मां शीतला दरबार में महामंगल आरती के साथ हुआ भागवत कथा का समापन ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ में पिछले लगातार 15 वर्ष से चले आ रहा है भागवत पुराण का इस वर्ष 16 वर्ष का भागवत पुराण का समापन आज हो गया है ग्राम में यह भागवत वर्ष का 16 वर्ष था जिसका महामंगल आरती के साथ समापन हो गया है इस महामंगल आरती में आसपास के गांव से मां शीतला रानी की पालकी लेकर गांव गांव के ग्रामीण जन ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ में मां शीतला दरबार में आते हैं यह कार्यक्रम पिछले 15 वर्षों से लगातार चल रहा है आज दोपहर 12:00 शीतल दरबार में मां शीतला रानी की महामंगल आरती में हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस महामंगल आरती दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ होती है इसमें ग्राम के और आसपास के ग्राम के भक्त लोग शामिल होकर अपना योगदान देते हैं इस महामंगल आरती में ग्राम के सभी नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और इसे एक तीसरे नवरात्रि की तरह पूरे गांव में मनाते हैं इस दिन सभी लोग अपने घर के सामने रंगोली डालकर इस उत्सव को मानते हैं
मां शीतला दरबार में महामंगल आरती के साथ हुआ भागवत कथा का समापन ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ में पिछले लगातार 15 वर्ष से चले आ रहा है भागवत पुराण का इस वर्ष 16 वर्ष का भागवत पुराण का समापन आज हो गया है ग्राम में यह भागवत वर्ष का 16 वर्ष था जिसका महामंगल आरती के साथ समापन हो गया है इस महामंगल आरती में आसपास के गांव से मां शीतला रानी की पालकी लेकर गांव गांव के ग्रामीण जन ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ में मां शीतला दरबार में आते हैं यह कार्यक्रम पिछले 15 वर्षों से लगातार चल रहा है आज दोपहर 12:00 शीतल दरबार में मां शीतला रानी की महामंगल आरती में हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस महामंगल आरती दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ होती है इसमें ग्राम के और आसपास के ग्राम के भक्त लोग शामिल होकर अपना योगदान देते हैं इस महामंगल आरती में ग्राम के सभी नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और इसे एक तीसरे नवरात्रि की तरह पूरे गांव में मनाते हैं इस दिन सभी लोग अपने घर के सामने रंगोली डालकर इस उत्सव को मानते हैं
- Shuru UsedAmla, BetulOm namo bhagwate vashudevay namah10 hrs ago
- Shuru UsedAmla, BetulJay mata di10 hrs ago
- Shuru UsedAmla, Betul🙏10 hrs ago
- Shuru UsedAmla, Betul🙏10 hrs ago
- SUबबलू यादवBetul, Madhya Pradesh🙏2 days ago
- RSRajesh SableBetul, Madhya Pradesh💣2 days ago
- ब्रेकिंग न्यूज़1
- क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन ट्रस्ट का गौरव सम्मान समारोह हुआ संपन्न। खबर बैतूल जिले के मुलताई से जहाँ क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित गौरव सम्मान समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. डी. यादव एवं पूर्व सैनिकों द्वारा माँ ताप्ती के पूजन-अर्चन के साथ किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख शामिल हुए। वहीं विशेष अतिथियों में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, बीजेपी मंडल अध्यक्ष गणेश साहू तथा समाजसेवी उपेंद्र पाठक की उपस्थिति रही। अतिथियों ने अपने संबोधन में समाजसेवा, राष्ट्रसेवा और जनहित के कार्यों में जुटे लोगों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान सीबीआई ट्रस्ट द्वारा पूर्व सैनिकों, समाजसेवी डॉक्टरों, शिक्षकों एवं पत्रकारों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर सभी सम्मानितजनों ने इसे अपने कार्यों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। समारोह में बड़ी संख्या में सीबीआई ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे,कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।1
- भैंसदेही पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध विस्फोटक पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार भैंसदेही/मनीष राठौर ANCHOR - भैंसदेही पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर अवैध विस्फोटक पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चिचोलीढाना निवासी राजेंद्र ढढोरे के खेत के मकान में अवैध रखें 100 नग टूयूब टाईप विस्फोटक पदार्थ पुलिस ने बरामद किए। युवक के पास इन्हें रखने के दस्तावेज नहीं पाएं जाने पर थाना प्रभारी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि मुखबिर की सुचना पर चिचोलीढाना निवासी 35 वर्षीय युवक राजेन्द्र डढोरे के बगदरा रोड़ पर स्थित खेत में अवैध 100 नग टूयूब टाईप विस्फोटक पदार्थ सहित वायर बंडल बरामद किया गया। पुछताछ में युवक के पास विस्फोटक पदार्थ रखने के दस्तावेज नहीं पाएं जाने पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। बाइट।। राजश सातनकर थाना प्रभारी भैंसदेही1
- RSS का मैसेज-योगी पर सवाल उठाया तो बागी मानेंगे:हिंदुओं में एकता रखें, अनबन की खबरें कंट्रोल करें, RSS-BJP मीटिंग से संदेश मोदी के बाद योगी ? ... देखिए राजनीतिक बहस राजपथ न्यूज़ पर...https://www.facebook.com/share/v/1DUkPowqNp/1
- #गौ महा कुम्भ मेला -स्वामी जी को सुनें जरा#1
- छोटे पंडित एक प्रेम कहानी फिल्म की नर्मदापुरम में चल रही शूटिंग अंतरजातीय युवक से प्रेम प्रसंग पर आधारित फिल्म नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है, जिनमें मुख्य रूप से महारानी (सीजन 2 और 3, और अब सीजन 4 भी) शामिल है। इसके अलावा, टॉयलेट एक प्रेम कथा राजनीति, निर्मल पाठक की घर वापसी जैसी फिल्मों की भी शूटिंग यहां हुई है। पचमढ़ी में भी प्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह की शूटिंग हो चुकी हैं। हाल ही में नर्मदापुरम में फिल्म प्रोडक्शन बढ़ रहा है। नर्मदापुरम में फिल्म छोटे पंडित की शूटिंग की जा रही है। शूटिंग निमसाड़िया सहित नर्मदा किनारे की कई लोकेशन पर हो रही हैं । फिल्म बुंदेली, भोजपुरी, हिंदी में बनाई जा रही हैं। वीओ 01महादेव फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म बन रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर राजेश गुप्ता एवं फिल्म के डायरेक्टर अरविंद त्रिपाठी एवं फिल्म अभिनेत्री संजीता वेनर्जी ने और चुलबुली पांडे ने छोटे पंडित फिल्म कि कहानी को लेकर विशेष वार्ता की। फिल्म एक महिला डीएसपी की बायोपिक है। वीओ 02 यह कहानी एक युवा युवक-युवती की प्रेम कहानी की है जो जातिगत वर्ण व्यवस्था पर आधारित है। एक गांव में छोटे पंडित नाम का एक युवक रहता है। उसे दलित युवती से प्रेम था। दोनों के प्रेम प्रसंग का गांव वालों को पता लगता है, तो वह समाज में ऐसा चलन शुरू नहीं हो इसके लिए युवती को मारकर नर्मदा में फेंक देते हैं, लेकिन युवती जीवित रहती है, नेमावर मैं युवती एक संत को मिलती है। वह संत उसे सहारा देकर पालते हैं, पढ़ाते हैं। युवती पढ़ लिखकर डिप्टी कलेक्टर बनती है। लेकिन वह डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट ज्वाइन नहीं करती और कुछ दिन बाद वह आईपीएस बन जाती है। संयोग से उसकी पोस्टिंग उसी जिले में होती है जहां उसे मारा गया था। वीओ 03जब वह डीएसपी बनकर वहां पहुंचती है तो वर्षों पुराने उस मामले को ओपन कर जांच शुरू करती है। मुख्य रोल में अभिनेत्री संजीता वेनर्जी, जैकी भावसार हैं।अभिनेत्री संचीता बैनर्जी चुलबुली पांडे कई भोजपुरी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। वे इस फिल्म में मुख्य रोल में डीएसपी के रोल में दिखाई देंगी। उनके साथ जैकी भावसार लीड रोल में हैं। इस फिल्म के फिल्मांकन में 60 प्रतिशत स्थानीय प्रतिभाओं को फिल्म में स्थान दिया गया है।1
- Post by Shivnarayan Maskole1
- रविवार ताप्ती मेले में उमड़ी भारी भीड़, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद मुलताई। रविवार को ताप्ती मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं व नगरवासियों की भीड़ उमड़ी,भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया और सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मुरारी तिराहे से नाका नंबर एक तक मार्ग को वन-वे किया गया, जिससे वाहनों की आवाजाही में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। यातायात व्यवस्था पर स्वयं थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार मौके पर मौजूद रहकर निगरानी करते दिखाई दिए और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ताप्ती मेले में सुरक्षा की दृष्टि से आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। वहीं मेला परिसर में जगह-जगह पुलिस बल और एनआरएस के सदस्यों को तैनात किया गया, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। पुलिस की सतर्कता और बेहतर प्रबंधन के चलते ताप्ती मेला शांतिपूर्ण व सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो रहा है। मेले में उपस्थित लोगों ने भी पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की।1