Shuru
Apke Nagar Ki App…
ओला कंपनी टीकमगढ़ में किया मेरे साथ फ्रॉड मैं काफी दिन से परेशान हूं इन लोगों के चक्कर में मैंने सारे पैसे दे दिए गए हैं और फिर भी गाड़ी नहीं देने की बात कर रहे हैं
Achchhelal Raikwar
ओला कंपनी टीकमगढ़ में किया मेरे साथ फ्रॉड मैं काफी दिन से परेशान हूं इन लोगों के चक्कर में मैंने सारे पैसे दे दिए गए हैं और फिर भी गाड़ी नहीं देने की बात कर रहे हैं
More news from Jhansi and nearby areas
- झांसी दबंगों की धमकी और अवैध वसूली से दुकानदार त्रस्त, जान–माल की सुरक्षा की गुहार *झांसी*: शहर के सुभाषगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग दुकानदार को दबंग व्यक्तियों द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने, अवैध धनराशि की मांग, जान से मारने की धमकी तथा दुकान पर जबरन कब्जा करने की कोशिश का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित द्वारा इस संबंध में कोतवाली थाना झांसी सहित उच्चाधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी भरत लाल राय (65 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय नाथूराम राय, निवासी वर्मा कॉलोनी बड़ागांव गेट बाहर झांसी, की सुभाषगंज क्षेत्र में किराने की दुकान है। आरोप है कि 7 दिसंबर 2025 को सायं लगभग 4:45 बजे कन्हैया लाल राय एवं उनके पुत्र अभिषेक राय (निवासी ललितपुर) एक राय होकर दुकान पर पहुंचे और पुराने पैसों के लेन–देन को लेकर विवाद करने लगे। प्रार्थी द्वारा स्थिति स्पष्ट करने के बावजूद आरोपितों ने गाली–गलौज करते हुए दुकान का सामान नष्ट कर दिया, जिससे आर्थिक क्षति हुई। पीड़ित द्वारा पुलिस सहायता हेतु 112 पर कॉल करने के बाद पुलिस आई आरोपी पुलिस के आने से भाग गए आरोपी और अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने एवं गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर चले गए। इससे पूर्व 29 नवंबर 2025 को भी आरोपितों द्वारा घर पर गाली–गलौज व धमकी दी गए थी। लगातार मानसिक उत्पीड़न के चलते प्रार्थी गंभीर तनाव में आ गया, जिससे उसे ब्रेन हैमरेज हुआ और वर्तमान में उसका उपचार चल रहा है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपित दबंग प्रवृत्ति के हैं और आए दिन अवैध धनराशि की मांग, दुकान पर कब्जा करने तथा जान–माल को नुकसान पहुंचाने की धमकी देते हैं। घटना 7/12/25 की है घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद बताई जा रही है। 8 दिसंबर 2025 को कोतवाली थाना झांसी में प्रार्थना पत्र दिया गया, किंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने, अवैध वसूली व दबंगई पर रोक लगाने तथा अपनी जान–माल और दुकान की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और अब पुलिस की कार्यवाही पर सबकी निगाहें टिकी हैं।4
- पन्ना गौरा बराछ खरीदी केंद्र में अव्यवस्था चरम पर, प्रबंधक की मनमानी जारी पन्ना जिले के पन्ना तहसील अंतर्गत सहकारी समिति गौरा बराछ खरीदी केंद्र में अव्यवस्थाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। किसानों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि केंद्र में खरीदी व्यापारियों द्वारा स्वयं कराई जा रही है, जबकि समिति की ओर से मजदूर उपलब्ध ही नहीं कराए गए हैं। इससे संपूर्ण प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। किसानों के अनुसार जहाँ नियम अनुसार एक बोरी का वजन 40 किलो 7 600 ग्राम होना चाहिए, वहीं केंद्र में 41 .100 किलो तक का वजन लिया जा रहा है। यह अतिरिक्त वजन किसानों की उपज का सीधा नुकसान करा रहा है। हर किसानों से₹100 प्रति कुंटल के हिसाब से लिया जा रहा है अब देखना यह है किसने की सुनवाई होती है या केंद्र प्रबंधन की मनमानी चलती है2
- दाल चावल से ही काम चलाना पड़ेगा भाई मुर्गी का चक्कर छोड़ दो#🤣 जैसा स्वाद है लेते रहो#साथ में हंसते मुस्कुराते रहा करो भाई1
- राहवीर योजना में युवाओं व आम नागरिकों से आगे आकर सहयोग करना न केवल मानवता की सेवा है, बल्कि समाज में गरिमा और सम्मान का विषय भी है-कलेक्टर श्री कोचर कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने राहवीर योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने वाले नागरिकों को शासन द्वारा सम्मानित किया जाता है। योजना के अंतर्गत पात्र राहवीर को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।1
- दतिया। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े का आदेश ये नौकरी में नहीं रहेगा इसको नेतागिरी करनी है कलेक्टर ने किया सस्पेंड... बोले नया पटवारी नेताओं के लिए काम करने वाला नहीं हो।1
- प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों की हालत एवं जिले की शिक्षा व्यवस्था पर दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े का EXCLUSIVE INTERVIEW With SHAYAR ALI............... अपने क्षेत्र के स्कूलों की समस्या एवं शिकायत 7691972783 पर Whatsapp करें1
- दतिया कलैक्टर हो तो साहब जैसा नेताओं की गुलामी कर रहे थे पटवारी साहब, कलेक्टर ने कर दिया नौकरी से बर्खास्त... वीडियो मध्य प्रदेश के दतिया जिले का प्राप्त जानकारी के अनुसार दतिया जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र के कुछ लोग कलेक्टर के पास एक नाली की शिकायत लेकर आए. जिसमें बताया गया कि गांव की नाली बिल्कुल सीधी जानी थी लेकिन एक दबंग नेता की वजह से उसको तिरछी की जा रही है जिससे गांव की रोड सकरी हो जाएगी, कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने तत्काल ही पटवारी को गांव भेजकर जांच करने को कहा पटवारी जांच करने गए तो वहां हरे-हरे नोटों में बिक गए और कलेक्टर को झूठी रिपोर्ट दे दी... अब कलेक्टर साहब ने पटवारी को निलंबित कर बर्खास्तगी का ऑर्डर पारित कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वप्निल वानखेड़े मध्य प्रदेश के इकलौते ऐसे अधिकारी हैं जो किसी नेता के दबाव में काम नहीं करते... उनका कहना है कि हम जनता के सेवक हैं और जनता की ही सुनेंगे Swapnil Wankhade IAS 💐💐1
- गाड़ी अपने हिसाब से चलाओगे वरना श्मशान घाट में घुस जाओगे#🤣🤣🤣#सावधान रहें सतर्क रहे श्मशान घाट से दूर रहे1
- पवई में खंड स्तरीय जनसुनवाई मैं पन्ना कलेक्टर से मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव जी एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र पांडे जी सहित एक दर्जन पत्रकारों ने शाहनगर में पिछले मार्च मे जिला पंचायत श्रीमती मीना पुष्पराज सिंह द्वारा हमारे एक कार्यक्रम में पत्रकार भवन के लिए ₹8 लाख की घोषणा की गई थी लेकिन आज तक जमीन आवंटित नहीं हुई आज हमारे साथी पन्ना कलेक्टर से मिले तब पन्ना कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि आप लोग शाहनगर तथा पवई में श्रमजीवी पत्रकार भवन आवंटन के लिए आवेदन करें हम तुरंत कार्यवाही करेंगे मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिंदाबाद1