Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sahodar Mandal
More news from Bihar and nearby areas
- 🗞️ प्रेस विज्ञप्ति माहुरी वैश्य मंडल की सामाजिक आमसभा एवं मकर संक्रांति महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न, मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण पर हुआ ऐतिहासिक निर्णय गया। माहुरी वैश्य मंडल, गया जी के तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित सामाजिक वार्षिक बैठक (आमसभा) एवं मकर संक्रांति महोत्सव आज दिनांक 11 जनवरी 2026 (रविवार) को माहुरी वैश्य मंडल, गोसाईबाग, गया जी के परिसर में हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं एवं परिवारजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। आमसभा में वर्ष 2025 के दौरान मंडल एवं समाज द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा आय-व्यय का संपूर्ण लेखा-जोखा समाज के समक्ष रखा गया, जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बैठक में समाज के सर्वांगीण विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर गंभीरता से चर्चा की गई। इसी क्रम में माहुरी वैश्य मंडल परिसर के अंतर्गत मंदिर निर्माण उसके कार्यों को गति देने पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। साथ ही कंडी नवादा स्थित माहुरी धर्मशाला के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। कार्यक्रम में समाज की एकता, संगठन की मजबूती, शिक्षा, सामाजिक उत्थान तथा भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। आमसभा के उपरांत मकर संक्रांति पर्व चूड़ा-दही के साथ आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर माहुरी वैश्य मंडल, माहुरी वैश्य मंडल नवयुवक समिति एवं माहुरी वैश्य मंडल महिला समिति के सभी कार्यकारिणी पदाधिकारी, सदस्यगण एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों ने मंडल अध्यक्ष श्री संजय कुमार संजीव के नेतृत्व में एक स्वर में समाज को एकजुट रहने, संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा मंदिर एवं धर्मशाला जैसे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का संकल्प दोहराया। समापन अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री संजय कुमार संजीव ने कहा कि यह आयोजन समाज की एकता, शक्ति और संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक है तथा आने वाले समय में माहुरी समाज को और अधिक संगठित, सशक्त एवं प्रगतिशील बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। अंत में माहुरी वैश्य मंडल, नवयुवक समिति एवं महिला समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इस सफल आयोजन के लिए समाज के सभी सहयोगकर्ताओं, अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा समाजहित में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों में सभी से तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की।1
- #जल #संरक्षण #संकट !!! #पेलावल उत्तरी स्थित गूही आहार जिसमें वर्षों पहले सालों भर पानी रहता था और #मछली_पालन भी होता था...आज इसकी दुर्दशा को देखकर रोना आता है। हमारे दोनों तालाबों को बचा लें... #गहरीकरण तथा #सुंदरीकरण ही एकमात्र उपाय है। Hemant Soren Yogendra Prasad Hafizul Hassan Office of Chief Minister, Jharkhand Manish Jaiswal Pradip Prasad प्रदीप प्रसाद समर्थक हजारीबाग DC Hazaribagh Pooja Kumari #SavePond #Pelawal #katkamsandi #hazaribagh #jharkhand1
- faiting for baby girl1
- ट्रेड लाइसेंस नहीं होने के कारण सील की गई तीन दुकानों को अब खोल दिया गया है।1
- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के दुहाई गाँव में एक चलती हुई कार में लगी भिषण आग1
- स्कॉलरशिप की मांग को लेकर झारखंड में #nsui छात्रों का बड़ा प्रदर्शन? #jharkhand#shorts #breakingnews1
- जेल ब्रेक करने वाला तीन बंदी महाराष्ट्र के सोलापुर जिला के करमाला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार, पहले से जेल ब्रेक किया बंदी देवा के अगुवाई में फरार हुए थे तीनों बंदी हजारीबाग पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से फरार तीन कैदियों को हजारीबाग पुलिस ने महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के करमाला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर हजारीबाग ले आया है. इसकी पुष्टि हजारीबाग एसपी अंजनी अंजान ने की है. 31 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे हजारीबाग पुलिस को यह पता चली थी कि 3 कैदियों ने जेल ब्रेक की घटना को अंजाम देते हुए रात के 1:30 बजे के आसपास फरार हो गए थे. लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से फरार तीन बंदी देव भुईयां ,राहुल रजवार और जितेंद्र रवानी को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसे न्यायिक हिरासत में लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा भेज दिया गया है. 31 दिसंबर 2025 को रात के 1:30 बजे के आसपास तीनों कैदी जेल ब्रेक की घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गए थे .तीनों धनबाद के रहने वाले थे. हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन नु बताया कि जेल का खिड़की का रोड काटकर बेडशीट के सहारे नीचे उतर कर जेल का आंतरिक दीवार को लांघ कर तीनों भागे थे. लोहे के हुक एवं चादर से बनी रस्सी और लकड़ी का डंडा के सहारे तीनों कैदी फरार हुए थे.तीनों कैदी में राहुल रजवार आजीवन कारावास अन्य 20 और 27 वर्ष का सजा काट रहा था.1
- झुमरी तिलैया नगर परिषद का बड़ा एक्शन, बिना ट्रेड लाइसेंस पर ताला1