Shuru
Apke Nagar Ki App…
*आगामी गणतंत्र दिवस एवं माघ मेला पर्व व अन्य आयोजनों के दृष्टिगत जनपद अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अयोध्या पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए है, रेड ज़ोन, येलो ज़ोन सहित सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती कर कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार निगरानी रखी जा रही है, अधिकारीगण को सेक्टर और जोन में विभाजित कर ड्यूटी लगायी गई ताकि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था और अधिक प्रभावी रूप से लागू रहे, के संबंध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, डॉ. गौरव ग्रोवर महोदय की बाइट।*
UP 42 Ayodhya Live
*आगामी गणतंत्र दिवस एवं माघ मेला पर्व व अन्य आयोजनों के दृष्टिगत जनपद अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अयोध्या पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए है, रेड ज़ोन, येलो ज़ोन सहित सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती कर कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार निगरानी रखी जा रही है, अधिकारीगण को सेक्टर और जोन में विभाजित कर ड्यूटी लगायी गई ताकि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था और अधिक प्रभावी रूप से लागू रहे, के संबंध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, डॉ. गौरव ग्रोवर महोदय की बाइट।*
More news from Ayodhya and nearby areas
- अयोध्या जिले में बीकापुर ब्लाक अंतर्गत लुत्फाबाद बछौली के मजरे अहिरौली गांव में इस सर्द के मौसम वर्ष 2024- 25 का यह 62वा प्रोग्राम रहा। कंबल पाकर प्रसन्न दिखे जरूरतमंद। गांव निवासी फूलकली निषाद बोली सुनील भैया विधायक बने और हम सबका इसी तरह हाल चाल लेते रहें1
- Purvanchal Sewa Samiti के संस्थापक Mrigendra Bhardwaj द्वारा UGC के विरुद्ध Kushinagar DM Sir को मंगलवार सुबह 10:30 बजे ज्ञापन दिया जाएगा जय दादा परशुराम 🚩🙏 instagram: @mrigendrabhardwaj1
- विशाल इलेवन ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीता नारायणपुर दबंग को 54 रन से हराया इटियाथोक/गोंडा भवनियापुर स्थित बाबा राघव दास खेल मैदान में आयोजित छह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल गोंडा विशाल इलेवन ने जीत लिया है। टीम ने नारायणपुर दबंग को 54 रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबला नारायणपुर दबंग और गोंडा विशाल इलेवन के बीच खेला गया। 16-16 ओवर के इस मैच में, बलरामपुर (गोंडा विशाल इलेवन) की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोंडा की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए। जवाब में, 243 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलरामपुर की टीम 4 विकेट शेष रहते हुए केवल 188 रन ही बना सकी। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए ऋषभ को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने 56 रन बनाए और 4 विकेट भी लिए। शक्तिमान को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया ।इस अवसर पर रामानंद तिवारी,प्रधान संजय सोनी, नरेंद्र मिश्रा, मोहित मिश्रा महादेव मिश्र कपिल मोहन पांडे रुपेश मिश्रा दिनेश शुक्ला राजेश ओझा सुरेश नारायण पांडे सोमू तिवारी सहित कई गणमान्य व सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।2
- गोंडा के सातों विधायकों से हमने कहा था1
- मानव सेवा4
- https://youtube.com/shorts/wqz3_0pwaHQ?feature=share1
- Purvanchal Sewa Samiti के संस्थापक Mrigendra Bhardwaj द्वारा UGC के विरुद्ध Kushinagar DM Sir को मंगलवार सुबह 10:30 बजे ज्ञापन दिया जाएगा जय दादा परशुराम 🚩🙏 instagram: @mrigendrabhardwaj1
- गोंडा के कितने विधानसभा में सड़क सड़क खराब है कमेंट करके जरूर बताएं1
- इटियाथोक/गोंडा। भवानियापुर उपाध्याय ग्राम पंचायत में भवनियापुर प्रीमियर लीग (BPL) 2026 का शुभारम्भ उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। कार्यक्रम के आयोजन कमेटी अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी बताई इस इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया है प्रतियोगिता की शुरुआत 20 जनवरी को हुई है समापन 25 तारीख को होगा 25 तारीख को फाइनल खेला जाएगा फाइनल जीतने वाली टीम को विजेता ट्रॉफी दी जाएगी।2