बी पुलिस तकनीक आधारित जांच को प्राथमिकता दे रही है और हर शिकायत पर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की जा रही है।
- कौशाम्बी में भीषण सड़क हादसा! ट्रेलर की टक्कर से युवक की मौत | M.D.A CRIME NEWS1
- रामनाथ सिंह पीजी कॉलेज चायल में सम्पन्न हुआ निःशुल्क मेधा मूल्यांकन परीक्षा,500 बच्चो ने दी परीक्षा 12वी कक्षा विद्यार्थियों के जीवन लिए बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव हैं इसके बाद बच्चे किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तय करते हैं... डॉ एसके पटेल परीक्षा का उद्देश्य, बच्चो में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना है... प्रदीप विश्वकर्मा यह मूल्यांकन परीक्षा गिर रहे शिक्षा स्तर को सुधारने की एक कड़ी है.. संदीप प्रजापति 1वी से 200वें स्थान पर आने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा... शनि प्रताप सिंह ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/ वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक चायल/कौशांबी.... 11 जनवरी को चायल स्थित रामनाथ सिंह पीजी कॉलेज और बाला जी हॉस्पिटल द्वारा मेधा मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया है। मेधा मूल्यांकन परीक्षा में विभिन्न स्कूल कालेजों के कक्षा 12वीं के विज्ञान वर्ग और कला वर्ग विद्यार्थियों ने भाग लिया है। रविवार को हुए परीक्षा में लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा 10 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चली। प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न दिए गए थे। इस दौरान रामनाथ सिंह पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉ एसके पटेल ने परीक्षा का निरीक्षण किया। डॉ एसके पटेल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की यह मेधा मूल्यांकन परीक्षा विद्यार्थियों की बौद्धिक परीक्षा, विषयगत ज्ञान एवं भयमुक्त परीक्षा की तैयारी का आंकलन करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि 12वी कक्षा विद्यार्थियों के जीवन लिए बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव हैं इसके बाद बच्चे किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तय करते हैं। तो 12वीं की पढ़ाई बहुत गहनता से होनी चाहिए। इसीलिए यह परीक्षा आयोजित किया गया है कि बच्चे अपने आप का मूल्यांकन कर लें और आगे उसी प्रकार तैयारी करें। परीक्षा नियंत्रक रहें प्रदीप विश्वकर्मा ने कहा कि आगे भी इस तरह की परीक्षा और बड़े स्तर पर कराई जाएगी और अन्य कक्षा के विद्यार्थी भी इस परीक्षा को दे सकेंगे। प्रदीप विश्वकर्मा ने कहा यह परीक्षा अंकों की नहीं, बच्चों की प्रतिभा, आत्म विश्वास और भविष्य की तैयारी कि पहचान है। यह परीक्षा आगामी बोर्ड परीक्षा में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगी और स्वयं को दूसरों से बेहतर साबित करने का अवसर देती है। परीक्षा संचालक संदीप प्रजापति ने कहा कि मेधा मूल्यांकन परीक्षा गिर रहे शिक्षा स्तर को सुधारने की एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि आज की मेहनत कल की सफलता है। परीक्षा व्यवस्थापक शनि प्रताप सिंह ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन होगा। इसमें 1वी से 200वें स्थान पर आने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किया जाएगा।परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने में लवकुश, सचिन कुमार मिश्रा, विजय विश्वकर्मा, कमल चंद्र वर्मा, राजेंद्र कुमार, चंद्रभान सिंह पटेल, धर्मेंद्र कुमार सिंह का विशेष योगदान रहा है।1
- *शराबी बेटे ने वृद्ध मां को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट* कौशाम्बी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत एक बेटे ने अपनी ही 80 वर्षीय वृद्ध मां की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार वार्ड नं0 17 का है। यहां का रहने वाला गुड्डू उर्फ याकूब, उम्र करीब 45 वर्ष, शराब का आदी बताया जा रहा है। सोमवार की शाम रोज की तरह शराब के नशे में उसने अपनी मां आयशा बीबी, उम्र लगभग 80 वर्ष, पत्नी स्वर्गीय अय्यूब खान से किसी बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी बेटे ने अपनी मां बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर मोहल्ले के कुछ लोग घर के अंदर पहुंचे और किसी तरह वृद्ध महिला को बचाया। लेकिन मोहल्ले वालों के जाने के बाद आरोपी ने घर का दरवाजा बंद कर दोबारा अपनी मां के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भरवारी चौकी की मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की पुलिस ने आरोपी बेटे याकूब उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।1
- कौशाम्बी पुलिस का बड़ा एक्शन: गौतस्करी नेटवर्क पर करारी चोट मुठभेड़ में 1 घायल, 3 गौतस्कर गिरफ्तार — SP राजेश कुमार की सख़्त रणनीति लाई रंग कौशाम्बी | थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी में गौतस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में कोखराज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। गौतस्करों से हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जबकि कुल तीन शातिर गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मनोज पुत्र मोतीलाल निवासी अमांव, थाना खागा (फतेहपुर) — पैर में गोली लगने से घायल अजय चौबे पुत्र लल्लन निवासी तिवारी डेहरिया, थाना मोहनिया (भभुआ, बिहार) अजमेरी पुत्र छोटेलाल निवासी ननमयी, थाना कोखराज शामिल हैं। 12 गोवंशों की बरामदगी से खुला था पूरा नेटवर्क गौरतलब है कि 3/4 जनवरी 2026 की रात ससुर खदेरी नदी और इचौली गांव के बीच झाड़ियों में बिजली के खंभों से बंधे 12 जीवित बैल बरामद हुए थे। इन गोवंशों को वध हेतु बाहर ले जाने की तैयारी थी, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से तस्कर अपने मंसूबों में नाकाम हो गए। इस गंभीर मामले को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने स्वयं संज्ञान में लेते हुए थाना कोखराज पुलिस, SOG और सर्विलांस टीम को लगाया। गहन जांच में 7 गौतस्करों के नाम सामने आए। सटीक सूचना, सटीक कार्रवाई आज 12 जनवरी 2026 को मिली सटीक सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त घायल हुआ और तीन तस्करों को दबोच लिया गया। घायल अभियुक्त को तत्काल अस्पताल भेजा गया है। शेष 4 फरार गौतस्करों की तलाश में पुलिस दबिशें जारी हैं। बिहार तक फैला था तस्करी का रूट पूछताछ में खुलासा हुआ कि अभियुक्त डिमांड के अनुसार गोवंश इकट्ठा कर ट्रक व पिकअप से बिहार ले जाते थे। इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम के तहत कई जनपदों में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। SP राजेश कुमार के नेतृत्व में कौशाम्बी पुलिस ने साफ कर दिया है— गौतस्करी करने वालों के लिए जिले में कोई जगह नहीं कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा कौशाम्बी पुलिस — सतर्क, सशक्त और सख़्त1
- कौशांबी | मऊ मानिकपुर से मानवता की मिसाल मऊ मानिकपुर (चित्रकूट) विधानसभा क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसे के दौरान विधायक प्रतिनिधि पिंटू द्विवेदी ने तत्परता दिखाते हुए दो गंभीर रूप से घायल युवकों की जान बचाकर समाज के सामने मानवीय उदाहरण पेश किया। समय रहते पुलिस को सूचना देना, घायलों को अस्पताल भिजवाना और मौके पर खुद मौजूद रहकर मदद करना—यह सब उनकी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दर्शाता है। क्षेत्र में उनके इस सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा हो रही है। 🔹 ट्विटर हेतु ज्यादा से ज्यादा टैग 🔹 #Kaushambi #MauManikpur #Chitrakoot #PintuDwivedi #MLARepresentative #HumanityFirst #GoodWork #SocialWork #RoadAccident #SavedLives #HelpingHands #JanSevak #PublicLeader #UPNews #HindiNews #PositiveNews #Inspiration #Humanity #Respect1
- #प्रयागराज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों पर उठी आवाज... 👉 पूरी खबर देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज, वाट्सऐप चैनल को फॉलो करें और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक करें... 👉 वाट्सऐप चैलन-https://whatsapp.com/channel/0029VaAieaUCXC3IsdYkgq1I 👉 फेसबुक पेज-https://www.facebook.com/profile.php?id=100063769788697&mibextid=ZbWKwL 👉 यूट्यूब चैनल-https://www.youtube.com/@tbnewslive72051
- #कौशाम्बी में संदीपनघाट थाना क्षेत्र के #आलमचंद से #आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले #दो_छात्र_लापता #परिजनों ने हर जगह की #खोजबीन नहीं कोई सुराग । रिंकू राज Rinku Raaz Founder : Indian National News " सच की खोज " ( भारतीय राष्ट्रीय समाचार ) #kaushambipolice #dmkaushambi #viralreelsシ #trendingvideo #viralnews #कौशाम्बी #kaushambinews #UPPolice #viralvideoシfyp1
- #कौशाम्बी : चंदवारी तिराहे पर भीषण सड़क हादसा, भाई की खोज में निकले युवक की गई जान... 👉 पूरी खबर देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज, वाट्सऐप चैनल को फॉलो करें और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक करें... 👉 वाट्सऐप चैलन-https://whatsapp.com/channel/0029VaAieaUCXC3IsdYkgq1I 👉 फेसबुक पेज-https://www.facebook.com/profile.php?id=100063769788697&mibextid=ZbWKwL 👉 यूट्यूब चैनल-https://www.youtube.com/@tbnewslive72051