समस्तीपुर पुलिस द्वारा अनिल ज्वेलर्स डकैती कांड के वाछिंत अभियुक्त राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर को नया घटना कारित करने पूर्व बिहार एसटीएफ के सहयोग से किया गया गिरफ्तार संपादक हर पल न्यूज समस्तीपुर समस्तीपुर। वृहस्पतिवार को एएसपी संजय कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों को बताया कि दिनांक 23 नवंबर 2024 को नगर थाना के तहत अनिल कॉम्पलेक्स में स्थित डॉ अनिल ज्वेलरी शॉप में समय करीब 18:40 बजे मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात अपराधकर्मी प्रवेश कर गये एवं आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर सोना चांदी का आभूषण / नगद रूपया एवं दो मोबाईल लूट लिए थे। जिस संबंध में अनिल कुमार पिता महेन्द्र ठाकुर, साकिन मारे वा बजार थाना ताजपुर, जिला समस्तीपुर के आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड संख्या 251/24, दिनांक 24.11.2024, धारा 310 (2) भा०न्या०स० दर्ज हुआ। इसी क्रम में दिनांक 28.11.2024 को घटना में शामिल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर लूटी गई आभूषण को बरामद किया गया। अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उक्त अभियुक्त राजनंदन राम की घटना में संलिप्ता पायी गयी थी। ये दुकान के अंदर प्रवेश किए थे, इनका पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी किया गया। इनके गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी था। इसी क्रम में दिनांक 08 जनवरी 2025 को करीब 18:20 बजे बिहार एसटीएफ के माध्यम से सुचना प्राप्त हुआ कि अनिल ज्वेलर्स डकैती कांड के वाछित अभियुक्त राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर पिता चन्द्रशेखर राम साकिन दीघीकला पश्चिमी गोप टोला, थाना सदर, जिला वैशाली अपने साथी के साथ मोटरसाईकिल से समस्तीपुर आ रहा है एवं समस्तीपुर शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। बिहार एसटीएफ के टीम से सहयोग प्राप्त कर सूचना के सत्यापन के क्रम में चकनूर मगरदही रोड से वाहन चेकिंग के दौरान वाछिंत अभियुक्त राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर को एक गोली लोडेड एक देशी कट्टा एवं 02 सोना की अंगुठी के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस संबंध में नगर थाना, समस्तीपुर कांड संख्या 05/25, दिनांक 08 जनवरी 2025, धारा 317 (3) भा०द०वि० एवं 25 (1- बी) ए/26/35 शस्त्र अधि० दर्ज है। अपराधकर्मी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर लूट एवं डकैती गिरोह को सक्रिय सदस्य है। इनके द्वारा समस्तीपुर जिला, पटना जिला एवं अन्य समीवर्ती जिला में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अन्य जिला से इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। ये सक्रिय एवं पेशेवर अपराधकर्मी है। थानाध्यक्ष नगर थाना एवं टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जा रही है। उन्होंने बताया कि छापामारी टीम में पु०नि० आशुतोष कुमार थानाध्यक्ष नगर थाना, पु०अ०नि० शंभुनाथ सिंह नगर थाना, पु०अ०नि० प्रवीण कुमार, नगर थाना, पु०अ०नि० योगिन्द्र सिंह नगर थाना एवं सशस्त्र बल, बिहार एसटीएफ टीम को शामिल किया गया था।
समस्तीपुर पुलिस द्वारा अनिल ज्वेलर्स डकैती कांड के वाछिंत अभियुक्त राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर को नया घटना कारित करने पूर्व बिहार एसटीएफ के सहयोग से किया गया गिरफ्तार संपादक हर पल न्यूज समस्तीपुर समस्तीपुर। वृहस्पतिवार को एएसपी संजय कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों को बताया कि दिनांक 23 नवंबर 2024 को नगर थाना के तहत अनिल कॉम्पलेक्स में स्थित डॉ अनिल ज्वेलरी शॉप में समय करीब 18:40 बजे मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात अपराधकर्मी प्रवेश कर गये एवं आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर सोना चांदी का आभूषण / नगद रूपया एवं दो मोबाईल लूट लिए थे। जिस संबंध में अनिल कुमार पिता महेन्द्र ठाकुर, साकिन मारे वा बजार थाना ताजपुर, जिला समस्तीपुर के आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड संख्या 251/24, दिनांक 24.11.2024, धारा 310 (2) भा०न्या०स० दर्ज हुआ। इसी क्रम में दिनांक 28.11.2024 को घटना में शामिल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर लूटी गई आभूषण को बरामद किया गया। अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उक्त अभियुक्त राजनंदन राम की घटना में संलिप्ता पायी गयी थी। ये दुकान के अंदर प्रवेश किए थे, इनका पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी किया गया। इनके गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी था। इसी क्रम में दिनांक 08 जनवरी 2025 को करीब 18:20 बजे बिहार एसटीएफ के माध्यम से सुचना प्राप्त हुआ कि अनिल ज्वेलर्स डकैती कांड के वाछित अभियुक्त राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर पिता चन्द्रशेखर राम साकिन दीघीकला पश्चिमी गोप टोला, थाना सदर, जिला वैशाली अपने साथी के साथ मोटरसाईकिल से समस्तीपुर आ रहा है एवं समस्तीपुर शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। बिहार एसटीएफ के टीम से सहयोग प्राप्त कर सूचना के सत्यापन के क्रम में चकनूर मगरदही रोड से वाहन चेकिंग के दौरान वाछिंत अभियुक्त राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर को एक गोली लोडेड एक देशी कट्टा एवं 02 सोना की अंगुठी के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस संबंध में नगर थाना, समस्तीपुर कांड संख्या 05/25, दिनांक 08 जनवरी 2025, धारा 317 (3) भा०द०वि० एवं 25 (1- बी) ए/26/35 शस्त्र अधि० दर्ज है। अपराधकर्मी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर लूट एवं डकैती गिरोह को सक्रिय सदस्य है। इनके द्वारा समस्तीपुर जिला, पटना जिला एवं अन्य समीवर्ती जिला में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अन्य जिला से इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। ये सक्रिय एवं पेशेवर अपराधकर्मी है। थानाध्यक्ष नगर थाना एवं टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जा रही है। उन्होंने बताया कि छापामारी टीम में पु०नि० आशुतोष कुमार थानाध्यक्ष नगर थाना, पु०अ०नि० शंभुनाथ सिंह नगर थाना, पु०अ०नि० प्रवीण कुमार, नगर थाना, पु०अ०नि० योगिन्द्र सिंह नगर थाना एवं सशस्त्र बल, बिहार एसटीएफ टीम को शामिल किया गया था।
- लाल सलाम समस्तीपुर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं का पूसा अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अंचलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार, महेश कुमार समेत प्रखंड कमिटी सदस्य रविन्द्र सिंह, दिनेश राय, अखिलेश सिंह, राजाराम सिंह, भाग्यनारायण राय, अजय कुमार समेत रामविवेक राम, यशवंत राम, भूषन कुमार, अमित कुमार, अखिलेश कुमार, अभिलाषा कुमारी, जानकी देवी, किरण देवी, सोनी देवी, बबिता देवी, विकास पासवान, सरिता देवी, रेणु देवी, सोनिया देवी आदि लोग मौजूद थे। Juhie Mahbooba Mahesh Kumar Vicky Shah Dipankar Bhattacharya Mahavir Poddar Shivprakash Ranjan Cpiml- Liberation - Darbhanga Cpiml Bibhutipur CPIML CPIML Liberation, Bihar1
- समस्तीपुर बीपीएससी के छात्रों पर लाठी चार्ज करना दुर्भाग्य पूर्ण रामबालक पासवान जनसुराज1
- Finally Samastipur me kuch acha horha hai1
- #video |वारिसनगर प्रखंड के पूर्णाही गांव में|ठेकेदार ने जनता को बुरा भला बोल|RDH VLOG RS1
- दिनांक 8.01.2025 दिन बुधवार को वारिसनगर प्रखंड के जनवितरण प्रणाली विक्रेता पंचायत रहुआ पश्चिमी में1
- सरस्वती कोचिंग सेंटर चक्का खानपुर के छात्र सी आई एस एफ पद में चयनित समाज में खुशी का महोल अवधेश सर1